Numerology Number 3 In Hindi

मूलांक 3                                                                                                   

हेल्लो दोस्तो स्वागत करता हूँ आपका एक नए ब्लॉग मे दोस्तो पिछले ब्लॉग मे हमने आपको मूलांक 2 के बारेमे डिटेल्स मे बताया था उनके लिए क्या-क्या चीजे लकी होती है और नंबर और कैरियर के बारेमे बताया था आज हम बात करेंगे मूलांक 3 के बारेमे मूलांक 3 वाले व्यक्ति का स्वभाव, कैरियर, लकी नंबर और लकी कलर इन सभी चीजो के बारेमे बात करेंगे अगर आप मूलांक 2 के बारेमे डिटेल्स मे जानना चाहते है तो निचे दिये हुए article को पढ सकते है|

इसे पढे :- Numerology Number 2 In Hindi

मूलांक 3 वाले लोग कैसे होते है उनके लिए कोनसा कैरियर अच्छा रहेगा लकी कलर और लकी नंबर इन सबके बारेमे बतायेंगे तो बने रहिये इस ब्लॉग के साथ और ब्लॉग को पूरा जरुर पढते रहिये|

Numerology For Number 3, numerology number 3, numerology number 3 personality
Numerology For Number 3



 मूलांक 3 चारित्रिक विशेषता / Numerology Number 3 Personality

Mulank 3 ke सकारात्मक  गुण


मूलांक 3 का स्वामी ग्रह गुरु (Jupiter) होता है गुरु ग्रह सभी ग्रहो मे सबसे बड़ा और महान ग्रह कहा जाता है मूलांक 3 वाले लोग भाग्यवान होते है ये लोग बहोत महत्वकांशी होते है इन लोगोके अंदर नेतृत्व करने की शमता होती है ये लोग ईमानदार होते है और स्वभाव से साधे होते है अगर ये कोई बुरा काम कर भी लेते है तो इन्हे बादमे उसका पछतावा होता है|

इन लोगो को दूसरो को ऑर्डर देना या उनसे काम करवाना अच्छा लगता है ये लोग ध्यानी होते है ये लोग जादा पढे लिखे ना भी हो लेकिन हर क्षेत्र की जानकारी रखते है इन लोगो के पास पैसेकी कमी नही होती है अगर कभी पैसेकी दिक्कत आ भी जाये तो वो किसी ना किसी के माध्यम से पूरी हो जाती है मूलांक 3 वाले लोग बहोत मेहनती स्वभाव के होते है और धार्मिक स्वभाव के होते है ये लोग जीवन मे कभी भी निराश नही होते है हमेशा आशावादी होते है|

ये लोग सत्यवादी होते है मूलांक 3 वाले लोग अनुशासनप्रिय होते है इन्हे अनुशासन मे रहना पसंद होता है ये जीवन मे सदा अच्छा कार्य करते है नंबर 3 वाले लोग स्वाभिमानी होते है उन्हे किसीका एहसान लेना पसंद नही होता है ये लोग साहसी और स्पष्टवादी होते है जो भी बोलते है एकदम स्पष्ट बोलते है इस नंबर के लोग अध्ययनशील होते है ये लोग आत्मविश्वास से भरपूर होते है ये लोग कभी भी भेदभाव नही करते है हमेशा किसी भी चीज मे समानता रखते है ये लोग एक बार किसी भी कार्य को ठान लेते है तो उसे पूरा करके ही रहते है|


मूलांक 3 के नकारात्मक गुण


मूलांक 3 वाले लोग कभी कभी बहोत अभिमानी हो जाते है धन,पैसा कमाने के लिए कभी-कभी ये लोग अनैतिक कार्य भी कर लेते है इन्हे दूसरो को आर्डर देके काम करवाना अच्छा लगता है 3 नंबर वाले लोगो को मित्रो से हानि होनेकी संभावना बनी रहती है इन लोगो को मित्रो से विश्वासघात होने की संभावना भी बनी रहती है|

इन लोगोका स्वभाव ऐसा बन जाता है की ये ये झूट बोलने मे माहिर होते है इन लोगो मे अति शहानपन की भी भावना रहती है ये लोग अपने आपको बहोत हुशार समझते है झूट बोलना इन लोगोकी आदत बन जाती है|

