मूलांक 6
हेल्लो दोस्तो स्वागत करता हूँ आपका एक नए ब्लॉग मे दोस्तो पिछले ब्लॉग मे हमने आप को मूलांक 5के बारेमे बताया था उनके लिए कोनसा करियर अच्छा हो सकता है और उनके शुभ रंग और शुभ अंक इन सबके बारेमे बताया था आज हम बात करेंगे Mulank 6 के बारेमे मूलांक 6 का करियर शुभ रंग और शुभ अंक कोनसे होते है अगर आपको Numerology Number 5 के बारेमे डिटेल्स मे जानना है तो आप निचे दिये हुए Article को पढ सकते है
इसे पढे :- Numerology Number 5 In Hindi
दोस्तो अगर आपको मूलांक निकालना नही आता है तो हम आपको बता देते है मानलो किसी व्यक्ति की जन्मतारीख 24 जून 1994 है तो हमे 24 को जोडना पडेगा मतलब 2+4= 6 होते है एसेमे वो व्यक्ति मूलांक 6 का हो गया बस हमे ये ध्यान रखना होता है की जबतक हमे कोई सिंगल डिजिट ना मिल जाये तबतक हमे उसे जोडना पडता है तो इस तरह से आप मूलांक निकाल सकते है|
दोस्तो हमारे हाथ मे नही होता है की हम किस डेट को पैदा होंगे लेकिन जिस भी तारीख को हम पैदा हो गए उस मूलांक का हमपर हमेशा प्रभाव रहता है प्रत्तेक मूलांक सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव होता है और हमारे हाथ मे होता है की हमे सकारात्मक गुण लेने है या नकारात्मक गुण लेने है इसलिए हम अंक शास्त्र के माध्यम से उसे समझके जादा से जादा सकारात्मक प्रभाव को अपना सकते है और अपने जिवन को सरल और अच्छा बना सकते है तो आइये जानते है मूलांक 6 के सकारात्मक और नकारात्मक गुणो के बारेमे
Mulank 6 ke सकारात्मक गुण
मूलांक 6 शुक्र (Vinus) का होता है शुक्र ग्रह को सुंदरता, खूबसूरती,सौंदर्य से जोडा जाता है इन लोगो को सुंदरता काफी भाती है ये लोग भी दिखने मे सुंदर और आकर्षक होते है इनका व्यक्तिमत्व आकर्षक होता है मूलांक 6 वाले लोग इतने आकर्षक होते है की कोई भी इन्हे देख कर सम्मोहित हो सकता है नंबर 6 वाले लोग कलाप्रेमी होते है इन लोगो की रूचि संगीत, चित्रकला, नृत्य इन सभी चीजो मे होता है ये लोग संगीत प्रेमी होते है इन लोगो को संगीत सुनना अच्छा लगता है नंबर 6 वाले लोगो का बोलना भी आकर्षक होता है मूलांक 6 वाले लोगो को अपने आस पास का माहोल हमेशा खुश रखना पसंद होता है इन्हे अभिनय, नृत्य मे विशेष रूचि होती है इन लोगो को गंदगी बिलकुल पसंद नही होती है इन्हे अपने आसपास का माहोल बिलकुल साफ सुथरा चाहिए होता है और ये लोग भी अपने आसपास का माहोल साफ सुथरा रखते है ऐसे लोगो का स्वभाव विनोदी होता है ये लोग किसी भी बात मे तर्क अच्छा लगाते है नंबर 6 वाले लोग सौम्य होते है अगर इनका शुक्र अच्छा रहता है तो ये अपने उम्र से हमेशा जवान ही दिखते है ये लोग स्वभाव से मिलनसार होते है ये हमेशा दूसरो की मदत करते है ऐसे लोग बोलने मे माहिर होते है|
