Himesh Reshmmiya Analysis By Numerology

दोस्तो अगर आप Music मे Interest रखते है तो आपको कोई ना कोई संगीतकार या गायक जरुर पसंद होगा जिसके गाने सुनकर या देखकर आपको अच्छा लगता होगा और आप हर दम उन्हीके गाने सुनना पसंद करते है आज ऐसेही एक गायक की बात करेंगे जो गायक भी है और Music Director भी है जिनको गाने सुनना लोग काफी पसंद करते है हम बात कर रहे है हिमेश रेशमिया(Himesh Reshmiya) की इस साल उनके गानों ने बहोत धमाल मचाई हुई है और काफी लोग उनके गानों को पसंद कर रहे है|


Himesh Reshmmiya Analysis By Numerology ,Surroor 2021 Analysis By Numerology, surroor2021 , himesh reshmmiya
www.saaysparag.com


Surroor 2021 Analysis By Numerology 

हाल ही मे उन्होने अपने नए अल्बम सुरूर 2021 (Surroor 2021) Himesh Reshmmiya ने धमाकेदार एन्ट्री की है Surroor के टाइटल को खुद हिमेश रेशमिया ने लिखा है और produce भी खुद ही किया है और गाने मे संगीत के साथ-साथ उनकी एन्ट्री है इस गाने को देखने के बाद 2007 मे सुपर हिट अल्बम तेरासुरूर (Teraa Surroor) की याद दर्शको को महसूस हो रही है 2007 मे आया अल्बम तेरा सुरूर सुपर हिट हुआ था और कई सालो तक लोगोके जेहन मे वो गाने रहे थे अब 2021 मे भी Himesh Reshmmiya की Upcoming एल्बम Surroor 2021 भी लोगोके बिच काफी सर चढ़ के बोल रहि है|

इस एल्बम के बाकि गाने इंडियन आइडल (Indian Idol) के Participate पवनदीप राजन, अरुनिता कांजीलाल, Sawai Bhatt, Mohd Danish इन्होने गाये हुए है ये सभी गाने 2021 मे काफी धमाल मचा रहे है और काफी जादा लोगोको पसंद आ रहे है|

हिमेश रेशमिया (Himesh Reshmmiya) का जन्म 23 जुलाई 1973 को हुआ है Numerology से देखा जाये तो वो मूलांक 5 के होते है और हिमेश रेशमिया का भाग्यांक भी 5 है इसका मतलब 5 नंबर का उनपर डबल प्रभाव पड़ता है 5 नंबर को बुध याने के Murcuri का कारक माना गया है जो की बुद्धि के साथ साथ बैलेंस और स्टेबल बनाता है अगर आपको मूलांक 5 बारेमे डिटेल मे जानना है तो आप निचे दिये हुए पोस्ट को पढ़ सकते है|

 

 अगर इस शुरू साल की बात की जाये तो ये साल का टोटल देखे तो 2021 मतलब 2+0+2+1=5 नंबर आता है और हिमेश रेशमिया का नंबर भी 5 ही है इसलिए ये साल उनके लिए काफी लकी है इस साल लोगोकी निगाहे उनपर रहेंगी वो लोगोकी चर्चा मे रहेंगे उनको इस साल बहोत जादा Success मिलने के भी चांसेस रहेंगे और उनकी हाल ही मे आई अल्बम Surroor 2021 को देखने के बाद ऐसा हो भी रहा है और इस अल्बम ने अबतक लोगोकी खूब वाह्वाई लुटी है|

HimeshReshmmiya का जन्म 23 जुलाई का होनेसे उनके इस साल के पर्सनल वर्ष को देखे तो वो आता है नंबर 8 पर अगर आपको पर्सनल वर्ष नही निकालना आता तो हम आपको बताते है की किसी भी व्यक्तिका पर्सनल वर्ष कैसे निकाले

जैसे हिमेश रेशमिया का जन्म 23 जुलाई है तो हमे जन्म दिनांक महिना और शुरू साल को जोडना पड़ता है जैसे 23+7+5 = 3+5 = 8 ऐसे किसी भी व्यक्ति का जन्म वर्ष निकाला जाता है 8 नंबर मूलांक 5 के लिए फायदेमंद साबित होता है मुलता 8 नंबर किसीके लिए लकी नही होता है पर मूलांक 5 के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है इन सारे चीजो के बारे मे समझे तो Himesh Reshmmiya को ये वर्ष एक बड़ी कामयाबी दे सकता है|

उसके अलावा इस वर्ष 14 मार्च 1965 को जन्मे आमिर खान (Aamir Khan) के लिए भी ये वर्ष काफी अच्छा हो सकता है वो मूलांक 5 person है अभी वो अपने 57 वर्ष मे चल रहे है 5+7=1+2=3 होता है 3 नंबर उनके लिए लकी है तो उम्मीद है की वो इस साल कुछ नया जरुर करेंगे आमिर खान की Upcoming Movie Lal Singh Chaddha जो 2021 मे रिलीज होने वाली है लाल सिंह चड्ढा को जोड़ने से नंबर 3 आता है और आमिर के लिए 3 नंबर लकी है उस हिसाब से उम्मीद है की ये फिल्म आमिर खान के लिए एक बड़ी हिट फिल्म साबित हो|

इसके अलावा दीपिका पादुकोन  (Deepika Padukone)जिनका जन्म 5 जनवरी 1986 को हुआ है वो भी मूलांक 5 की person है और अभी उनको शुरू वर्ष 36 है जिसको जोड़ने से 9 अंक मिलता है 5 और 9 अंक के बिच पार्टनरशिप अच्छी होती है इसलिए उम्मीद है की Deepika Padukone इस साल बड़ी हिट फिल्म दे सकती है|  

पोस्ट को शेयर करे  

Leave a comment