कभी कभी ये लोग जादा आलसी भी हो जाते है और कभी-कभी जादा महत्वकांशी हो जाते है जिस्से इन्हे हानि होनेकी संभावना रहती है इन्हे किसीसे उधार मांगना भी पसंद नही होता है क्यो की ये लोग किसी का एहसान भी नही लेना चाहते है ये लोग जादातर जीवन मे गलत निर्णय ले लेते है ये किसी भी छोटी से छोटी चीजो को भी जादा सोचते रहते है 


 

मूलांक 3 कैरियर और स्वभाव 

मूलांक 3 वाले लोग बहोत लकी होते है जीवन मे लक इन लोगोको काफी सपोर्ट करता है इन लोगो के पास ध्यान बहोत होता है किसी भी चीजो के बारेमे इनको Knowledge बहोत होती है इसलिए लोग इनके पास सलाह लेने के लिए जाते है ये लोग अगर अध्यापक या शिक्षक बन जाते है तो ये क्षेत्र इन्हे भाता है गुरु ग्रह ध्यान देता है तो ऐसे क्षेत्र इन्हे जचते है इसके अलावा ये लोग अच्छे Astrologer बन सकते है इन्हे अध्ययन करना अच्छा लगता है और गुढ चीजो मे इनकी अच्छी रूचि रहती है|

ये चीजो को अच्छेसे परख सकते है इन लोगोको जिंदगीमे कभी भी धन की कमी नही आती है इन लोगोको रचनात्मक चीजे भी भाती है ये लोग मनोरंजन के क्षेत्र मे भी अच्छा कर सकते है ये लोग समाजसेवा और प्रवचन देना ऐसे कार्यो मे भी तत्पर रहते है और राजनीती के क्षेत्र मे भी अच्छा कर सकते है मूलांक 3 वाले लोग लोग निरंतर कोई भी कार्य करने की क्षमता रखते है|

जिंदगीमे इन लोगो को हर क्षेत्र मे बहोत मेहनत करनी पडती है Education मे भी ये बहोत शिक्षा संपादन करते है ये लोग कभी कभी जादा अहंकारी हो जाते है और किसी के सामने इनको झुकना कभी भी पसंद नही होता है ये लोग स्वभाव से सरल होते है स्मार्ट और चतुर होते है नंबर 3 वाले लोग मेडिकल के क्षेत्र मे अच्छा कर सकते है|

ये लोग कभी भी किसी विवादो मे नही पडते है हमेशा दूर रहते है ये लोग किसी संस्था या धार्मिक कार्य से जुडे रहे तो इनके लिए अच्छा रहता है ये लोग अगर शिक्षा मे अग्रेसर हो जाये तो जीवन मे अच्छे पद पर जाते है जादा सोचने की वजह से इन्हे नुकसान हो सकता है जिस्से इन्हे बचना चाहिए ये लोग अपने जिंदगीमे कोई गुरु पकडे या अगर किसी गुरु या मंदिर मे सेवा करे तो इनको जिंदगीमे अपार सफलता मिलती है|


मूलांक  3 के शुभ  रंग 


Yellow, Orange, Red, Blue, Pink 

मूलांक  3 के शुभ अंक 

1, 3, 6, 9



Numerology Number 3 Characteristics




दोस्तो आज आपने मूलांक 3 वाले लोगो के बारेमे जाना Numerology को समझके आप अपने आजू बाजू और अपने दोस्तो और फॅमिली आपके करीबी लोगो के बारेमे जान सकते है Numerology एक बेहद ही रोचक शास्त्र है इसका उपयोग करके आप अपने जीवन को सुधार सकते है अगले पोस्ट मे हम जानेंगे की कैसे होते है मूलांक 4 वाले लोग उनका स्वभाव, करियर और उनके लकी कलर और लकी नंबर इन सभी के बारेमे आपको डिटेल्स मे बतायेंगे अगर आपको ये ब्लॉग पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे अपने मित्रो के साथ जरुर शेयर करे हम आपको मिलेंगे एक नए ब्लॉग मे जय हिंद जय भारत| 
पोस्ट को शेयर करे    












Leave a comment