मूलांक 6 के लोग किसी भी नशे के जल्दी शिकार हो सकते है इन्हे किसी भी नशे की आदत जल्दी लग सकती है इन लोगो मे जल्दी अहम आ जाता है ये लोग कभी कभी जल्दी क्रोधित हो जाते है तो इससे इन्हे थोडा परेशानी उठाना पड सकता है इन लोगो का नेचर इतना आकर्षक नही होता है इन लोगो मे बहोत जादा उतावलापन नही होता है ये लोग अपने हर बात पर अड जाते है मूलांक 6 वाले लोगो पर शुक्र का प्रभाव होनेसे उनको आराम करना पसंद होता है तो वो कामचोर भी हो सकते है शुक्र का प्रभाव होनेसे ये विपरीत लिंग के प्रति जल्दी आकर्षित हो जाते है और प्यार मे पडकर कई बार इनका नुकसान भी हो जाता है ये लोग विलासिनता के आदि होनेसे शारीरिक परिश्रम करने से बचते है ये लोग चंचल स्वभाव के होते है ये जल्दी ही किसी पर भी विश्वास कर लेते है जिसका खामियाजा इन्हे भुगतना पडता है|
मूलांक 6 करियर की बात करे तो ये लोग मीडिया मे अच्छा कर सकते है मनोरंजन के क्षेत्र मे अच्छा कर सकते है ये लोग अच्छे Actor और Dancer बन सकते है इसके अलावा Luxury बिसिनेस कर सकते है नंबर 6 वाले लोगो को होटल के बिसिनेस मे भी अच्छा फायदा मिलता है इसमे इनको लाभ मिलता है संगीत के क्षेत्र मे भी अच्छी सफलता मिलती है अगर ये लोग हीरो का व्यापार करे तो इनको वहासे भी अच्छे लाभ और सफलता मिलने के योग होते है ये लोग Tours & Travels बिसिनेस कर सकते है इसके अलावा Transport का बिसिनेस कर सकते है और अगर ये होटल्स मे Sweet का बिसिनेस करे तो ये कारोबार भी इन्हे लाभ देता है और समाजिक कार्य जैसे काम कर सकते है|
मूलांक 6 का भविष्य
मूलांक 6 वाले लोगो पर शुक्र का प्रभाव होता है शुक्र सुख शांति समृद्धि का प्रतिक होता है इसलिए इनके जिवन मे इन्हे ये सब मिलता है ये लोग जल्दी ही किसी के प्यार मे पड़ जाते है और कभी कबार इनका नुकसान भी हो जाता है अगर नंबर 6 का कोई लड़का है तो महिला उसकी जादा मित्र होती है अगर कोई लडकी हो तो पुरुष उसके जादा मित्र होते है ऐसे लोगो के घर मे आपको बहोत वाहन मिल जायेंगे क्यो की इनको वाहन सुख पसंद होता है और इन्हे मिल जाता है इनके पास भौतिक चीजो की कोई कमी नही होती है ये लोग जिंदगीमे सारी खुशिया एक जिंदगीमे जीना चाहते है इसलिए ये अपने जिंदगीमे बहोत ऐश कर लेते है ये लोग समाज के गरीब लोगो के प्रति दया भाव रखते है|
Numerology Number 6 lucky Colour
Blue, Pink, White
Numerology Number 6 Lucky Numbers
3, 6, 9
Numerology Characteristicks Of Number 6
दोस्तो आपने आज मूलांक 6 वाले लोगो के बारेमे जाना आप Numerology के माध्यम से उसको समझके अपने आजू बाजू और अपने नजदीकी मित्र परिवार इनके बारेमे जान सकते है ये एक बेहद ही रोचक शास्त्र है इसका उपयोग करके आप अपने जीवन मे आने वाली समस्या को थोडा कम कर सकते हो अगले पोस्ट मे हम मूलांक 7 के बारेमे जानेंगे उनका करियर लकी कलर और लकी अंक के बारेमे डिटेल्स मे जानेंगे अगर आप को ये ब्लॉग पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर जरुर करिए हम मिलते है आप को नए ब्लॉग पोस्ट मे जय हिन्द जय भारत
पोस्ट को शेयर करे