Numerology Number 1 In Hindi

मूलांक  1 


हेल्लो दोस्तो स्वागत करता हूँ आप सभी का हमारे ब्लॉग पर दोस्तो पिछले ब्लॉग मे हमने जाना था की ‘Numerology’ ‘अंक ज्योतिष’ क्या होती है और 1 से लेकर 9 अंक तक जाना और उनके स्वभाव के बारे मे जाना प्रत्तेक मूलांक का अपने आप मे एक विशेष महत्व होता है एक दुसरे से प्रत्तेक मूलांक अलग होता है अगर आपको नही पता की मूलांक कैसे निकालते है तो आप हमारी इस पोस्ट को पढ़ सकते है| 

 
इसे भी पढे:- Numerology kya hai / Ank Jyotish kya hai

दोस्तो आज हम आपको Numerology मूलांक 1 कैसे होते है इसके बारेमे डिटेल्स मे बतायेंगे जिस्से आपको समझ मे आएगा की मूलांक 1 वाले लोग कैसे होते है और अगर आप मूलांक 1 है तो खुदको जान सकते है मूलांक 1 वालो का स्वभाव उनके लिए कोनसा कैरियर अच्छा रहेगा और उनके लिए लकी कलर और लकी नंबर कोनसे होते है ये सब आप जानेंगे तो इस ब्लॉग को पूरा जरुर पढते रहिये|

 

दोस्तो आपको अगर मूलांक निकालना नही आता है तो हम आपको बता देते है की इसे कैसे निकालना है मानलो किसी व्यक्ति की जन्मतारीख 19 जून 1996 है तो हमे उसका जन्म जिस दिन हुआ है उस तारीख को हमको जोडना पडता है तो 19 का जोड होता है 1+9= 1+0= 1 तो जबतक हमे कोई सिंगल डिजिट नही मिल जाता तब तक हमे उसको जोडना पडता है अगर किसी व्यक्ति का जन्म 1 तारीख को हुआ है तो उसे जोडने की कोई आवश्यकता नही होगी वो Mulank 1 का होगा तो इस तरह से आप मूलांक निकाल सकते है|




Numerology Number 1 In Hindi, numerology number 1, business name number 1
Numerology Number 1 In Hindi



Numerology Number 1 Personality/मूलांक 1 चारित्रिक विशेषता  


Mulank 1 ke सकारात्मक  गुण                                                        


मूलांक 1 पर सन (Sun) याने के सूर्य का प्रभाव होता है ये लोग तेजस्वी और प्रभावशाली होते है आत्मविश्वास से भरपूर होते है निडर और साहसी होते है इन लोगोमे बचपन से ही थोडा इगो होता है ये लोग बोलने मे उत्कृष्ट होते है अगर इन लोगो को कोई Ignore करता है तो ये लोग नाराज हो जाते है ये लोग अच्छी तरह से बात करते है कब कहा किस जगह कैसे बात करनी है ये इन लोगोको बखूबी आता है 

ये लोग तमोगुणी होते है लेखन और वाचन करना ये भी इन्हे पसंद होता है अपने काम के प्रति ईमानदार और मेहनती होते है ये लोग अगर किसी जगह जायेंगे तो लोग इनकी बातोको गौर से सुनते है इन लोगोका व्यक्तिमत्व आकर्षक होता है प्रभावशाली होता है इन लोगोमे अपनी परंपरा और संस्कृति के आदरभाव होता है ये लोग दृढ और निश्चयी होते है नंबर 1 वाले लोग स्वतंत्र विचारो वाले होते है किसी के अधीन रहना इन्हे पसंद नही होता है ये लोग किसीके सामने झुकते नही है|

          

Mulank 1 ke नकारात्‍मक  गुण

Mulank 1 वाले लोग बहोत अहंकारी हो जाते है हमेशा दूसरो के कामो मे दखल देना इनकी आदत बन जाती है ये लोग किसी भी चीज़ का दिखावा दिखाते है इनका स्वभाव क्रोधी और उग्र रहता है कभी कभी ये लोग किसी की मदत लिए बिना ही सारे काम करना चाहते है इस्से नुकसान इनका ही होता है ये लोग अपने इगो के कारन बहोत जिद्दी भी बन जाते है जादा इगो होनेकी वजह से इनका स्वभाव बॉस वाला होता है जिसके कारन इनकी किसीसे भी नही बनती है

