Numerology Number 4 Personality Numerology Number 4 In Hindi

मूलांक 4 

हेल्लो दोस्तो स्वागत करता हूँ आपका एक नये ब्लॉग मे दोस्तो पिछले ब्लॉग मे हमने आपको मूलांक 3 के बारेमे डिटेल्स मे बताया था उनके लिए कोनसा कैरियर अच्छा हो सकता है उनके लिए कोनसे कलर लकी होते है और कोनसे नंबर लकी होते है ये सब आप को डिटेल्स मे बताया हुआ है आज हम बात करेंगे मूलांक 4 के बारेमे मूलांक 4 के लोग कैसे होते है अगर आपको मूलांक 3 के बारेमे डिटेल्स मे जानना है तो आप निचे दिये हुए article को पढ सकते है|

इसे पढे :- Numerology For Number 3/Numerology Of Number 3

दोस्तो आज हम बात करेंगे मूलांक 4 के बारेमे कैसे होते है मूलांक 4 के लोग और जानेंगे की उनके लिए कोनसा कैरियर अच्छा रहता है और साथ ही साथ उनके लकी नंबर और लकी कलर के बारेमे जानेंगे तो ब्लॉग को पूरा पढते रहिये

Numerology Number 4 Personality, numerology number 4, numerology number 4 business name
Numerology Number 4 Personality 


Numerology Number 4 Numerology Number 4 Personality


Mulank 4 ke सकारात्मक  गुण      
                                                     

मूलांक 4 पर राहू (Yurenus) और सूर्य इन दोनो ग्रहो का प्रभाव रहता है इसलिए ये लोग थोडे अहंकारी होते है ये लोग बहोत साहसी स्वभाव के होते है कठिन परिस्थिति मे भी ये अपना साहस बनाके रखते है एक योद्धा की तरह हमेशा लढते रहते है ये लोग किसी भी बातो को हमेशा अपने दिमाग से सोचते है ये लोग चतुर स्वभाव के होते है|

मूलांक 4 के व्यक्ति संघर्षशील होते है कठिन से कठिन परिस्थिति मे भी ये लोग घबराते नही है ये लोग स्वतंत्र विचारो वाले होते है किसी भी काम को अपने दिमाग से सब कुछ सही कर लेते है ये लोग बहोत Practicle होते है इन लोगो को कल्पना मे रहना पसंद नही होता है किसी भी चीजो मे मे ये लोग डिसीजन अपने दिल से नही बल्कि दिमाग से लेते है|

नंबर 4 वालो को टेधी मेढी बात करना पसंद नही होता है उनको हमेशा सीधी बात करना पसंद होता है ये लोग समाज के रूधि और परंपरा उतना तवज्जु नही देते है ये लोग समय के पाबंध होते है इनमे ये खास बात होती है की ये लोग किसी भी काम को बहोत जल्दी-जल्दी करते है कोई भी काम हो उसको तेजीसे निपटा लेते है मूलांक 4 वाले लोगो की सोच अनोखी होती है मतलब इनके सोच मे एक नयापन होता है ये लोग समाज मे नए नियमो को लेके आते है ये लोग अच्छे समाज सुधारक होते है|

 

Mulank 4 ke नकारात्‍मक  गुण

मूलांक 4 के लोगोका स्वभाव थोडा नॉटी होता है दूसरो की टांगखिचाइ करना मस्ती करना इन्हे अच्छा लगता है ये लोग समाज के रूधि परंपरा को नही मानने वाले होते है इसलिए इनके बारेमे लोग गलत विचार रख लेते है लोगोको इनके बारेमे गलतफ़हमी हो जाती है ये लोग हर बातो मे अपनी मनमानी करते है|

मूलांक 4 वाले लोग बहोत अडियल स्वभाव के होते है ये लोग बहोत घमंडी स्वभाव के भी होते है नंबर 4 को अपने जीवन मे संघर्ष करना पडता है इनको जीवन मे कोई ना कोई परेशानी आती रहती है इनका स्वभाव झगडालू किसम का होता है|

