Numerology Number 2 In Hindi

मूलांक 2 

हेल्लो दोस्तो स्वागत करता हूँ आपका एक नए ब्लॉग मे दोस्तो पिछले ब्लॉग मे हमने आपको मूलांक 1 के बारेमे डिटेल्स मे बताया था उसके नंबर और लकी कलर के बारेमे और उसके लिए कोनसा कैरियर अच्छा हो सकता है इसके बारेमे बताया था अगर आपको Numerology Number 1 के बारेमे डिटेल्स मे जानना है तो आप निचे दिये हुए पोस्ट को पढ सकते है|

इसे पढे :- Numerology Number 1 In Hindi 

आज हम बात करेंगे Mulank 2 के बारेमे कैसे होते है मूलांक 2 वाले लोग और जानेंगे की उनके लिए कोनसा कैरियर अच्छा रहता है और साथ ही उनके लिए लकी कलर और लकी नंबर कोनसे होते है इसके बारेमे बतायेंगे तो ब्लॉग को पूरा पढते रहिये



Numerology Number 2 In Hindi, numerology number 2, business name number 2
Numerology Number 2 In Hindi



Numerology मूलांक 2 कैसे होते है/ मूलांक 2 की चारित्रिक विशेषता  


Mulank 2 ke सकारात्मक  गुण

मूलांक 2‘चंद्रमा’ ‘Moon’ का होता है ये लोग बहोत नरम दिल वाले होते है ये लोग प्रेमळ, दयालु होते है स्वभाव से सीधे साधे होते है ये लोग चंद्रमा के प्रभाव के कारन मुडी स्वभाव के होते है ये लोग बहोत केयरिंग व्यक्ति होते है ये लोग कल्पनाशील होते है और इनका मन चंचल होता है आर्ट्स मे इन लोगोकी अच्छी रूचि होती है इन लोगोको लेखन करना वाचन करना और साथ ही ड्राइंग करना इन्हे अच्छा लगता है|

इन लोगोको सपने देखना भी अच्छा लगता है ये लोग स्वभाव से उदार और विनम्र होते है मूलांक 2 वाले लोग आदर्शवादी और समझदार होते है कला और मनोरंजन की तरफ इनका अच्छा रुझान होता है ये लोग भावनाशील और रोमांटिक होते है ये लोग हमेशा दूसरो के दुखो मे शामिल होने वाले होते है नृत्य और संगीत से इन्हे प्रेम होता है|


Mulank 2 ke नकारात्‍मक  गुण

मूलांक 2 का स्वमिग्रह चंद्रमा होनेसे इन लोगोका मन काफी चंचल होता है और ये लोग मुडी स्वभाव के बन जाते है जब इनका मन करता है तभी ये चीजो को करते है ये लोग किसीभी एक काम को जादा देर तक नही करते है मुडी होनेसे इनका मन हमेशा बदलता रहता है ये लोग दूसरो की बातो मे जल्दी आ जाते है कोई अगर इनको बोलो की ये बात ऐसी नही है तो ये उसीको मानने लगेंगे ये लोग बहोत भावनाशील होते है|

ये लोग अपनी ही दुनिया मे रहते है हमेशा सपनो मे रहने वाले ऐसे होते है नंबर 2 वाले लोग चंद्रमा मनका कारक होनेसे इन लोगोको मानसिक बिमारिया भी हो सकती है इन लोगो मे आत्मविश्वास की कमी देखि जा सकती है ये लोग छोटी से छोटी बातो को दिलपे लगा लेते है ये लोग बहोत सवेदनशील होते है इन लोगो मे उतावलापन भी अधिक होता है ये लोग थोडेसे शकी किसम के होते है ये छोटी से छोटी बातोको भी बहोत जादा सोचते रहते है चन्द्रमा के प्रभाव के कारन इनके विचार भी हमेशा बदलते रहते है|


मूलांक  2 के कार्यक्षेत्र  और  स्वभाव 


मूलांक 2 के लोगो पर चन्द्रमा का प्रभाव होने के कारन ये लोग कला संगीत प्रेमी होते है अभिनय करना इन्हे अच्छा लगता है इसलिए अगर ये लोग मनोरंजन के क्षेत्र मे फिल्म, टीवी सीरियल तो ये एक अच्छे एक्टर बन सकते है ये लोग अगर अपने इच्छा अनुरूप काम करे तो ये लोग एक ऐसे मुकाम पर चले जाते है जिसकी कल्पना भी कोई कर नही सकता है|

