अंक ज्योतिष मूलांक 6 के अचूक उपाय 2022 / Numerology Number 6 Remedies 2022

 24

मूलांक 6/ Numerology Number 6  


Numerology अंक ज्योतिष मे हर एक मूलांक का महत्व होता है हर अंक अपने आप मे अच्छा होता है और अगर हर कोई अपने-अपने नंबर की काबिलियत समझ गया तो वो जिवन मे दिन रात तरक्की कर सकता है आज हम बात करेंगे मूलांक 6 याने के Numerology Number 6 के उपाय क्या होते है ये जानेंगे तो ब्लॉग पर बने रहिये और इसे पूरा पढते रहिये और इस तरह के ब्लॉग पढने के लिए Notification को Allow कर दीजिये|

इसे पढे :- Numerology Number 6 In Hindi



अंक ज्योतिष मूलांक 6 के अचूक उपाय,मूलांक 6 की विशेषताए,मूलांक 6 के अचूक उपाय ,अंक 6 के अचूक उपाय
मूलांक 6 के उपाय 

                                    

मूलांक 6 की विशेषताए 

 

मूलांक 6शुक्र का होता है जो सभी ग्रहो मे सुंदरता का प्रतिक होता है जो लोग 6,15,24 तारीख को जिनका जन्म हुआ है उन सभी पर शुक्र ग्रह का प्रभाव पडता है ये लोग दिखने के लिए आकर्षक होते है शुक्र ग्रह सुख शांति समृद्धि का प्रतिक माना जाता है इसलिए धनवान और खुबसूरत होते है मूलांक 6 वाले जातक ये लोग दिखने के लिए आकर्षक और सुंदर होनेसे इनके तरफ कोई भी आकर्षित हो जाता है इसलिए अगर वो स्त्री है तो पुरुष जादा आकर्षित होते है अगर पुरुष है तो स्त्री जादा आकर्षित होती है

शुक्र प्यार का प्रतिक होनेसे ये लोग प्यार मे बडे जल्दी पड जाते है लेकिन इससे कभी कभी ये लोग कोई मुसीबत मे भी आ सकते है इन लोगोको साफ सुथरा रहना सजना सवरना अपने आस पास स्वच्छता रखना पसंद होता है गंदगी इनको पसंद नही होती है

इनका व्यक्तिमत्व बिलकुल खुशमिजाज होता है ये लोग मनमौला होते है ये अपने जिवन मे भरपूर एन्जॉय करते है और इनको सुख सुविधा के साधन बडे जल्दी मिल जाते है अगर इनको कभी रास्ते मे पैदल चलने का मौका आये तो ये पैदल चलने के बजे किसी साधन से जाना पसंद करते है

मूलांक 6 वाले लोगो को कोई भी व्यसन बडा जल्दी लग जाता है और ये इसके जल्दी शिकार बन जाते है कोई भी बुरी लत के ये शिकार बन जाते है और अपनी लाइफ को इससे कई बार खराब भी कर लेते है लेकिन अगर ये लोग सही रास्ते पर रहे तो इनको जिवन मे हर क्षेत्र मे कामयाबी मिलती है दूसरो के मुकाबले इन्हे जित मिलने के जादा आसार होते है क्यो की शुक्र यश का प्रतिक है

 

मूलांक 6 के अचूक उपाय / अंक 6 के अचूक उपाय 

इन लोगो को शुक्र की पूजा करनी चाहिए

शुक्र का बिज मंत्र ॐ शुक्राय नमः इस मंत्र का निरंतर जाप करनेसे इनको फायदा होता है

इसके अलावा इनको माता लक्ष्मी जी की पूजा आराधना करनी चाहिए इससे आप को सदा जिवन मे धन और वैभव की कोई कमी नही रहेगी  

आप लोगो को अपने जिवन को बेहतर बनाने के लिए नीले रंग का हमेशा परिधान करना चाहिए नही तो कमसे कम किसी विशेष कार्य मे इस रंग का उपयोग करना चाहिए

इसके अलावा गुलाबी रंग का और सफेद रंग का जादा से जादा इस्तेमाल करना योग्य होता है

6 मूलांक वाले लोग वालो के लिए शुक्रवार का दिन शुभ होता है इसलिए इनको कोई महत्वपूर्ण निर्णय या काम उस दिन करना चाहिए इससे इन को लाभ मिलेगा

मूलांक 6 को जादा से जादा 3,6,9 का जादा से जादा उपयोग करना चाहिए

आप लोगो को किसी भी नशा से बचना चाहिए आप के प्रगति मे आने वाली अडचने दूर होंगी

आप को प्रतिदिन दुर्गा सप्तशती का पाठ करना अच्छा होता है आप को निरंतर जिवन मे यश और मान सन्मान मिलता रहेगा

 

दोस्तो आप को आज का article कैसे लगा अगर आप को आजका ब्लॉग पसंद आया है तो इसे शेयर जरुर करे और अगर आप को Numerology अंक ज्योतिष से संबंधित कोई भी जानकारी पढनी है तो आप हमारे बाकि ब्लॉग पोस्ट पर विजिट कर सकते है हम मिलेंगे आप को किसी नए ब्लॉग मे जय हिन्द जय भारत

पोस्ट को शेयर करे  

 

Leave a comment