मूलांक 8 के उपाय
Numerology अंक ज्योतिष मे हर एक मूलांक का एक महत्व होता है हर अंक अपने आप मे अच्छा होता है और अगर हर कोई नंबर की काबिलियत को कोई समझ गया तो वो जीवन मे दिन रात तरक्की कर सकता है ऐसाही एक अंक है मूलांक 8 याने के Numerology Number 8 आज हम मूलांक 8के उपाय क्या होते है इसके बारे मे जानेंगे| इस तरह के ब्लॉग को पढने के Notification को Allow कर दीजिये|
मूलांक 8 शनि का अंक होता है इस अंक के बारेमे लोगो की धारणाये है की ये अंक अच्छा नही होता है ये एक बहोत परिश्रम कराने वाला अंक है और जिस किसी के भी जन्मतारीख मे ये आ जाये उस इंसान को बहोत परेशानी उठानी पडती है क्या ये कही हुई बाते सबकुछ सच होती है आइये हम आपको निचे सहिसे जानकारी देते है तो आर्टिकल को पूरा पढते रहिये|
![]() |
www.saaysparag.com |
इसे भी पढे :- मूलांक 4 के उपाय / Mulank 4 Ke Upay
मूलांक 5 के उपाय / Mulank 5 Ke Upay
कैसा होता है मूलांक 8 वालो का स्वभाव
मूलांक 8 वालो का स्वभाव शांत और जिद्दी स्वभाव के होते है रहस्यमयी प्रवृत्ति के होते है मूलांक 8 वाले व्यक्ति ये एक बार ठान ले तो उसे करके छोडते है ये लोग बहोत सहनशील स्वभाव के होते है ये लोग कम बोलना पसंद करते है इनको एकांतप्रिय रहना भी अच्छा लगता है इनमे आत्मविश्वास काफी जादा होता है ये लोग कभी किसी भी बात मे हिम्मत नही छोड़ते है ये लोग हमेशा आशावादी होते है|
इन लोगो को हमेशा टॉप लेवल की चीजे पसंद आती है इन लोगोको दिखावा बिलकुल पसंद नही आता ये लोग ईमानदार होते है इनका मन सेवाभावी होता है इन लोगोमे मे अच्छी दूरदृष्टि होती है ये लोग बहोत जादा मेहनती स्वभाव के होते है ये लोग महत्वकांशी होते है इन लोगोमे एक बात होती है ये लोग दूसरो की सहायता करके के लिए हमेशा तैयार रहते है इन लोगोमे गजब की इच्छाशक्ति होती है|
ये सारे गुण मूलांक 8 मे होते है लेकिन अगर इनकी नकारात्मक बाजु देखे या फिर अगर इनका शनि खराब हो तो ये आलसी स्वभाव के होते है इनकी हमेशा ये आदत बन जाती है की ये कोई भी काम कल या फिर परसो पे लेके जाते है|
ये लोग काम मे स्लो होते है इनको अपने लाइफ मे काफी जादा struggle करना पड़ जाता है इनके जीवन मे मे इनको बहोत सारी परीक्षाओ से गुजरना पड़ता है प्यार मे भी इनको कई बार धोका या सफलता नही मिल पाती कई बार ऐसा होता है की लोग इनको गलत समझ लेते है इनके मन मन को पढ़ पाना आसान नही होता है इनका स्वभाव थोडा रुड होता है घरके लोगोके साथ भी इनकी कभी कभी नही पटती है और ये थोडे गुस्से वाले और चिडचिडे स्वभाव के होते है|
इसे भी पढे:- Mulank 8 ke log kaise hote hai
- अगर आप Mulank 8 है तो आपको Numerology के माध्यम से अपने सिग्नेचर के स्पेलिंग को अवश्य बदलना चाहिए क्यों की आपके लकी अंक के अनुसार अगर आपके सिग्नेचर आ जाये तो आपके मुश्किले कम होकर भाग्य हमेशा आपके साथ होता है सिग्नेचर बदलने के लिए आप हमसे संपर्क कर सकते है|
