मूलांक 8
हेल्लो दोस्तो स्वागत करता हूँ आप का एक नए ब्लॉग मे दोस्तो पिछले ब्लॉग मे हमने आप को मूलांक 7के बारेमे डिटेल्स मे बताया था उनके लिए कोनसा करियर अच्छा रहेगा उनके लिए शुभ अंक और शुभ रंग क्या होते है इन सभी चीजो के बारेमे डिटेल्स मे बताया हुआ है आज हम बात करेंगे मूलांक 8 Numerology Number 8 के बारेमे
मूलांक 8 के लिए करियर कोनसा अच्छा रहेगा और उनके शुभ अंक क्या होते है और शुभ कलर इन सभी के बारेमे डिटेल्स मे बतायेंगे तो बने रहिये ब्लॉग पर और इस पोस्ट को पूरा पढते रहिये अगर आप को मूलांक 7 के बारेमे डिटेल्स मे पढना है तो निचे दिये हुए पोस्ट को पढ सकते है|
इसे पढे :- Numerology Number 7 In Hindi
दोस्तो अगर आप को मूलांक निकालना नही आता है है तो हम आपको बताते है मन लीजिये अगर किसी व्यक्ति का जन्म 26 मई 1994 को हुआ है तो हमे 26 का जोड करना होता है मतलब 2+6= 8 होता है इसका मतलब उस व्यक्ति का मूलांक 8 हो गया तो इस तरह से आप मूलांक निकाल सकते है|
![]() |
Numerology Number 8 In Hindi |
Numerology Number 8 Nature, Personality
Mulank 8 ke सकारात्मक गुण
मूलांक 8 का स्वामी ग्रह शनि (Saturn) होता है रहस्यमयी प्रवृत्ती के होते है मूलांक 8 वाले व्यक्ति ये लोग धार्मिक स्वभाव के होते है ये लोग शांत स्वभाव के और इन लोगो मे बहोत संयम होता है ऐसे लोगो को किसी भी चीजो का दिखावा पसंद नही होता है इन लोगो मे सहनशीलता बहोत जादा होती है|
नंबर 8 वाले लोगो का मन सेवाभावी होता है इन लोगो पर विश्वास किया जा सकता है क्यो की ये लोग ईमानदार होते है जीवन मे इन लोगो को कई सारी मुश्किलो परीक्षाओ का सामना करना पडता है लेकिन फिरभी ये लोग खंबीर होते है और आने वाले मुश्किलो का सामना करने के लिए हमेशा तैयार रहते है|
इन लोगो को जिंदगीमे कई परीक्षाओ से गुजरना पडता है लेकिन ये अपने संयम के कारन उसका सामना करते है ये लोग कभी भी किसी भी बातो मे भेदभाव नही करते है हमेशा समान भाव रखते है मूलांक 8 वाले लोग तमोगुणी होते है ये लोग किसी भी कार्य को करने की क्षमता रखते है|
ये लोग गंभीर स्वभाव के होते है इन लोगो मे किसी भी काम के प्रति दूरदृष्टि अच्छी होती है ये लोग सुनते सबकी है लेकिन करते हमेशा अपने मन की है मूलांक 8 वाले लोग दृढ निश्चयी होते है ये लोग अपने जीवन मे हमेशा कोई ना कोई नियम बनाकर चलते है|
ये लोग फिजूलखर्च बिलकुल भी नही करते है अपने पैसो को कब कैसे खर्च करना है इन्हे ये बखूबी आता है अंक 8 वाले लोग बहोत जादा मेहनती होते है और ये लोग अति महत्वकांशी होते है बहुतांश ऐसे लोग कम बोलने वाले होते है|
ये लोग किसी भी बात को बहोत गंभीरता से सोचते है अंक 8 वाले लोग बहोत जिद्दी स्वभाव के होते है ये लोग हर काम को एकनिष्ठ होकर और अपने पुरे मन से करते है ये लोग दूसरो की सहायता करने के लिए हमेशा तैयार रहते है इन लोगो मे त्याग की भावना होती है और इसके लिए ये हमेशा तैयार रहते है|
