Sushant Singh Rajput Analysis By Numerology

Sushant Singh Rajput Information सुशांत सिंग राजपूत के मौत की वजह जाने अंको से 

Hello दोस्तो स्वागत है आपका एक नए ब्लॉग मे आज हम जिस Actor के बारेमे बात करेंगे उसके लिये शब्द कम पड़ जायेंगे क्यू की वो फिल्म स्टार इस दुनियाको अलविदा केह चूका है जी हा दोस्तो सुशांत सिंह राजपूत अब इस दुनियाको हमेशा के लिये अलविदा केह चुके है 14/5/20 को अपने ही घर मे उन्होने खुदको फासी लगाकर खुदखुशी कर ली लेकीन कोई भी यकीन नही करेगा उनके जैसा सफल और हुनहार Actor ऐसा कर सकता है किसीकोभी यकीन नही हो रहा की वो अब इस दुनियामे नही रहे उनके पास किसी भी चीज की कमी नही थी वो एक बेहद उभरते हुए कलाकार थे लेकिन ऐसी क्या वजह रही जिसकी वजह से उन्होने ऐसा कदम क्यू उठाया आइये जानते है Numerology के माध्यम से.

अगर आपको Numerology के बारेमे नही पता तो हम आपकी जानकारी के लिये बता देते है इसमे 1 से लेकर 9 अंक होते है और हर अंक का एक स्वामी ग्रह होता है प्रत्तेक अंक का अपने आपमे एक विशेष महत्व होता है हर मूलांक का स्वभाव और उसके गुण अलग अलग होते है इसमे किसी भी व्यक्ति के बारेमे आसानीसे समझा जा सकता है इसलिए ये शास्त्र काफी प्रच्वालित हो गया है अगर आपको Numerology के बारेमे पूरा Details मे जानना है तो आप निचे दिये हुए पोस्ट को पढ़ सकते है



Sushant Singh Rajput Analysis By Numerology,Sushant Singh Rajput Death Reason
Sushant Singh Rajput Analysis By Numerology 

Sushant Singh Rajput Death Reason

दोस्तो उनके Suiside के पीछे का कारन डिप्रेशन बताया गया था वो कुछ समय से काफी depress चल रहे थे जिसकी वजह से उन्होने ऐसा कदम उठा लिया और अपने ही घर मे खुदखुशी कर ली उनके मौत के बारेमे तमाम लोग कई तरह की बाते कर रहे है की उनको किसीने मार दिया या उन्हे ऐसा करने के लिए मजबूर किया गया था बहरहाल सच कुछ भी हो लेकिन सोचने वाली बात ये है की इसी Perticuler Age मे आके ऐसा क्यो हो गया क्या इसमे मे भी Numerology नंबर का खेल हो सकता है तो आइये समझते है

   

सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या क्यो की जानिये Numerology से 

Sushant Singh Rajput Birth Date 21/1/1986  21 तारीख के अनुसार वो 3 मूलांक वाले थे मूलांक 3 का स्वामी ग्रह गुरु होता है जिसे हम Jupiter बोलते है और उनकी सूर्य राशी कुम्भ थी 21 तारीख होनेसे उनमे मकर और कुम्भ दोनो राशी का prabhaw था Sushant Singh Rajput का जन्म जनवरी मे होने की वजह से उनपर गुरु के साथ साथ शनि का भी उतनाही प्रभाव था शनि ग्रह के कारन  डिप्रेशन उदासी और दुःख आता है|


Mulank 3 के सुशांत स्वभाव से बहोत शांत और बुद्धिमान थे उनका व्यक्तित्व बहोत सीधा था पर गुरु और शनि के कारन उनके मन मे किसी भी बात को लेकर विचार करने की शमता जादा थी जिसकी वजह से वो छोटी छोटी बातो को लेकर जादा विचार करते रहते थे और मीडिया मे ये कहा भी गया था की वो अपने आपको बहोत अकेला महसूस कर रहे है और जैसा की बताया जा रहा है की वो पिछले 6 महीने से काफी डिप्रेस मे थे|


अगर बात की जाये सुशांत के date of birth की तो 21/1/1986 के अनुसार वो अभी 34 साल के थे और 35 उनका Running Age था अगर इसका जोड किया जाये तो 3+5=8 होता है 8 अंक शनि का होता है जिसकी वजह से Depression, Nurvusness आता है ये अंक मे दुःख, अकेलापन, और Mental Disorder ये सब कुछ आता है और जैसे की बताया जाता है की पिचले 6 महीने से वो Depression मे चल रहे थे मतलब 21 January के बाद जब वो 35 मे Enter कर गए तो संभावना बनती है की वो Depression मे थे.


