Shilpa Shetty Analysis By Numerology

Shilpa Shetty Analysis By Numerology 


हाल ही मे शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा पर आरोप लगने के बाद एक्ट्रेस को भी इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है शिल्पा शेट्टी बॉलीवुड की एक जानी मानी एक्टर्स है लेकिन इन दिनो अच्छा खासा खामियाजा भुगतना पड़ रहा है

शिल्पा शेट्टी के पतिपर जबसे आरोप लगे है तबसे ये सब शिल्पा शेट्टी के लिए भी मुसीबत बनकर आया है क्यों की इन सबमे अब वो भी फस गई है एक समय ऐसा था जब शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा को एक पॉवर्फुल कपल के तौर पर देखा जाता था जब ये कपल किसी भी रियलिटी शो मे जाते थे तो करोडो रुपये चार्ज करते थे लेकिन अब हालत ये है की शिल्पा शेट्टी के कैरिएर पर इसका प्रभाव देखा जा रहा है


शिल्पा शेट्टी पड़ी एक और मुसीबत मे देखे पूरी खबर , शिल्पा शेट्टी, shilpa shetty


शिल्पा शेट्टी के हाथमे 10-15 ब्रांड थे जिसपर पैसे लगाये जा चुके है और इसके लिए उन्हे पैसे भी दे दिये गए है लेकिन Endorsement अब कुछ दिनो तक रुकना चाहती है क्यों की वो चाहती है की जब तक मामला शांत नही हो जाता तब तक वो इस डील को आगे नही बढ़ाएंगे एसेमे अगर ये ऐसेही चलता रहा तो उनको करोडो का नुकसान हो सकता है

इसके अलावा शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) डांस रियलिटी शो सुपरडांसर 4 (Super Dancer 4) से भी उनकी करोडो की कमाई थी पर अब उस शो से भी उनको हाथ धोना पड़ गया है अगर देखा जाये तो उनके पति की वजह उनको भी अच्छा खासा खामियाजा भुगतना पड़ रहा है और इस वजह से उनका करोदो का नुकसान हो रहा है

हाल ही मे रिलीज हुई फिल्म हंगामा-2  (Hungama-2) जो Disney Hotstar पर रिलीज हुई थी वो फिल्म भी फ्लॉप हो चुकी है और उनकी आनेवाली फिल्मो पर भी रोक लगा दी गई है क्यों की निर्माता लोग चाहते है की जबतक ये पूरा मामला नही सुलझ जाता तब तक फिल्म को रिलीज करना ठीक बात नही होगी

आइये इसको हम Numerology के माध्यम से समझते है की आखिर एकदम से अचानक शिल्पा शेट्टी पर इतनी सारी मुसीबते कैसे आई शिल्पा शेट्टी की जन्मतारीख है 8 जून 1975 अगर इसे हम अंक शास्त्र के माध्यम से समझे तो शिल्पा का मूलांक 8 है और भाग्यांक 9 है 8 मूलांक होनेसे उनपर शनि (Saturn) ग्रह का प्रभाव है

अगर आपको मूलांक 8 के बारेमे डिटेल्स मे जानना है तो आप निचे दिये हुए पोस्ट को पढ़ सकते है

Mulank 8 ke log kaise hote hai

 

शिल्पा शेट्टी क्यों पड़ी इतनी मुसीबत मे

 

मूलांक 8 शनि (Saturn) का होता है यह नंबर न्यायप्रिय होता है शनि न्याय के देवता है जो हमेशा न्याय करना जानते है इस नंबर की ये खासियत होती है की ये बुरे कर्मो का बुरा फल देते है और अच्छे कर्मो का अच्छा फल देते है ये मूलांक वाले लोग अगर अच्छा काम करेंगे तो निच्छित रूप से उन्हे इसका फल जरुर मिलता है लेकिन अगर कोई बुरा काम कर लेते है तो इनको 2 गुना इसका परिणाम भुगतना पड़ सकता है लेकिन कभी कभार ऐसा भी होता है की कोई भी आदमी दोषी ना होकर भी वो किसी भी आरोप मे फस सकता है|

शिल्पा शेट्टी का जन्म 8 जून 1975 को हुआ है और अभी उनका age देखा जाये तो अभी वो 46 वर्ष की है और और उनका रनिंग age है 47 जिसको अगर हम जोड दे तो वो आता है 4+7=1+1=2 इन सबको जोडने से हमे नंबर 2 मिलता है 

उनका मूलांक 8 है Numerology Number 8 के unlucky नंबर्स होते है 2, 8,9 ये नंबर्स इनके शत्रु अंक होते है 8 नंबर कुछ हद तक उन्हे सपोर्ट करेगा या फिर नही करेगा क्यों की 8 नंबर को 8 सपोर्ट करेगा ऐसा बोलना मुश्किल ही होता है और 9 अंक से ये ना अच्छे होते है ना बुरे होते है और अगर 2 अंक की बात की जाये तो ये 8 अंक के लिए बेहद अशुभ अंक होता है दोनों नंबर एक दुसरे के साथ बिलकुल Compatible नही होते है

और बात करे इस साल के बारेमे तो इस साल का नंबर आता है 2021 जो add होता है नंबर 5 पर वैसे तो 5 नंबर 8 के लिए लकी होता है लेकिन कभी कभार ऐसा हो जाता है की 8 नंबर के साथ 5 की नही पटती है ये सारे योग को अगर देखा जाये तो इस साल शिल्पा को काफी मुसीबतो का सामना करना पड़ सकता है

इस साल उनके जो फिल्मे रिलीज होगी वो फ्लॉप या एवरेज मे ही जायेंगी और उन्हे इस साल apportunity मिलेंगी पर वो हाथसे जा भी सकती है Shilpa Shetty के लिए अगला साल काफी शुभ होगा वहासे उनका करियर एक बार फिरसे सफलता की तरफ अग्रेसर करेगा और उनको काफी यश भी मिलेगा

पोस्ट को शेयर करे  

Leave a comment