Mulank 8 ke नकारात्मक गुण
मूलांक 8 के जातक बहोत संकोची स्वभाव के होते है किसी भी कार्य का कोई भी बात हो ये उसमे अपना संकोच दिखाते है ये लोग बहोत आलसी स्वभाव के होते है अंक 8 वाले जातक वैसे तो घमंडी नही होते है है पर कभी कभी इन लोगो को घमंड आ जाता है|
ये लोग दूसरो के ऊपर जलन करने वाले होते है हमेशा दूसरो से जलते है ये लोग बहोत बार मायूस रहते है उदास होते है अगर ये किसी ख़ुशी मे शामिल होंगे या वह रहेंगे तो भी हमेशा इनको किसी ना किसी बात की नाराजी रहती है ऐसा देखा गया है की इन लोगो का स्वभाव घरमे अच्छा नही होता है और इनकी किसी के नही पटती है
मूलांक 8 वालो का स्वभाव थोडा चिडचिडा रहता है ये लोग बोलने मे एकदम मुहफट होते है नंबर 8 वाले लोग किसी भी काम को बहोत धीरे-धीरे करते है अगर कोई उनसे बात करे या किसी जगह कोई बात शुरू हो तो अक्सर उन लोगो का ध्यान उन बातो पर नही होता है ये लोग सोचते जादा है अपने ही विचारो मे रहने वाले होते है|
इन लोगो को अपने जीवन मे बहोत कठिनाइयो का सामना करना पडता है ये लोग कभी-कभी बहोत बुरे काम कर लेते है जिसका खामियाजा इन्हे भुगतना पडता है ये लोग बहोत जिद्दी स्वभाव के होते है हर बात मे अपनी जिद को लेके बैठ जाते है ये लोग लोगो से अपेक्षा रखते है की बाकि लोग भी इनके स्वभाव के अनुरूप होने चाहिए
अंक 8 वाले लोग अपने आप को बहोत हुशार समझ लेते है ये जातक बहोत शंकालु स्वभाव के होते है हर बात मे संशय करना इनकी आदत होती है ये लोग अंतर्मुखी स्वभाव के होते है अपनी बातो को खुलकर दुसरे लोगो से अच्छी तरह से नही कह पाते है जो इन्हे कहना होता है वो बात इनकी दिलमे ही रह जाती है|
इन लोगो को हमेशा अकेला रहना पसंद होता है मूलांक 8 वाले लोग कठोर ह्रदय वाले होते है ये लोग बोलने मे मुफट होने के कारन इनकी बाते लोगो के दिल लग जाती है ये लोग छोटी से छोटी बात को लेकर निराश होकर बैठ जाते है ऐसे लोगो का गुस्सा बहोत तेज होता है जिसके कारन इन्हे मुसीबत आ सकती है
8 अंक का रहस्य
मूलांक 8 के बारेमे अमुवन Miss Understanding हो जाती है यहा तक की उनके परिवार वाले भी उनके गलत समझ लेते है इन लोगो की ये खासियत होती है अगर ये लोग अच्छा कर्म करते रहे तो इनके साथ अच्छा होता है लेकिन अगर ये कोई बुरा कर्म करे तो इन्हे उसका परिणाम तुरंत भुगतना पडता है इन लोगो को जीवन मे काफी संघर्ष करना पड़ता है|
अगर मूलांक 8 वाले लोगो का जीवन कठिनाइयो से जाये तो तो फिर उम्र के 35 वर्ष के बाद ये लोग धीरे धीरे सफलता पाते है और एक अच्छा मुकाम हासिल करते है तो कभी कभी इसके विपरीत भी हो जाता है इनके जीवन मे शुरुवात से ही इन्हे वो सब मिल जाता है जो ये चाहते है इन लोगो की प्रगति 30 वर्ष तक अच्छी होती है और फिर बादमे उनको परेशानिओका सामना करना पडता है
ये लोग अपने Life मे एक तो बहोत सफल रहते है या असफल रहते है इस नंबर वाले लोगो के पास पैसो की कोई कमी नही होती है ये लोग पैसो के मामले मे लकी होते है और अपने पैसो को ये फिजूलखर्च करना पसंद नही करते है|
