मूलांक 9
इसे पढे :- Numerology Number 8 In Hindi
दोस्तो अगर आप को मूलांक निकालना नही आता है तो हम आप को बता देते है मानलो किसी व्यक्ति का जन्म 27 मई 1991 को हुआ है तो उसमे हमे 27 को जोडना पडता है 2+7= 9 मतलब उसका मूलांक 9 हो गया जब तक हमे कोई सिंगल डिजिट नंबर नही मिल जाता उसको जोडना पडता है अगर किसी व्यक्ति का जन्म 9 तारीख को हुआ है तो उसे जोडने की कोई आवश्यकता नही होगी वो Mulank 9 का हो गया|
मूलांक 9 का स्वमिग्रह मंगल (Mars) होता है मंगल एक उष्म ग्रह है जिसके कारन इनका स्वभाव तापट होता है ये लोग साहसी और निडर होते है इन लोगो मे बहोत डेरिंग होता है ये लोग कभी किसी से डरते नही है कोई भी काम निडरता से करते है|
नंबर 9 वाले लोगो मे बहोत जादा उर्जा होती है ये लोग बहोत उत्साही स्वभाव के होते है ये लोग समाज से बहोत प्यार करते है अपने समाज के लिए इन्हे विशेष प्रेम होता है ये लोग अनुशासन प्रिय होते है|
अंक 9 वाले लोग दृढ निश्चयी होते है एक बार जो सोच लिया वो हमेशा के सोच लिया ये लोग अगर 4 लोगो मे बैठे रहते है तो ये जहा भी जाते है हसी मजाक करते रहते है ये लोग कभी एक जगह पर बैठ नही सकते है ये लोग चुलबुले स्वभाव के होते है|
मूलांक 9वाले लोगो को जोखिम भरे काम को करना पसंद होता है ऐसे जातक को किसी के दबाव मे रहना पसंद नही होता है इन लोगो को किसी के अधीन होकर काम करना पसंद नही होता है चार लोगो मे इनका अच्छा रुदबा रहता है इन लोगो को अपना मन सन्मान अधिक प्रिय होता है इन लोगो मे नेतृत्व करने कि क्षमता होती है मूलांक 9 वाले लोग हर चुनौती से लडना जानते है
Mulank 9 ke नकारात्मक गुण
मूलांक 9 वाले जातक को गुस्सा बहोत जल्दी आता है और वो Short Tempered होते है ये लोग दुसरे लोगो को Dominate करते है इनके गुस्सैल स्वभाव के कारन कई लोगो से इनकी दुश्मनी हो जाती है Mulank 9 वाले लोगो के किसी ना किसी के साथ झगडे होते ही रहते है|
अंक 9 वाले लोग दूसरो पर अधिकार जताना जानते है ये लोग हमेशा ऐसे जोखिम भरे काम करते है जिससे इन्हे हानि होनेकी संभावना बनी रहती है ये लोग बहोत अहंकारी होते है कमजोर लोगो पर पर अपना दबाव बनाने की कोशिश करते है|
अंक 9 वाले लोग बहोत शैतान होते है किसी की खिल्ली उड़ना इन्हे अच्छा लगता है ये लोग हमेशा जो काम करते है या कोई काम करना होता है तो वो हमेशा Confused होते है मूलांक 9 वाले लोग किसी भी काम को बड़े जल्दबाजी से करते है चाहे वो कोई भी काम हो वो उसे जल्दी निपटाना चाहते है|
ये लोग उग्र स्वभाव के होने के कारन झगडालू स्वभाव के होते है इन लोगो का मन चंचल होता है विपरीत लिंग के प्रति इनके मन मे जादा झुकाव रहता है इन लोगो मे बहोत जादा उतावला पन भी होता है|
मूलांक 9 चारित्रिक विशेषता
मूलांक 9 वाले लोग क्रोधी स्वभाव के होते है इन लोगो को गुस्सा बहोत जल्दी आता है ये लोग किसी भी काम मे जल्दबाजी करते है ये लोग गति से जादा प्रभावित होते है इसलिए ये देखा गया है की इन लोगो के दुर्घटना होनेके योग बने होते है या कही छोटी मोती जखम इन्हे होती ही रहती है|
इनके क्रोधी स्वभाव के कारन इनके आये दिन किसी ना किसी के साथ पंगे होते रहते है कई बार इनको कोर्ट कचेरी के चक्कर काटने पड़ जाते है इन लोगो को अपने देश के प्रति खासा प्रेम होता है मूलांक 9 वाले लोगो को अगर जितना है तो इनको सिर्फ प्यार से जीता जा सकता है|
इन लोग जादा जोशीले होनेकी वजह से एक जगह टिककर नही बैठ सकते है इन लोगो को अपनी उर्जा को अच्छी जगह लगाने की कोशिश करना चाहिए ऐसा देखा गया है की ये लोग बहोत ताकतवर होते है ये लोग असंभव को संभव करने का माद्दा रखते है
इन लोगो को अपने गुस्से को शांत रखने की आवश्यकता होती है किसी भी काम मे जल्दबाजी से बचना चाहिए और संयम बनाकर रखना चाहिए ये लोग बहोत Energetic होनेसे इनको अपनी Energy कही अच्छी जगा लगानी चाहिए ये लोग अक्सर Speed का आकर्षण होता है तो ऐसे स्थिति मे इनको अपना वाहन संभालके चलाना चाहिए
Numerology Number 9 करियर
मूलांक 9 वाले लोग आर्मी मे जा सकते है या फिर ये पुलिस मे जा सकते है इसके अलावा ये लोग कंप्यूटर से जुडे हुए काम भी कर सकते है ये लोग मेडिकल के क्षेत्र मे अच्छा कर सकते है इसलिए इनको मेडिकल के क्षेत्र मे प्रयास जरुर करना चाहिए यहाँ पर ये अच्छा कर सकते है अंक 9 वाले व्यक्ति Engineering के क्षेत्र मे अच्छा कर सकते है इसलिए इनका जिस मे इंटरेस हो उन्हे उसमे करियर बनाना चाहिए|
Numerology Number 9 Lucky Colour
Red, Blue, Yellow
Numerology Number 9 Lucky Numbers
दोस्तो आज आपने मूलांक 9 वाले लोगो के बारेमे जाना Numerology को समझके आप अपने आजू बाजू और अपने दोस्तो और फॅमिली आपके करीबी लोगो के बारेमे जान सकते है अंक शास्त्र एक बेहद ही रोचक शास्त्र है इसका उपयोग करके आप अपने जीवन को सुधार सकते है|
अगर आपको ये ब्लॉग पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे अपने मित्रो के साथ जरुर शेयर करे हम आपको मिलेंगे एक नए ब्लॉग मे जय हिंद जय भारत|
पोस्ट को शेयर करे