मूलांक 4 कैर्रियर, स्वभाव और उपाय
हेल्लो दोस्तो स्वागत है आपका आज बात करेंगे मूलांक 4 के बारेमे कैसे होते है उनका करियर,स्वभाव और मूलांक 4 के उपाय जिसे करने से उनको अपने जीवन मे लाभ मिल सके तो ब्लॉग को पूरा पढते रहिये Numerology Number 4 बारेमे डिटेल्स मे जानने के लिए निचे दिये हुए आर्टिकल को पढ सकते है|
![]() |
www.saaysparag.com |
इसे पढे :- Numerology Number 4 Personality Numerology Number 4 In Hindi
मूलांक 5 के उपाय / Mulank 5 Ke Upay
मूलांक 4 की विशेषताए
Numerologyअंक शास्त्र मे मूलांक 4 भाग्यांक 4 का स्वामी ग्रह राहू याने के (Urenus) होता है इस मूलांक वाले लोग थोडेसे विचित्र स्वभाव के होते है ये लोग अपनी जिंदगीमे हमेशा नई सोच रखते है ये लोग बहोत साहसी स्वभाव के होते है बड़े से बड़ी परिस्थिति मे ये लोग उस समस्या का डटकर सामना करते है ये लोग बहोत चतुर स्वभाव के होते है किसी भी बात को ये लोग अपने दिमाग से सोचते है ये लोग थोडेसे नौटी स्वभाव के होते है|
ये लोग स्वतंत्र विचारो वाले होते है इन लोगो को टेडी मेढ़ी बात करना पसंद नही होता है ये स्पष्टवादी स्वभाव के होते है इन्हें पुराने रीती रिवाजो को मानना उतना पसंद नही होता है ये लोग समाज मे नई रीती और परंपरा को लाना चाहते है ये लोग अच्छे समाज सुधारक होते है मूलांक के लोगो को रिसर्च करना काफी पसंद होता है इनके काम मे हमेशा तेजी दिखती है क्यों की ये किसी भी काम को शीघ्र ही करते है|
राहू ग्रह ऐसा होता है जो इंसान को एकदम से लाभ दे जाता है इसलिए इन लोगो को अपने जीवन मे अचानक से लाभ मिल जाता है और अचानक से इनको हानि हो जाती है
मूलांक 4 के निगेटिव पहलु के बारेमे बात करे तो ये लोग समाज के पुराने रीती रिवाजो को ना मानने वाले होते है वो लोग इनको तोड़ना पसंद करते है क्यों की इनकी सोच नई होती है इसलिए लोग इनको गलत समझ लेते है इनका स्वभाव कभी कभी झगडालू हो जाता है ये लोग हर परिस्थिति को अपने हिसाब से ढालने की कोशिश करते है इसके लिए ये किसी से भी विवाद कर लेते है|
ये लोग थोडे घमंडी स्वभाव के होते है कभी कभी गुस्से के कारन इनका नुकसान भी हो जाता है इनको मुमकिन होता है की इनको अपने विवाह जीवन मे इनको परेशानी आ सकती है इनको अपने जीवन मे संघर्ष करना पड़ता है इनको अचानक से हानि उठानी पडती है
मूलांक 4 वाले लोग बहोत अड़ियल स्वभाव के होते है एक बात को पकडकर बैठ जाते है और ये अपनी ही मनमानी करते है ये लोग बुरे से बुरे काम को बहोत सफाइसे कर लेते है ये लोग गंभीर स्वभाव के होते है|
इसे भी पढे:- Numerology Number 4 Personality Numerology Number 4 In Hindi
मूलांक 4 सावधानी और उपाय
- इनका स्वामी ग्रह राहू होने के कारन इनको राहू की पूजा करनी चाहिए
- आप लोगो को शिव जी पूजा और उनके मंदिर मे नियमित दर्शन करने से लाभ प्राप्त होता है
- सूर्य को अर्घ देना और उनकी आराधना करना ये भी आपके लिए बेहद शुभ होता है
- दुर्गा माता का पूजन भी आप लोगो को अवश्य करना चाहिए
- मूलांक 4 वालो को अपने नाम के हस्ताक्षर मे जरुर परिवर्तन करना चाहिए जो उनको अपना नाम उनके लकी नंबर के नुसार रखना चाहिए जो की आपके साथ आपका भाग्य बना रहे और जीवन मे तरक्की दे सके|
- इन लोगो की सोच नई होती है इसलिए ये एक अच्छे समाज सुधारक बना सकते है अगर ये बुरे काम छोड़ अच्छे काम करते है तो जीवन मे निरंतर इनकी प्रगति होती है
- आपको अपने जीवन मे सहिष्णुता बनाये रखने की आवश्यकता है सय्यम बनाकर चले जिससे आपके शत्रु ना बने
- कई बार आपके झगडालू स्वभाव के कारन आपके शत्रु भी बन जाते है इसके लिए आपको सय्यम बनाकर चलना बेहद अच्छा होता है
- आपके लिए चांदी पहनना काफी शुभ होता है आपको इसका उपयोग जादा से जादा करना चाहिए|
- इन लोगोको जिस कार्य मे रिसर्च की आवश्यकता होती है वैसे काम करने चाहिए|
- मूलांक 4 का वैवाहिक जीवन देखा जाये तो इनको शादी के बाद थोडी समस्या देखने को मिलती इनकी शादी टूटने के भी योग बने हुए होते है जिसके लिए इनको सय्यम बनाये रखना अच्छा होता है
मूलांक 4 लकी कलर
आपके लिए Orange, Brown और Blue कलर बेहद शुभ होता है इन्हें ये कलर हमेशा इस्तेमाल करना चाहिए
अगर आप मूलांक 4 है तो ये जरुरी नही की आपके लिए 4 का अंक भाग्यशाली हो ऐसा बहोत लोग बताते है की 4 के लिए अंक 4 शुभ होता है लेकिन ये उतना सही नही है उनके लिए 1, 2, 7 और 6 ये अंक भाग्यशाली होते है|
तो दोस्तो आज अपने मूलांक 4 और भाग्यांक 4 का कैरिएर स्वभाव और उनके लिए क्या क्या उपाय फायदेमंद हो सकते है जिसे करके उनको लाभ मिले ये जाना अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो आप इस पोस्ट को अपने मित्रो तथा फॅमिली को जरुर शेयर करे
पोस्ट को शेयर करे