ये लोग अच्छे चित्रकार भी बन सकते है इसके साथ साथ ये एक अच्छे कवी भी बन सकते है और अच्छे शायर बन सकते है ये लोग लेखक भी बन सकते है ऐसी फिल्ड मे अगर ये लोग जायेंगे तो इन लोगो को काफी फायदा भी मिलता है ये लोग अध्यापक भी बन सकते है|

मूलांक 2 वाले लोगो का मन चंचल होनेसे ये लोग कार्य को पूरा करने मे असमर्थ रहते है ये लोग जादा मुडी होते है इसलिए ये लोग कभी अच्छे या बुरे लगते है इन लोगो मे अपनी ही बात को मनवाने की जिद रहती है मूलांक 2 वाले लोग जादा ही भावनाशील होनेकी वजह से छोटी छोटी चीजो को भी अपने दिल पे ले लेते है ये दूसरो की बातो मे जल्दी आ जाते है ये लोग एक ही काम को निरंतर करने मे या उसे पूरा करने मे असमर्थ रहते है|

मूलांक 2 वाले लोग Supportive रोल अदा करते है मूलांक 2 वाले लोग दिखने मे सुंदर होते है इनके बोलने मे एक अपनापन होता है ये लोग किसी को भी जल्दी ही अपना बना लेते है बोलने मे मीठे होते है इनकी आँखो मे हमेशा एक चमक देखि जा सकती है ये अति उत्साही होते है इधर उधर जानेके लिए| 

ये लोग निष्पाप, निस्वार्थी और प्रेमळ होनेसे कभी कभी लोग इनका फायदा भी उठा लेते है लेकिन ये लोग बुद्धिमान भी होते है दूसरो के मन की बात को जल्दी पहचान लेते है मूलांक 2 वाले लोगो को हमेशा अपने अंतर्मन की बात को सुनना चाहिए अगर आप अपने अंतर्मन की बातो को समझके कोई भी डिसीजन लेते हो तो वो आपके लिए अच्छा रहेगा|

ये लोग अगर किसी Creative फिल्ड मे जाते है तो ये उनके लिए काफी फायदेमंद साबित होता है ये लोग कभी कभी जादा Depressed भी हो जाते है उनको ये सभी चीजो से बचना चाहिए इन लोगोको जल्दी ही किसी के साथ जल्दी ही इनको लगाव हो जाता है जिस्से इनको समस्या हो सकती है कभी कभी ये लोग काफी नकारात्मक सोचते है किसी भी बात को लेकर कभी कभी परेशान होनेके वजह से डिप्रेशन की भी प्रॉब्लम आ सकती है इसलिए इन चीजो से इनको बचने की आवश्यकता रहती है|

 


मूलांक  2 के  शुभ रंग 

White,  Blue, Orange, Green 

मूलांक  2 के  मित्र  अंक 

1, 2 , 4, 6, 7 

Numerology Number 2 Characteristics


Amitabh BachchanShahrukh Khan 



दोस्तो आपने आज मूलांक वाले लोगो के बारेमे जाना आप Numerology को समझके अपने आजू बाजू और अपने दोस्तो और फॅमिली और आपके करीबी लोग जो भी है उनके बारेमे जान सकते है की वो कैसे होते है Numerology एक बेहद ही रोचक शास्त्र है इसका उपयोग करके अपने जीवन को थोडा सुधार सकते है अगले पोस्ट मे हम जानेंगे की कैसे होते है मूलांक 3 वाले लोग उनका स्वभाव कैरियर और उनके लिए लकी कलर और लकी नंबर क्या होते है अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे अपने मित्रो के साथ जरुर शेयर करे हम आपको मिलेंगे एक नए ब्लॉग मे तब तक के लिए चलता हूँ जय हिंद जय भारत.   

पोस्ट को शेयर करे        

2 thoughts on “Numerology Number 2 In Hindi”

Leave a comment