- मूलांक 8 शनि (Saturn) का होता है इसलिए ये संभव होता है ये अंक अपने आप मे एक stuggle का नंबर होता है शनि के कारन किसी भी चीज़ मे Diley होता है लेकिन ये नंबर एक अधभुत नंबर है ये एक ऐसा नंबर है जो आदमी को रंक से राजा बनाता है अक्स्सर Mulank 8 के लिए ये उपाय बताये जाते है की आप शनि मंदिर मे जाओ तेल या तिल चढाओ जिससे शनि आपसे प्रस्सन हो जायेंगे
- लेकिन ये उपाय एक कारगर उपाय नही है आप शनि मंदिर मे जा सकते हो लेकिन आपको शनि के बदले हनुमान मंदिर मे जाना चाहिए जिन लोगोको लगता है की हमे काफी तकलीफ हो रही है उन लोगोको रोज हनुमान मंदिर मे जाकर 11 बार प्रदक्षिणा मारना है और अगर आपका मंदिर मे रोज जाना Possible नही है तो आप हफ्ते मे 2 बार याने की मंगलवार और शनिवार को मंदिर मे जरुर जाना चाहिए|
- दूसरा उपाय ये है की आपको हमेशा काली चीटियों को आटे की रोटी या आटा डालते रहना चाहिए इन लोगोको अपने जीवन मे संघर्ष को कम करने के लिए अपना स्वभाव सरल रखना चाहिए इससे आपकी सारी मुश्किले अपने आपमे कम हो जाएगी आप लोग अगर भगवान मे आस्था रखते है तो ये भी आपके लिए बहोत अच्छा होता है|
- आपको भगवान शिव का मंत्र ॐ नमः शिवाय का मंत्र हमेशा मनमे बोलते रहना है और मंत्र बोलते वक़्त ध्यान दे की आप अपनी जीभ को हिलाए ना इस तरह से आपको मंत्र का उच्चारन करना है|
- शनि (Saturn) बोलता है की आप अपने जीवन मे हमेशा अच्छे काम करो लेकिन यह व्यक्ति अगर गलत कामो मे फस जाये या गलत काम करने लगे तो वो उन व्यक्ति को प्रताडित करते है उसे अपने बुरे कर्मो की शिक्षा जरुर मिलती है और अगर आप Numerology Number 8 है तो आप बच नही पाओगे आपको उसका तुरंत परिणाम मिलता है|
- लेकिन अगर आपका शनि आपके Fever मे नही चल रहा और आप हमेशा अपने जीवन मे अच्छे काम करते रहे तो एक टाइम ऐसा आता है की वो आपको ऐसे तो कुछ देंगे नही पर जब देंगे तो छप्पर फाड़ के देंगे वो आपको रंक से राजा बना देंगे|
- आपको हमेशा कोशिश करना है की लोगोके साथ सरलता से बात करे उनके साथ घुले मिले इससे आपको जो लोग गलत समझते है उनकी गलत फेहमी अपने आप ही दूर हो जाएगी शनि उन्ही लोगोको जादा तकलीफ देते है जो लोग आलसी होकर बैठ जाते है उनको काफी मुश्किलो का सामना करना पड़ जाता है इसलिए अगर आप हमेशा काम मे व्यस्त रहेंगे मेहनत करेंगे तो वो आपको जादा प्रताडित नही करेंगे|
- अगर आपने अपने जीवन मे असहाय लोगोकी मदत की तो भी शनि बहोत खुश होते है लेकिन आप जो भी करोगे तो आपको अंतर्भाव से करने का लाभ मिलेगा जो भी समाज मे दुखी, असहाय, निराधार या जो लोग काफी गरीब होते है उन लोगोकी अगर आप सेवा करते है तो ये आपके लिए बहोत अच्छा होता है|
दोस्तो आज आपने Numerology Number 8 याने के मूलांक 8 के उपाय के बारे मे सही से जाना है की उनको अपना जीवन बेहतर बनाने के लिए क्या क्या उपाय करना चाहिए दाकि उनके जीवन की समस्या कम हो सके
ऐसेही अंक ज्योतिष अंक शास्त्र से संबंधित article को पढने के आप हमारे ब्लॉग पढते रहिये और अगर आपको ये article अच्छा लगा है तो आप इस को अपने मित्रो को जरुर शेयर करे|
पोस्ट को शेयर करे