मूलांक 5 के उपाय / Mulank 5 Ke Upay

मूलांक 5 स्वभाव, Personality और उपाय  


 

हेल्लो दोस्तो स्वागत है आपका आज बात करेंगे मूलांक 5 के बारेमे कैसे होते है उनका करियर,स्वभाव और मूलांक 5 के उपाय जिसे करने से उनको अपने जीवन मे लाभ मिल सके तो ब्लॉग को पूरा पढते रहिये Numerology Number 5 बारेमे डिटेल्स मे जानने के लिए निचे दिये हुए आर्टिकल को पढ सकते है|


मूलांक 5 के उपाय,Mulank 5 Ke Upay,मूलांक 5 स्वभाव, Personality और उपाय,मूलांक 5 की कमिया,मूलांक 5 के अचूक उपाय
www.saaysparag.com


 इसे भी पढे:- Numerology Number 5 In Hindi


            मूलांक 4 के उपाय / Mulank 4 Ke Upay


मूलांक 5 का स्वभाव और पर्सनालिटी

 

Numerology मे 5 अंक बुध याने (Murcury) का होता है बुध का प्रभाव होने से ये लोग दिमाग से होशियार होते है ये लोग चतुर और चालक होते है इन लोगो पर आसानीसे विश्वास नही किया जा सकता है क्यों की ये लोग किसी भी एक बात पर ठाम नही रहते है ये लोगोमे किसी भी बात को समझनेकी तर्क अच्छी होती है बुध के कारन इन लोगोमे मे थोडासा अहंकार रहता है|

मूलांक 5 वाले लोग जल्दी ही किसी के भी साथ घुल मिल जाते है वो लोग काफी Free Minded होते है और किसी के भी साथ जल्दी पहचान बना लेते है इनको लोगोके साथ संपर्क बनाना आता है ये लोग हसमुख स्वभाव के होते है|

मूलांक 5 वाले लोगोको हमेशा कुछ नया काम करने का मन करता है वो लोग एक ही काम से जल्दी बोर हो जाते है क्यों की उनका माइंड हमेशा बदलता रहता है इन लोगोमे उत्तम भाषाकौषल्य होता है ये लोग बहोत अच्छेसे बात करते है|

ये लोग किसी भी काम मे बहोत अच्छे होते है ये हर एक काम को कर सकते है किसी भी सामने वाले व्यक्ति को ये लोग बहोत अच्छेसे समझ पाते है बच्चोसे इन लोगो को काफी लगाव होता है ये लोग व्यवहार कुशल होते है ये लोग घूमने फिरने के शौक़ीन होते है|

ये लोग हर काम को जल्दी से जल्दी करना चाहते है इसलिए इनके कोई भी काम मे गति नजर आती है इनका कम्युनिकेशन काफी अच्छा होता है|

इन लोगोमे नई बातोको जानने मे दिलचस्पी होती है और ये लोग बेहद उत्साही होते है|


इसे भी पढे:- Numerology Number 5 In Hindi


मूलांक 5 की कमिया 


मूलांक 5 के लोग थोडेसे शकिले स्वभाव के होते है ये लोग एक ही काम मे मन ना लगा पाने से इनको इसका खामयाजा भुगतना पड़ता है इसका इनके संबंधो और नौकरी पर असर पड़ता है ये लोग चतुर और चालाकीसे अपना काम निकालते है इनके दोस्त हमेशा बदलते रहते है ये लोग अस्थिर और चंचल स्वभाव के होते है|

ये लोगोमे ये भी पाया जाता है की ये थोडेसे कंजूस स्वभाव के होते है इनका स्वभाव थोडासा स्वार्थी रहता है की अपने बारेमे मे ही ये सोचते है इनका स्वभाव ही स्थिर नही रहता है क्यों की इनके स्वभाव मे दोहरा पण होता है कई बार प्रेम संबंध भी इनके स्थायी नही रहते है इनका स्वभाव अत्यधिक मिलनसार होनेसे महिला वर्ग को परेशानी का सामना करना पड़ता है इसलिए इनको ध्यान देने की आवश्यकता होती है|

इन लोगो का स्वभाव होता है की ये लोग शॉर्टकट तरीके से पैसे कमाना चाहते है इसलिए ये सत्ता या शेयर मार्केट से जुड़ जाते है और जल्दी पैसा कमाने के चक्कर मे कई बार नुकसान भी कर लेते है|

ये लोग जो काम करते है इन कामो मे किसीकी दखलंदाजी पसंद नही आती है|


 मूलांक 5 के अचूक उपाय


  • मूलांक 5 वालो को हमेशा गणपति जी की आराधना करनी चाहिए क्यों की गणपति इनके आराध्य देव होते है
  • इनको गणपति के मंदिर मे हर बुधवार को जाना चाहिए
  • अगर आप अपने जॉब मे अस्थिरता महसूस करते है बार बार आपकी नौकरी छुटती जा रही है तो आपको गणपति की आराधना करनी चाहिए और मंदिर मे जाना चाहिये
  • इनको शिव जी की पूजा करनी चाहिए
  • हर बुधवार को अगर गाय को हरा चारा खिलाते है या अपने हाथो से देते है तो भी इनके लिए बहोत अच्छा होता है आप रोज भी ऐसा कर सकते है
  • मूलांक 5 वालो को अपने नाम मे परिवर्तन करके किसी अच्छे अंक पर लना चाहिए जिससे लक हमेशा उनके फेवर मे रहे
  • इन लोगो को जादा से जादा हरे वस्त्र का प्रयोग करना चाहिए
  • आप लोगो को किसी अच्छे ज्योतिषी की सलाह लेकर रत्न धारण करना चाहिए वैसे तो इनके लिए पन्ना रत्न बेहद शुभ होता है लेकिन अगर योग्य सलाह लेकर पहने तो अच्छा होता है|
  • इन लोगो को शॉर्टकट तरीके से पैसा कमाने को लेकर बचना चाहिए क्यों की कभी लाभ तो कभी नुकसान का सामना इनको करना पड़ सकता है|


मूलांक 5 लकी कलर  

मूलांक 5 को जादा से जादा ब्लू और ग्रीन कलर को इस्तेमाल करना चाहिए|


मूलांक 5 के मित्र अंक 

मूलांक 5 को उनके अनुकूल नंबर का जादा से जादा इस्तेमाल करना चाहिए जैसे 5, 6, 3, 1 ये अंक आपके लिए लकी होते है|

 

तो दोस्तो आज आपने मूलांक 5 और भाग्यांक 5 के बारेमे और उनके लिए कलर और लकी नंबर और उनके लिए उपाय जिसे करने से उनको अपने जीवन मे लाभ मिल सके अगर आपको अपने नाम के स्पेलिंग Numerology से बदलना है तो आप हमसे Contact कर सकते है अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो आप इस पोस्ट को शेयर कर सकते हो धन्यवाद

पोस्ट को शेयर करे

Leave a comment