और उसकी एक वजह ये भी हो सकती है की मार्च मे जब संपूर्ण देश मे lockdown हो गया तो जाहिर सी बात थी की Film Industri की शूटिंग वगेरा ये सब भी रुका हुआ था जिसकी वजह से सुशांत और घर मे ही रुके हुए थे और वो इसकी वजह उनका अकेलापन और Depression बढ गया और अपनी मन मे चल रही परेशानी की वजह से उन्होने Suiside जैसा कदम उठा लिया और गौर करनेवाली बात ये थी की जिस दिन उन्होने Suiside किया तब उन्होने Black कलर की T-Shirt पेहनी हुई थी Numerology और Astrology मे हमेशा बताया जाता है की Black कलर अशुभ होता है| 


Numerology के अनुसार Black कलर शनिका कलर है जिसकी वजह से Depression की संभावना होती है दोस्तो सुशांत सिंह राजपूत के मौत के पीछे कारन चाहे कोई भी हो लेकिन अंक हमेशा सही बोलते है और जैसा की हमने आपको Numerology के माध्यम से बताया हुआ है ये सारी चीजे उसी और बया करती है अगर नही होता और सुशांत फिल्म की शूटिंग मे व्यस्त होते तो शायद वो इन सब चीजो से बच भी सकते है थे बहरहाल अब इन सब चीजो के बारेमे बात करने से कोई फायदा नही होगा|



sushant singh rajput hit movies, sushant singh rajput first movie, m.s. dhoni
Sushant Singh Rajput Hit Movies





आइये हम जानते है सुशांत सिंह राजपूत के कुछ Successfull Movies के बारेमे और उसका Numerology Connection

Sushant Singh Rajput Hit Movies 

   
2013 मे आयी उनकी मूवी Kai Po Che जिसने अच्छा बिज़नेस किया था अगर हम साल को जोड दे 2+0+1+3=6 आता है सुशांत सिंह राजपूतका नंबर 3 था 3 नंबर के लिए 3,6,9 ये अंक बेहद लकी होते है अगर बात करे उनके सबसे सफल movie M.S.Dhoni The Untold Story के बारेमे तो वो 2016 मे आयी थी जो उनकी सबसे बडी हिट movie रही थी 2016 का जोड करनेपर आता है 2+0+1+6=9 जो उनका लकी नंबर है और अगर बात की जाये movie के name नंबर की तो M.S.DHONI को जोडने से आता है M4+S3+D4+H5+O7+N5+I1= 2+9=2  उनकी ये मूवी नंबर 2 पर आ रही है सुशांत के जन्मतारीख का टोटल 1 नंबर पे आता है और 1 और 2 का कॉम्बिनेशन काफी अच्छा होता है| उनकी आखरी फिल्म थी Chhichore जो की बेहद शानदार फिल्म थी और ये हिट movie रही थी ये फिल्म 2019 मे आई थी 2019 का जोड करे तो 2+0+1+9= 3 नंबर आता है जो उनके लिए काफी लकी है|

Numerology से हम सामने वाले शख्स के बारेमे आसानीसे समझ सकते है उसका स्वभाव उसके गुण और उसके लिए कोनसी चीजे अछि होती है और कोनसी चीजे बुरी होती है ये सभी चीजो के बारेमे पता किया जा सकता है और सामने वाले इंसान के बारेमे हम बहोत कुछ पता कर सकते है|
दोस्तो Numerology के माध्यम से हम ऐसेही अलग अलग चीजो को समझ सकते ये एक काफी बेहतर शास्त्र है अपने और लोगोके बारेमे जानने के लिए अगर आपको ये पोस्ट अछि लगी हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तो के साथ शेयर जरुर कीजियेगा और अगर आपको ऐसेही Intresting ब्लॉग पोस्ट को पढ़ना है तो आप Notification को Allow कर दीजिये दाकी मै जब भी कोई नयी पोस्ट Upload करू तो आपको सबसे पहले Notification मिले तो तब तक लिए चलता हूँ मिलेंगे किसी नए पोस्ट के साथ जय हिन्द जय भारत
पोस्ट को शेयर करे    

Leave a comment