मूलांक 4 वाले लोग समाज के विरुद्ध चलते है इसलिए लोग इनके दुश्मन बन जाते है इनका स्वभाव गंभीर और सोचने का तरीका अलग होनेके वजह से लोग इनसे उतना जुडते नही है गुस्से मे आकर ये लोग गलत काम कर लेते है मूलांक 4 वाले लोगो से अगर कोई बुरा काम करा ले तो ये बुरे से बुरे काम को सफाई से करते है अगर इनकी किसीके साथ बहस हो जाये या झगडा हो जाये तो ये सामनेवाले व्यक्ति को तबतक नही छोड़ते है जबतक वो अपना बदला ना ले लेते है|

 



Numerology Number 4 Career


मूलांक 4 वाले लोग अपने दिमाग से सोचने वाले होते है इसलिए ये लोग दिमाग से तेज होते है ये लोग ये लोग बहोत छोटी छोटी चीजो मे अपना दिमाग लगाते है इनका हर बात को सोचने का एक अलग तरीका होता है इनके अलग से स्वभाव के कारन इनके घरवाले और बाहरवाले लोग इनके दुश्मन बन जाते है|

नंबर 4 वाले लोग समाज मे गरीब लोगो की मदत करते है इनका किसी के भी साथ वाद-विवाद होनेकी संभावना होती रहती है इन लोगो के जीवन मे कभी बहोत अच्छा होता है तो कभी बहोत बुरा होता है क्यों की राहू एकदम से अचानक लाभ देता है या हानि पहुचाता है इसलिए इनके जिंदगीमे हमेशा उथल पुथल होती ही रहती है|

ये लोग चाहे किसी भी परिस्थिति मे हो लेकिन वह अपना साहस बनके रखते है ये लोग बहोत साहसी स्वभाव के होते है इन लोगो की सोच एकदम आधुनिक होती है ये लोग समाज मे नयी परंपरा लानेका या नए निति नियम लानेका प्रयास करते है इन्हे अक्सर धर्म का प्रचार करते हुए भी देखा गया है|

इन लोगो को समाज के भौतिक सुखो को पाने की बडी लालसा होती है कभी कभी ये लोग इंसान से जादा महत्व पैसो को देते है इन लोगो को गुढ रहस्य को जानने की उत्सुकता रहती है ये लोग आसानीसे बेवकूफ नही बनते है|

ऐसे लोग बहोत मेहनती और बोलने मे मुफट होते है और किसी भी चीजो मे कमी निकालना इन्हे अच्छा लगता है अगर कोई छोटी से छोटी भी गलती करे तो ये तुरंत उसको पकड लेते है किसी भी काम को बहोत जिद के साथ करते है किसी भी तरह का इन्हे बंधन अच्छा नही लगता है ये लोग खुले विचारो वाले होते है        

 

मूलांक 4 का करियर अगर बात करे तो ये इलेक्ट्रोनिक्स, Engineering के क्षेत्र मे आगे बढ़ते है ये सब चीजे इनको भाती है कंप्यूटर के क्षेत्र मे भी जा सकते है इसके अलावा Architecture,  एक अच्छे समाज सुधारक भी हो सकते है और इसके अलावा मेडिकल मे Doctor का पेशा या scientist भी बन सकते है और राजनीती के क्षेत्र मे भी जा सकते है 


Numerology Number 4 Lucky Colour


Orange, Brown, Blue 



Numerology Number 4 Lucky Numbers


1, 2, 6, 7


Numerology  Number 4 Characteristics

                       Sridevi  , Preity Zinta


दोस्तो आज आपने मूलांक 4 वाले लोगो के बारेमे जाना आप Numerology अंक शास्त्र को समझके अपने आजू बाजू और अपने दोस्तो और घरवाले लोगो को इसके माध्यम से अच्छेसे समझ सकते है Numerology एक बेहद ही रोचक शास्त्र है इसका उपयोग करके आप अपने जीवन को सुधार सकते है अगले पोस्ट मे हम जानेंगे की मूलांक 5 वाले लोग कैसे होते है उनका स्वभाव, कैरियर और उनके लिए लकी कलर और लकी नंबर के बारेमे अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस ब्लॉग को शेयर जरुर कीजियेगा हम मिलते है आपको एक नए ब्लॉग मे जय हिंद जय भारत

पोस्ट को शेयर करे 





Leave a comment