इन बॉलीवुड Actors ने अपने नाम के Spelling बदलकर पाई सफलता

इन बॉलीवुड Actors ने अपने नाम के Spelling बदलकर पाई  सफलता  

change name spelling according numerology,,namespellingcorrectionaspernumerology,bollywoodactorswhochangedtheirnamesaccordingnumerology,
Change Name Spelling According Numerology

हेल्लो दोस्तो स्वागत है आपका इस ब्लॉग पर आजका जो topic है वो बहोत खास होने वाला है क्यों की आज हम आपको बतायेंगे की आप Numerology से कैसे आप अपने नाम के Spelling को Change करोगे अगर आपको नही पता की Numerology क्या है तो आप निचे दिये हुए पोस्ट को पढ़ सकते है|

Mulank Kaise Nikale मूलांक कैसे निकाले

दोस्तो Numerology मे 1-9 अंक होते है हर अंक का एक स्वामी ग्रह होता है इसमे मूलांक और भाग्यांक का महत्व होता है सबसे पहले देखते है मूलांक कैसे निकालते है मन लीजिये किसीकी जन्म तारीख 24 जुलाई 1995 है तो हमे सबसे पाहिले 24 का जोड कर देना है मतलब 2+4= 6 मतलब उस व्यक्ति का मूलांक 6 हो गया उसके बाद हम पुरे डेट ऑफ बर्थ को जोड देंगे जिसको जोड़ने के बाद हमे जो अंक मिलेगा वो उसका भाग्यांक होगा जैसे की 2+4+7+1+9+9+5= 3+7=1+0= 1 मतलब जबतक हमे कोई एक सिंगल डिजिट नही मिल जाता तब तक हमे उसे जोडना होना इन सबको जोड़ने के बाद हमे 1 नंबर मिला है वो उस व्यक्ति का भाग्यांक होगा|

आइये जानते है की Numerology मे नाम का क्या महत्त्व होता है दोस्तो इसमे नामंक का बहोत अहम रोल होता है जब भी हमे कोई जानता है या हमे कोई पुकारता है तो सबसे पहले सामने वाले के जुबान पर हमारा नाम ही होता है याने की हमारी पहचान हमारी पहचान ही इस्से होती है किसीने बड़ा खूब कहा था की नाम मे क्या रखा है लेकिन सच्चाई तो ये है की इसीमे ही बहोत कुछ छुपा हुआ है इससे ही हमे पहचान मिलती है|

जब भी हमारा जन्म होता है तो बचपन मे हमारा नाम रखा जाता है और सारी जिंदगी उसीके साथ हमारा जीवन बितता है हमारे माता पिता सोच समझकर हमारा नाम रख देते हैं लेकिन किसीको बहोत कामयाबी मिल जाती है तो किसीको जिंदगीभर कामयाबी नही मिलती सारी जिंदगी उसे संघर्षो का सामना करना पड़ता है लेकिन Numerology के माध्यम से स्पेलिंग मे थोडा बहोत फेर बदल करके वो संघर्ष कम करके उसके नाम का प्रभाव बढ़ाके उसे जिन्दगीमे सफलता पानेमे थोडा आसान बना देते है|

Numerology मे जो A-Z तक हर अल्फाबेट की एक वैल्यू होती है मतलब हर अल्फाबेट का एक नम्बर होता है और जिस किसी के भी नामांक के स्पेलिंग चेंज करना होता है उसमे अल्फाबेट को या तो कम किया जाता है या बढाया जाता है आपको उदाहरण देकर निचे समझाते है

इसके लिए हम शाहरुख खान के नाम का टोटल करके बताते है Shahrukh Khan तो इसमे हमे हर अल्फाबेट की वैल्यू निकालना पडेगा जैसे की S3+H5+A1+H5+R2+U6+K2+H5  K2+H5+A1+N5 = 29+13=4+2=6 मतलब उनके नामांक का टोटल 6 नंबर पे आया है शाहरुख़ खान का जन्म 2 नवम्बर 1965 को हुआ है उनका मूलांक 2 है और भाग्यांक 7 है और उनका नामांक नंबर 6 पर आ रहा है तो उनके मूलांक के हिसाब से ये उनके लिए सही नामाक्षर है उनके नामाक्षर मे बदल करनेकी कोई आवश्यकता नही होगी लेकिन अगर कोई व्यक्ति मूलांक 2 का है और उसका नामाक्षर अगर नंबर 8 पर आ रहा है तो उस कंडीशन मे वो नामाक्षर उस व्यक्ति के लिए लकी नही होगा तो हमे उसमे से एक तो अल्फाबेट को बढ़ाके या कम करके मूलांक के अनुकूल जो लकी नंबर रहेगा हमे उस नंबर पर उसका नामंक रखना पडेगा तभी उस व्यक्ति को जादा फायदा मिलेगा|

