Numerology Number 7 Personality Complete Information Hindi


मूलांक 7 

हेल्लो दोस्तो स्वागत करता हूँ आपका एक नए ब्लॉग मे दोस्तो पिछले ब्लॉग मे हमने आपको Numerology नंबर 6 के बारेमे डिटेल्स मे बताया था उनके लिए कोनसा करियर अच्छा रहेगा उनके शुभ अंक और शुभ रंग

आज हम बात करेंगे मूलांक 7 वाले कैसे होते है  उनके लिए लकी नंबर और लकी कलर और कोनसा करियर उनके लिए अच्छा रहेगा इसके बारेमे बतायेंगे तो ब्लॉग को पूरा जरुर पढिये और अगर आप को मूलांक 6 के बारेमे डिटेल्स मे जानना है तो आप निचे दिये हुए पोस्ट को पढ सकते है|

इसे पढे  :-  Numerology Number 6 In Hindi 

दोस्तो अगर आप को मूलांक निकालना नही आता है तो हम आप को बता देते है मानलो किसी की जन्मतारीख 25 जुलाई 1994 है तो हमे 25 का जोड करना होगा मतलब 2+5= 7 हो जाते है एसेमे उस व्यक्ति का मूलांक 7 हो गया जब तक हमे कोई सिंगल डिजिट नही मिल जाता हमे उसको जोडना पडता है अगर किसी व्यक्ति का जन्म 7 जुलाई को हुआ है तो एसेमे उसे जोडनेकी कोई आवश्यकता नही होगी वो मूलांक 7 का होगा तो इस तरह से आप मूलांक निकाल सकते है 


Numerology Number 7 In Hindi , numerology number 7, numerology number 7 personality
Numerology Number 7 In Hindi 



Numerology Number 7 Characteristics 


Mulank 7 ke  सकारात्मक  गुण

मूलांक 7 का स्वामिग्रह होता है केतु (Neptune) होता है इन लोगो मे कल्पनाशक्ति गजब की होती है ये लोग होने वाली घटना को पहचान लेते है ये लोग रहस्यमयी होते है इन लोगो मे कॉन्फिडेंस अच्छा होता है इन लोगो का ह्रदय बहोत बड़ा होता है ये लोग लेन देन मे अच्छे होते है इनका स्वभाव ऐसा होता है की बहोत अपनापन इनके स्वभाव मे होता है|

ये किसी को भी जल्दी अपना बना लेते है ये लोग प्रेमळ और उदार होते है इस नंबर वाले लोग बिना झिजक के स्पष्ट बोलने वाले होते है मूलांक 7 वाले लोग किसी से डरते नही है और वो शांत स्वभाव के होते है ये लोग बडे-बडे काम को भी बडी ही सरलता से करते है इन लोगो का दुनियामे बहोत नाम होता है इन लोगो का व्यक्तित्व बहोत अच्छा होता है|

मूलांक 7 वाले लोग अपनी जिंदगी खुलकर जीते है इन लोगो मे संयम होता है ये लोग कठिन समय मे भी अपने संयम को बरकरार रखते है इस नंबर के लोग कलात्मक होते है और इन लोगो की आर्थिक स्थिति बहोत अच्छी होती है मूलांक 7 वाले लोगो की तर्कशक्ति अच्छी होती है ये लोग स्वतंत्र विचारो वाले होते है इन लोगो ने जो एक बार ठान लिया उसे पूरा करकर ही रहते है इन लोगो मे आत्मविश्वास गजब का होता है|



Mulank 7 ke  नकारात्‍मक  गुण

मूलांक 7 वाले लोग कभी-कभी दिमाग से जादा दिलसे सोचते है ये लोग निर्णय भी दिलसे लेते है ये लोग अपने परिवार से जादा दोस्तो को तवज्जु देते है नंबर 7 वाले लोग बहोत भावुक होते है ये लोग कभी-कभी छोटी छोटी बातो पर भी चिड-चिड करते है ऐसे लोगो को जिंदगीमे किसी भी चीजो मे बहोत बार धोका मिलता है|

मूलांक 7 वाले लोग बडबोले स्वभाव के होते है ये लोग किसी भी रूधि परंपरा मे नही रहते है अगर वो इसमे आ भी जाते है तो उसे तोड देते है नंबर 7 वाले लोग कभी-कभी अपनी जिद पर अडे रहते है फिर वो बात अच्छी हो या बुरी हो इनकी कभी-कभी अपनी परिवार से भी नही बनती है परिवार से वाद-विवाद होता है|

