What Is Your Lucky Number/ जानिये कैसे पता करे अपना Lucky Number
Hello दोस्तो हमारे मन मे कई बार उत्सुकता रहती है ये जानने की की आखिर हमारा लकी नंबर कोनसा होता है और हम कैसे निकाल सकते है या कैसे हमे पता चलेगा की हमारा लकी नंबर क्या होता है तो इस ब्लॉग मे हम आपको पूरा Details मे समझाएंगे तो ब्लॉग को पूरा पढते रहिये ताकि आपको सबकुछ अछेसे समझमे आये.
अपना Lucky Number जानने से पाहिले आइये समझते है की Lucky Number क्या होता है और ये हमारे लिए कैसे काम करता है जो भी हमारे लिए लकी नंबर होता है उस नंबर का व्यक्ति हमेशा हमे Support करता है और हमारे लिए Benefecial साबित हो सकता है|
आप अपने Lucky Number को अपनी Bike के Number Plate मे इस्तेमाल कर सकते है इसके अलावा आप मोबाइल नंबर को भी अपने लकी नंबर पर रख सकते है ताकि ये आपके लिए अच्छा हो सके जितना जादा आप अपने Lucky Number को Use करेंगे ये आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है इसके मदत से आप अपनी जीवन मे आने वाली काफी मुश्किलो से निजाद पा सकते है|
Lucky Number In Numerology
दोस्तो हम अपना लकी नंबर Numerology के माध्यम से निकालेंगे इसमे कई लोगो ने लकी नंबर के बारे मे तरह तरह के गलत Myth बताये हुए है लेकिन वो सब सही है ये कहना मुश्किल है लेकिन हम आपको Numerology के माध्यम से बिलकुल सही जानकारी देंगे.
Numerology एक ऐसा शास्त्र है इसमे जन्मतारीख के आधार पर हम ये आसानीसे जान सकते है की हमारा लकी नंबर कोनसा होता है अगर आपको Numerology के बारेमे Details मे जानना है तो आप निचे दिये हुए पोस्ट को पढ सकते है|
अगर किसीकी जन्म तारीख 24/10/1992 है तो कई बार लोग समझते है की पुरे जन्मतारीख का total करने के बाद जो नंबर आता है वही हमारा लकी नंबर होता है google मे आपको ऐसे कई तरह के पोस्ट मिल जायेंगे जो ये प्रमाण देते है की लकी नंबर कैसे निकाले लेकिन ये बिलकुल गलत है उदहारण के तौर पर हम इस जन्मतारीख को जोड लेते है 2+4+1+0+1+9+9+2=2+8=1+0=1 इस पुरे जन्मतारीख को जोड़ने के बाद हमे नंबर 1 मिलता है तो कई बार लोग ये समझते है की ये हमारा लकी नंबर हो जाता है पर ये एक गलत Myth है|
Numerology मे एक मूलांक होता है और एक भाग्यांक होता है अगर किसी भी व्यक्ति का जन्म जिस तारीख को हुआ है वो उसका मूलांक होता है और उसके पुरे जन्मतारीख को जोड़ने से जो नंबर मिलाता है वो उसका भाग्यांक माना जाता है जैसे की हमने आपको ऊपर जन्मतारीख को जोड़कर बताया हुआ है पर भाग्यांक का मतलब ये नही होता की वो आपका लकी नंबर है हम जिस तारीख को पैदा हुए है वो अंक हमारा Driver होता है और पुरे जन्मतारीख को जोड़ने से जो अंक मिलता है वो हमारा Conductor होता है|
अगर आपका मूलांक और भाग्यांक दोनो अलग अलग बैठ गए तो एसेमे वो भाग्यांक आपके लिए लकी नही होता है मानलो अगर कोई Numerology Number 2 है और उसका भाग्यांक नंबर 8 आता है तो 8 उसके लिए लकी नंबर नही होगा क्यों की 2 नंबरचन्द्रमा का होता है और 8 नंबर शनि का होता है और चन्द्रमा और शनि के बिच आपस मे नही बनती है वो उसका शत्रु अंक है अंक शास्त्र मे मूलांक को बहोत जादा महत्व दिया गया है भाग्यांक हमारे लिए एक Supportive Role अदा करता है अगर किसी व्यक्ति के मूलांक और भाग्यांक सही से बैठ जाये तो वो उस व्यक्ति के लिए अच्छा होता है| अब तो आप समझ ही गए होंगे की लकी नंबर कोनसा होता है आइये हम जानते 1 से लेकर 9 अंक के लकी नंबर
Numerology Number 1 से लेकर Numerology Number 9 के लकी नंबर
- अगर आपका मूलांक 1 है तो आपके लकी नंबर है 1, 2, 4, 7
- अगर आपका मूलांक 2 है तो आपके लकी नंबर है 1, 2, 4, 7
- अगर आपका मूलांक 3 है तो आपके लकी नंबर है 3, 6, 9
- अगर आपका मूलांक 4 है तो आपके लकी नंबर है 1, 2, 4, 7
- अगर आपका मूलांक 5 है तो आपके लकी नंबर है 1, 3, 5, 6
- अगर आपका मूलांक 6 है तो आपके लकी नंबर है 3, 6, 9
- अगर आपका मूलांक 7 है तो आपके लकी नंबर है 1, 2, 4, 7
- अगर आपका मूलांक 8 है तो आपके लकी नंबर है 1, 3, 5, 6
- अगर आपका मूलांक 9 है तो आपके लकी नंबर है 3, 6, 9
उपर दिये हुए सभी लकी नंबर मूलांक के आधार पर है अगर ये नंबर आपके भाग्यांक के साथ match हो जाते है तो वो भी आपका लकी नंबर हो जाता है लेकिन अगर आपके मूलांक के अनुरूप आपका भाग्यांक नंबर नही हुआ तो उसे आपका Lucky Number नही बोल सकते है|
तो दोस्तो अब तो आप अपना लकी नंबर जान ही गए होंगे जो भी नंबर आपके लिए लकी है आप उसका जादा से जादा Use कर सकते है या फिर उस नंबर के व्यक्ति से आपको फायदा ही होगा और आप ये महसूस भी कर सकते है की जो भी हमारे मित्र होते है जिनके साथ हमारी अछेसे पटती है कही ना कही वो इसी नंबर से जुड़े हुए मिलेंगे.
अपने लकी नंबर को आप अपने नाम मे भी इस्तेमाल कर सकते है जिससे वो नाम आपके लकी नंबर पे आये Numerology मे इसकी एक Process होती है जिसमे आपको अपने नाम के स्पेलिंग मे थोडा बहोत बदल करना होता है लेकिन अगर Already आपका नाम आपके Lucky Number Name पे है तो आपको अपने नाम मे बदल करनेकी कोई आवश्यकता नही होगी अपने नाम को Change करने के लिए आप किसी अच्छे Numerology से सलाह ले सकते है और अपने नाम को अपने लकी नंबर पर ला सकते है|
अगर आपको ये पोस्ट अछि लगी हो तो इस पोस्ट को अपने मित्रो और Family के साथ Share जरुर कीजियेगा और अगर आपके मनमे कोई सवाल है तो आप Comment Box मे Comment करके पूछ सकते है. अगर आपको इसी तरह के ब्लॉग पढ़ना पसंद है तो आप Notification को On कर सकते हो क्यों की इसी तरह के Intresting ब्लॉग पोस्ट करता हूँ तो मिलते है फिर किसी नए पोस्ट के साथ तबतक के लिए चलता हूँ जय हिन्द जय भारत
पोस्ट को शेयर करे