कई बॉलीवुड कलाकार को अपने नाम के स्पेलिंग को चेंज करके मिली है सफलता

सबसे पाहिले बात करते है है राजकुमारराव की उनका Name पहले राजकुमार यादव था लेकिन जैसे ही उन्होने बॉलीवुड मे कदम रखा तो उन्होने अपना नामाक्षर बदलके Rajkummar Rao रख लिया राजकुमार मे उन्होने एक्स्ट्रा M डाला हुआ है और हम सभी जानते है उनका कोई फिल्मी बैकग्राउंड नही होनेके बावजूद उन्होने फिल्मी दुनियामे अपनी एक अलग पहचान बनाई है|

उसके बाद बात करेंगे सुनील शेट्टी के बारेमे उन्होने अपने फिल्मी कैरियर मे बहोत हिट फिल्मे दी है लेकिन इसके बावजूद पिचले दिनो उनको काफी संघर्ष करना पड़ा था लेकिन उन्होने अपने नामंक को जैसेही बदला उनकी किस्मत भी बदल गयी है पहले उनका नाम Sunil Shetty ऐसा था लेकिन अब name चेंज करने के बाद Suniel Shetty कुछ इस तरह से आता है|

वो Bollywood मे सफल नही है लेकिन बिज़नेस मे नंबर 1 पर है मुंबई मे उनके कई होटल्स टॉप पर है और वो आज एक सक्सेसफुल बिजनेस मैन है|

 

अगले हमारे कलाकार है आयुष्मान खुरानाउनकी एंट्री बॉलीवुड मे होनेसे पहले वो तभी काफी संघर्ष कर रहे थे लेकिन जब उन्होने एंट्री की तो अपने नामाक्षर को बदलकर ही उन्होने अपने लक को आजमाया उनका Name पेहले Ayushman Khurana ऐसा था लेकिन अब वो Ayushmann Khurrana ऐसे लिखते है| हम सभी जानते है की वो कितने Multi-Tilented Person है| 

 

इसके बाद बात करेंगे रितेश देशमुख की उन्होने अपने करियर मे कई उतर चढाव देखे है लेकिन अभी वो काफी स्टेबल हो चुके है उन्होने ने भी Numerology का उपयोग करके अपने Name को Change किया है वो पहले Ritesh Deshmukh ऐसा लिखते थे लेकिन अब वो Riteish Deshmukh लिखते है उन्होने एक्स्ट्रा i लगाया हुआ है| 

अब जिस कलाकार की बात करेंगे वो किसीके पहचान की मोहताज नही है सभी लोग उनको जानते है जी हा बात करेंगे अजय देवगनकी दुनियामे कई लोग उनके फैन है अपनी कलाकारी और मेहनत के दमपर बॉलीवुड मे अपनी अलग जगह बना ली है उन्होने ने भी अपने लक को आजमाते हुए Numerology के माध्यम से अपने Name के Spelling को बदल दिया पहले उनका नामाक्षर Ajay Devgan ऐसा था पर अब वो Ajay Devgn ऐसा लिखते है हाल ही मे उनकी फिल्म Tanhaji ने सभी रिकॉर्ड को तोड़कर रख दिया था और ये मूवी सुपर हिट हुई थी इसके अलावा हाल ही मे उन्होने कई ऐसी शानदार फिल्मे दी थी जो बहोत सफल साबित हुई थी सिंघम जो बहोत बड़ी हिट हुई थी उसके बाद उनकी फिल्म Golmaal Again जो बहोत जादा सफल हुई थी|

 

बात करेंगे ऋतिक रोशन के बारेमे जो सुपर स्टार है उनकी पहली फिल्म कहो ना प्यार है सुपर हिट हुई थी और वो रातो रात सुपर स्टार बन गए थे उसके बाद उन्होने कई बड़ी बड़ी हिट फिल्मे दी है हाल ही मे उनकी फिल्म Super 30 और War ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया था लेकिन आप जानते है की उनका पहले नाम Ritik Roshan था लेकिन उन्होने ने अपने Spelling मे चेंज करके एक एक्स्ट्रा H लगाया हुआ है मतलब अभी वो कुछ इस प्रकार से लिखते है Hritik Roshan और हम सभी जानते है की वो कितने बेहतर कलाकार है|

दोस्तो बहोत कम लोगोको पता है की सिर्फ actors ही नही बल्कि मूवीज के Spelling भी चेंज किये जाते है आजकल Bollywood Movies के नाम के Spelling चेंज करके काफी Bollywood Movies HIT भी हो रही है अगर आपको डिटेल मे पढना है तो निचे दिये हुए Article को पढ़ सकते है.

Bollywood Hit Movies Name

दोस्तो हम भी अपने नाम को चेंज करवाके अपनी समस्या Numerology के माध्यम से कम कर सकते है आपको किसी अच्छे Numerologyst से अपने Name के स्पेलिंग जरुर चेंज करने चाहिए या आप हमे भी Contact कर सकते है आपको बस हमसे संपर्क करना होगा या आप हमे कमेंट बॉक्स मे कमेंट भी कर सकते है|  

आजका Article आपको कैसा लगा अगर अच्छा लगा हो तो आप इस Article को अपने मित्रो के साथ शेयर कर सकते है तब तक के लिए हम चलते है जय हिन्द जय भारत  

Leave a comment