इन्हे औरो के सामने झुकना रास नही आता है ये लोग अपने ही जिद पर अडे रहते है इनके ऐसे स्वभाव के कारन इनको जीवन मे संघर्ष करना पड जाता है इनसे लोगोको पहचान्नेमे अक्सर गलती हो जाती है जिसकी वजह से इनको उनसे धोका मिलने की संभावना होती है ये लोग चाहे गलत भी क्यो ना हो लेकिन वो अपने आपको हमेशा सही मानते है ये लोग जादा क्रोधी और अहंकारी होनेसे इनके शत्रु भी बन जाते है खुद पर जादा आत्मविश्वास होनेसे इनका नुकसान होता है 

 

Numerology Number 1 कैरिएर और स्वभाव

मूलांक 1 अपने आप मे एक अधभुत नंबर है ये लोग सूर्य के समान तेजस्वी और पराक्रमी होते है ये लोग बहोत प्रतिभाशाली होते है ये लोग तमोगुणी होनेसे हर काम को बखूबी कर सकते है इन लोगोका  लेखन वाचन आदि मे इनकी रूचि देखि जा सकती है इन लोगोमे स्वाभिमान कूट-कूट कर भरा होता है

नंबर 1 वाले लोग आत्मविश्वास से भरपूर और जीवन मे बैलेंस होते है सभी लोगो का आदर करते है ये लोग काफी Risktaker होते है और अपने घरके Responcebility बहोत जल्दी अपने ऊपर ले लेते है नंबर 1 कम Age मे बडे लोगो जैसे इनका Behavior होता है 

इन लोगोमे ये बात होती है की ये सबकी Help करते है किसी को भी मना नही करते है इनमे एक अच्छी Leadership क्वालिटी होती है कोई भी नया काम करना इनको पसंद होता है इनको जीवन मे बचपन से ही जहा जाते है इनको Respect मिल जाती है  

ये लोग अपनी Insult  बिलकुल भी बर्दाश्त नही करते है अगर कोई इन्हे Ignore या Avoid करता है तो ये लोग उदास और दुखी हो जाते है नंबर 1 वाले लोगो को पडदे के पीछे काम करना रास नही आता है इसलिए ये लोग हमेशा सामने आकर काम करते है|


मूलांक 1 करियर 

इन लोगोमे अच्छी Leadership क्वालिटी होती है तो ये पॉलिटिक्स मे जा सकते है ये लोग अच्छे Architecture और एक अच्छे Engineer भी बन सकते है इन लोगोको ऐसे कैरिएर भाते है जहा इनको Leadership करना पडे ये लोग अगर Business करे तो ये वह भी बहोत अच्छा करते है इनको सरकारी नौकरी के काफी योग होते है इसलिए इनको सरकारी नौकरी के लिए हमेशा प्रयास करना चाहिए

Numerology Number 1 lucky Color


Yellow,  White,  Blue,  Red,  Golden, 


Numerology Number 1 lucky Numbers 


1,  2,  3,  4,  6,  7 

Numerology Number 1 Characteristics


                                   
         Mukesh Ambani, Nita Ambani                        

दोस्तो आपने आज जाना की Numerology के नुसार मूलांक 1 वाले लोग कैसे होते है इन लोगोके स्वभाव और व्यक्तिमत्व इन सभी के बारेमे आपने जाना हमारे अगले पोस्ट मे हम आपको मूलांक 2 के लोगो के बारेमे बतायेंगे की वो लोग कैसे होते है अगर आपको ये पोस्ट पसंद आयी हो तो इस पोस्ट को आप अपने मित्रो और परिवार के लोगोको के साथ शेयर कर सकते हो ऐसेही बेहतरीन ब्लॉग पढने के लिए नोटिफिकेशन को Allow कर दीजिये मिलते है नए ब्लॉग के साथ जय हिंद जय भारत

पोस्ट को शेयर करे     

Leave a comment