मूलांक 2 के अचूक उपाय
हेल्लो दोस्तो स्वागत करता हूँ आपका एक नए ब्लॉग मे आज बात करेंगे (Numerology) अंक ज्योतिष मूलांक 2 याने Numerology Number 2 के बारेमे मूलांक 2 के उपाय क्या-क्या होते है इन सबके बारेमे हम डिटेल्स मे बात करेंगे तो ब्लॉग को पूरा पढिये और इसी तरह के ब्लॉग पोस्ट के लिए Notification को Allow कर दीजिये
मूलांक 2 के उपाय |
मूलांक 2 चंद्र याने Moon का होता है ये लोग भावुक मन वाले होते है ये लोग थोडे नाजुक हो सकते है जैसे चंद्र की चाल हमेशा बदलती रहती है कभी पोर्णिमा तो कभी अमावस्या होती है इसी तरह से इन लोगो के स्वभाव मे भी ये चीजे रहती है ये लोग अस्थिर स्वभाव के होते है कभी ये लोग बहोत शांत तो कभी बहोत गुस्सैल नजर आ सकते है जैसे चंद्रमा सबको पसंद होता है वैसेही मूलांक 2 वाले लोग अगर किसी महफिल या कार्यक्रम मे जहा जायेंगे ये अपने स्वभाव के कारण लोग इनके तरफ आकर्षित हो सकते है चंद्रमा जैसे सुंदरता का प्रतिक मन जाता है तो ये अंक 2 वाले जादा से जादा दिखने मे सुंदर होते है|
इनके बोलने मे एक अपनापन होता है और हसमुख चेहरा होता है ये लोग किसी को भी जल्दी अपना बना लेते है इनकी बोली मीठी होती है इनके आँखों मे एक विशिष्ट प्रकारकी चमक देखि जा सकती है बोलते वक्त या जब आप इनसे मिलते है ये लोग ऐसे होते की ये लोग सभी का भला देखना चाहते है और ये लोग सबको साथ लेकर काम करना चाहते है ये लोग किसी भी चीजो मे अति-उत्साही होते है ये लोग किसी भी नए काम मे काफी रूचि दिखायेंगे पर एक वक्त के बाद वो उस चीज मे उतना रेगुलर नही हो पाते है|
अंक 2 वालो का स्वभाव चंचल होता है इन लोगो मे एक अपरिपक्वता नजर आती है ये कभी कभी किसी व्यक्ति मे इतना Involve हो जाते है की ये बहोत जादा उसमे interfere भी कर सकते है मतलब की ये किसी व्यक्ति से अति लगाव कर लेते है इस वजह से इनके रिलेशनशिप मे समस्या आ सकती है जब ये किसी के लिए बहोत कुछ कर जाते है तो सामने वाले व्यक्ति से भी वो वही Expect करते है लेकिन ऐसा कई बार ऐसा हो नही पाता है जिस वजह से भी इनको इनके रिलेशन मे समस्याए आ सकती है|
ये लोग बहोत अच्छे Planner होते है किसी भी चीजो मे ये काफी अच्छी योजनाये बना सकते है पर कई बार ये आलसी भी हो सकते है मतलब ये कई बार सोच लेंगे की कल करते है या इसे किसी और से करवा लेंगे इस वजह से ये उसमे पीछे रह जाते है|
ये लोग कल्पनाशील होते है कलाप्रिय होते है और कलाकार होते है ये भावुक स्वभाव के होते है ये लोग दयावान होते है इसलिए ऐसे देखने को मिल जाता है की ये लोग जानवरो से भी इनका काफी लगाव होता है उनके लिए इनके मनमे काफी दयाभाव रहता है इनको पेड़-पौधे या फिर अपने घरके बछो से या आजू बाजु के बच्चो से भी इनको लगाव होता है प्यार होता है|
ये लोग चाहे बडे हो लेकिन इनके स्वभाव मे बच्चो जैसा स्वभाव देखने को मिल सकता है इन लोगो को जो चीज चाहिए होती है उसके पीछे पड़ जाना ऐसा देखने को मिल जाता है मूलांक 2 के लोगो मे ये भी देखा जा सकता है की कभी कभी ये किसी चीज का इतना भार अपने मन मे ले लेते है की उसका उतना असर ना होने पर भी ये लोग उसका टेंशन ले लेते है या सोचते रहते है इस वजह से ये लोग Depression मे भी आ सकते है मूलांक 2 वाले लोगो को पूर्वाभास जल्दी हो सकता है|
मूलांक 2 के उपाय
- मूलांक 2 वाले लोगो को शंकर भगवान की पूजा करनी चाहिए
- सोमवार के दिन शिव मंदिर मे जरुर जाना चाहिए
- इनको जादा टेंशन से बचना चाहिए नही तो ये मानसिक रोगो के शिकार बन सकते है इसके लिए उन्होने Meditation करना चाहिए
- अंक 2 वाले लोगो को हमेशा पाने दिल की आवाज़ को सुनना चाहिए ये काम इनके लिए अच्छे हो सकते है
- अंक 2 वाले लोगो को जादा से जादा सफेद, केशरी, ब्लू कलर को पहनना चाहिए
- इन लोगो के लिए 1,2,7,6 ये लकी होते है तो इन तारीखों को अपने जरुरी काम करना चाहिए
- मूलांक 2 वाले लोगो को अपने नाम के स्पेलिंग को लकी नंबर पे रखना चाहिए
आज हमने मूलांक 2 याने के अंक 2 के क्या-क्या उपाय होते है इन सबके बारेमे डिटेल्स मे जाना है आज का article आप को कैसा लगा अगर आप को आज का ब्लॉग अच्छा लगा हो तो आप इसे अपने मित्रो तथा परिवार के लोगो के साथ शेयर कर सकते है हम आप को मिलेंगे किसी नए पोस्ट मे जय हिंद जय भारत
पोस्ट को शेयर करे