इन लोगो का मन सेवाभावी होनेसे ये लोग अपने जीवन मे बहोत महत्वपूर्ण काम करते है और ये भी रहता है की ये लोग जो भी काम करते है इन्हे अपने काम का Credit नही मिलता है बल्कि किसी दुसरे को उसका Credit जाता है|
मूलांक 8 वालो के लिए सलाह
मूलांक 8 का नंबर एक चमत्कारिक अंक होता है इन लोगो को वैसे तो कुछ भी असानिसे मिलता नही है लेकिन जब मिलता है तो छप्पड फाड के मिलता है ये लोग रंक से राजा और राजा से रंक बनने मे इन्हे वक्त नही लगता है इन लोगो के लिए सबसे जरुरी बात ये है की ये अपना कर्म करते रहे और निरंतर अच्छा कर्म करते रहे
अपने स्वभाव को सरल बनाके चलेंगे तो इनके Life के Problem थोडे कम हो जाते है साथ ही अगर ये लोग धार्मिक कार्य करते है या ईश्वर सेवा मे अपना मन लगाये मंदिर की सेवा करे तो इनके लिए अच्छा होता है ये लोग कभी कभी अपने आपको बहोत जादा Great समझ लेते है जिससे इन्हे परेशानियो का सामना करना पड़ता है
इन लोगो को अपने Education मे समस्या आ सकती है और ऐसा देखा गया है की Education मे इनको रुकवाते आती है लेकिन अगर इनका मन पक्का रहता है तो वो उसे पूरा कर लेते है अक्सर ऐसा होता है की इनके शादी मे इनको दिक्कत आती है या शादी करने के बाद इनको समस्या आती है इसलिए इनके लिए Late शादी करना अच्छा होता है
मूलांक 8 वाले लोग अगर मेडिकल के क्षेत्र मे आयेंगे तो इनके लिए वो अच्छा होता है क्यो की इनमे सेवाभाव करने की भावना होती है तो ये एक अच्छे डॉक्टर बन सकते है या सोशल वर्कर का काम कर सकते है इसके अलावा Mechanical Engineering मे जा सकते है साथ ही अगर बिसिनेस करे तो यहाँ इनको काफी लाभ मिलता है|
ये लोग कोयले से संबंधित काम करे या लोहे का व्यापार करे तो इनके लिए वो अच्छा होता है ये लोग किसी Agent का काम भी कर सकते है अंक 8 के प्रचार प्रसार मे अग्रेसर होते है धार्मिक काम मे आगे बढे या प्रवचन जैसे काम कर सकते है ये लोग बडे-बडे काम करने वाले होते है इसलिए अपनी खुदकी कंपनी बना सकते है ट्रांसपोर्ट का काम मशीनरी का काम जिस फिल्ड मे जादा मेहनत करनी पडे वो काम करे तो इनको जादा फायदा मिल सकता है|
Blue, Yellow, Dark Brown, Purple
मूलांक 8 के शुभ अंक
1, 3, 5, 6
Numerology Number 8 Characteristicks
दोस्तो आज अपने मूलांक 8 Numerology Number 8 वाले लोगो के बारेमे जाना आप Numerology को समझके अपने आजू बाजु और अपने मित्र तथा परिवार के लोगो के बारेमे जान सकते है अंक शास्त्र एक बेहद ही रोचक शास्त्र है इसका उपयोग करके आप अपने जीवन को सुधर सकते है|
अगले ब्लॉग मे हम आपको मूलांक 9 के बारेमे बतायेंगे उनका करियर शुभ अंक और शुभ रंग इन सभी चीजो के बारेमे डिटेल्स मे बतायेंगे अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को आप शेयर कर सकते हो हम आप को मिलेंगे एक नए ब्लॉग मे जय हिन्द जय भारत
पोस्ट को शेयर करे