मूलांक 9 के उपाय / Numerology Number 9 के उपाय

अंक 9 का अचूक उपाय  

हेल्लो दोस्तो स्वागत करता हूँ आपका एक नए ब्लॉग मे आज बात करेंगे (Numerology) अंक ज्योतिष मूलांक याने Numerology Number 9 के बारेमे मूलांक 9 के अचूक उपाय क्या-क्या होते है इन सबके बारेमे हम डिटेल्स मे बात करेंगे तो ब्लॉग को पूरा पढिये और इसी तरह के ब्लॉग पोस्ट के लिए Notification को Allow कर दीजिये

इसे पढे :- Numerology Number 9 In Hindi


मूलांक 9 के उपाय ,Numerology Number 9 के उपाय,मूलांक 9 के अचूक उपाय,मूलांक 9
Mulank 9 Ke Upay 


मूलांक 9 मंगल ग्रह का अंक होता है| सौरमंडल मे मंगल को उग्र ग्रह के रूप मे पहचाना जाता है ये उस व्यक्तिपर भी वैसेही प्रभाव डालता है  अंक 9 के लोगो को जल्दी गुस्सा आता है ये लोग बुद्धिमान होते है और इनके अंदर एक अलग सी शक्ति देखि जा सकती है|

ये लोग शक्ति प्रदर्शन मे माहिर होते है ये लोग कंप्यूटर मे खासा रूचि रखते है ये लोग लडाकू, साहसी और योद्धा होते है ये नंबर वॉर के नाम से प्रचलित है ये लोग बहोत एनर्जेटिक होते है अगर वो आपके साथ बैठे होंगे तो बात करते करते आप को टच कर देंगे या थोडा हल्का सा मार देंगे तो ये भी आप को इन मे दिख जायेगा|

ये अगर कही भिड मे रहेंगे तो सबसे चल बिचल करने वाले यही रहेंगे ये सब चीजे इनके बॉडी लैंग्वेज मे दिख जायेंगे ये काफी एनर्जी से भरे हुए रहते है तो कई बार इनको चोट लग जाना या बॉडी पर कोई भी जखम ऐसे इनको एकदम से लग जाया करती है ये लोग बहोत गतिमान होते है ये अगर पैदल चलेंगे तो हमेशा तेजीसे चलेंगे लोग पीछे छुट जायेंगे लेकिन ये आगे रहेंगे

अगर ये गाडी भी चलाएंगे तो बहोत तेजीसे चलाते है अगर ये किसी महफिल मे होंगे तो बहोत जादा आवाज करने वाले मस्तीखोर शोर मचाने वाले मजाकिया स्वभाव के होते है ये लोग अति उत्साही होते है अगर घर मे कोई कार्यक्रम है या कही जाना वगेरा होगा तो ये लोगो का उत्साह इसमे जादा होता है|

ये लोग साहसिक स्वभाव के होते है इसलिए इन्हे ऐसी चीजे करना पसंद होता है अगर इनके कोई दोस्त हो और उन्हे इनको मदत करना होगा या कही भी भिड जाना है तो ये उसके लिए लड़ने को तैयार रहते है मारा पिटी करना झगडा करना ये सब इन लोगो मे देखा जा सकता है

ये लोग स्पोर्ट लवर होते है इनकी इसमे काफी रूचि रहती है या फिर ये खुद स्पोर्ट पर्सन होते है या अपना करियर इसमे बनाते है इन लोगो को अपघात का खतरा हमेशा बना हुआ रहता है साथ ही सर्जरी का ये सब खतरा इन को बना रहता है

इनका चोट के साथ हमेशा कनेक्शन बना रहता है बचपन से इनके साथ वो चलता रहता है अगर इनके शारीरिक तत्वो को देखा जाये तो ये लोगोकी पर्सनालिटी बहोत अच्छी देखि जा सकती है अगर सबसे जादा किसी को अपने फिटनेस की चिंता रहती है तो ये लोग देखे जा सकते है

 

मूलांक 9 के अचूक उपाय 

  • मूलांक 9 के लोगो को अपने गुस्से पर हमेशा काबू रखना चाहिए
  • वाहन संभलकर चलाना चाहिए
  • आग और नुकीली चीजो से जितना दूर रह सके वो बेहतर होगा ये नही है की आप किचेन मे काम ही ना करे पर बाकि जो आग से संबंधित चीजे है उनसे दूर रहने की कोशिश करे या फिर उसके लिए सेफ्टी रख सकते है
  • अंक 9 के लोगो को जादा अहंकार करने से बचना चाहिए इस्से इनको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है
  • आपको जादा भडक रंग के कलर से बचना होगा जैसे ब्लैक और रेड
  • आपको हमेशा रक्तदान करने से फायदा होगा
  • मूलांक 9 वालो को हनुमान जी की पूजा या उपासना करनी चाहिए या फिर मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को इनको मंदिर मे जाना चाहिए
  • इनको दुर्गा माता की पूजा करने से भी बहोत लाभ मिलता है
  • इन लोगो को धुम्रपान का कभी सेवन नही करना चाहिए
  • अंक 9 को अपने नाम के स्पेलिंग अपने लकी नंबर पर रखने चाहिए
  • इनको अपने महत्वपूर्ण कार्य 3,12,21,6,15,24,9,18,27 इन दिनो मे करे तो इनके लिए ये तारीखे शुभ होती है साथ ही मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार के दिन इनके लिए उत्तम होते है
  • मूलांक 9 वालो को जादा से जादा Yellow, Pink, Blue और कभी कबार Red कलर को भी इस्तेमाल कर सकते है

 

आज हमने मूलांक 9 याने के अंक 9 के क्या-क्या उपाय होते है इन सबके बारेमे डिटेल्स मे जाना है आज का article आप को कैसा लगा अगर आप को आज का ब्लॉग अच्छा लगा हो तो आप इसे अपने मित्रो तथा परिवार के लोगो के साथ शेयर कर सकते है हम आप को मिलेंगे किसी नए पोस्ट मे जय हिंद जय भारत

पोस्ट को शेयर करे

Leave a comment