ये लोग कभी-कभी अपना नियंत्रण भी खो देते है और कुछ गलत काम भी कर लेते है ऐसे लोग जल्दी ही किसी पर भी विश्वास कर लेते है ये लोग अपनी मनमर्जी के मालिक होते है इन्हें अपने कामो मे दूसरो की दखलंदाजी पसंद नही होती है|


Numerology Number 7 Career और स्वभाव 

 

ये लोग Imaginative होते है पर कभी कभी ये लोग किसी भी निर्णय को अपने दिल से सोचते है जिसका इन लोगो को खामियाजा भुगतना पड सकता है मूलांक 7 वाले लोग जल्दी किसी पर भी विश्वास कर लेते है इससे इन्हे जिंदगीमे धोके मिलते रहते है और इनका वैवाहिक जीवन भी उतना अच्छा नही होता है|

वैवाहिक जीवन मे इनको समस्या आती है या बहोत अच्छा नही होता है कई बार तो इनकी शादी भी टूट जाती है दोस्तो से भी इन लोगो को धोका मिलता है इन लोगो की Imagination की पॉवर इतनी Strong होती है की ये लोग भविष्य मे होने वाली घटनाओ को Imagine कर सकते है इन लोगो की तार्किक शक्ति बहोत अच्छी होती है

अगर ये लोग एक बार गलत काम मे करने लगे तो उसके अधीन हो जाते है बुरी संगत मे फस जाते है ये लोग स्वभाव से थोडे मुडी होते है ये लोग कठिन से कठिन परिस्थिति मे भी अपना काम शांति से करते है ये लोग आर्थिक मामलो मे लकी होते है इनको आर्थिक फयदा बहोत मिलता है ये लोग जिंदगीमे जल्दी ही तरक्की करते है ये लोग किसी भी क्षेत्र मे जाये वह इनका नाम जरुर होता है

 

करियर

मूलांक 7 वाले लोग एक अच्छे लेखक बन सकते है और ये लोग कविता या फिर किसी विषय पर पुस्तक इन कामो विषयो मे काम कर सकते है इसके अलावा ये वैद्यकीय क्षेत्र मे भी जा सकते है ऐसे व्यक्ति तर्क बहोत अच्छे कर सकते है तो ये लोग Astrology ज्योतिषी बन सकते है ये लोग अध्यापक बन सकते है और वकिली के क्षेत्र मे भी जा सकते है 

मूलांक 7 वाले लोग अगर तार्किक क्षेत्र मे जायेंगे तो इन लोगो के सरकारी नौकरी के अच्छे यो होते है तो इनको सरकारी नौकरी के लिए प्रयत्न करना चाहिए इसके अलावा कला के क्षेत्र मे जैसे पेंटिंग या ऐसी चीजे जहा तर्क करना पड़े ऐसा काम ये बखूबी कर सकते है आपको मार्केटिंग के काम मे भी अच्छी सफलता मिल सकती है


 

मूलांक 7 शुभ रंग  


 White, Cream



मूलांक 7 शुभ अंक 


1,2,4,7

Numerology Number 7 Indian Celebrities 

                            

Mahendra Singh DhoniKaran Johar


दोस्तो आप ने आज मूलांक 7 वाले लोगो के बारेमे जाना आप Numerology को समझके अपने आजू बाजु और और अपने दोस्तो के बारेमे जान सकते है की वो कैसे होते है अंक शास्त्र एक बहोत ही रोचक शास्त्र है इसका उपयोग के माध्यम से आप अपने आने वाले जीवन को सुधार सकते है|

अगले पोस्ट मे हम जानेंगे मूलांक 8 के बारेमे कैसे होते है Mulank 8 वाले लोग उनका करियर, स्वभाव उनके लिए शुभ अंक और शुभ रंग इन सबके बारेमे डिटेल्स मे आप को बतायेंगे अगर अओको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो आप इस ब्लॉग पोस्ट को शेयर कर सकते है हम मिलते है आप को एक नए ब्लॉग मे जय हिन्द जय भारत

पोस्ट को शेयर करे  










Leave a comment