मूलांक और भाग्यांक क्या है

मूलांक और भाग्यांक  

 

हेल्लो दोस्तो आज हम बात करेंगे (Numerology) अंक ज्योतिष मे मूलांक और भाग्यांक के बारेमे मूलांक और भाग्यांक क्या है अंक ज्योतिष के अनुसार मूलांक और भाग्यांक मे क्या अंतर होता है और मूलांक और भाग्यांक हमारे जीवन पर क्या प्रभाव डालते है इन सभी चीजो के बारेमे पूरी और सटीक जानकारी देंगे तो ब्लॉग को पूरा पढते रहिये

(Numerology) अंक ज्योतिष एक प्राचीन शास्त्र है आज के समय मे ये बहोत लोकप्रिय हो चूका है और लोग इसका उपयोग करके अपने जीवन मे काफी फायदा उठा रहे है इसके माध्यम से आप अपने जीवन मे आने वाली समस्या से छुटकारा पा सकते है बल्कि आप दूसरो के स्वभाव के बारेमे जान सकते है

(Numerology) अंक ज्योतिष मे मूलांक और भाग्यांक होते है जो किसी भी इंसान पर उसके जीवन पर प्रभाव बनाते है लेकिन मूलांक और भाग्यांक इनका कितना और कैसे प्रभाव पडता है और इन दोनोमे क्या Difference होता है ये हम आपको बतायेंगे|


मूलांक और भाग्यांक,मूलांक और भाग्यांक क्या है,मूलांक और भाग्यांक कैसे निकाले,मूलांक और भाग्यांक मे अंतर क्या होता है
मूलांक और भाग्यांक


मूलांक और भाग्यांक कैसे निकाले

 

मूलांकनिकालने के लिए किसी भी व्यक्ति का जन्मांक देखा जाता है जैसे मानलो किसी व्यक्ति का जन्म 23 मई 1995 को हुआ है तो जिस तारीख को जन्मा हुआ है उसका जोड हमे करना पड़ता है जैसे 2+3= 5 हो गया तो वो व्यक्ति मूलांक 5 का हो गया

ये उस व्यक्ति के स्वभाव, आचार, विचार को प्रभावित करता है और उसका आने वाला कल भविष्य निर्धारित करता है साथ ही उसे अपना कार्यक्षेत्र कोनसा चुनना चाहिए उसे अपना जीवनसाथी कोनसा चुनना चाहिए इन सभी के बारेमे भी ये बताता है मूलांक उसके चारित्र के बारेमे उसके अच्छे गुण और बुरे गुणो के बारेमे बताता है|

 

भाग्यांकनिकालने के लिए व्यक्ति के पुरे जन्मांक को मतलब जैसे 23 मई 1995 हमे पूरा जोड लेना होता है जैसे 2+3+5+1+9+9+5 = 34  3+4= 7 नंबर आ गया इसका मतलब वो व्यक्ति भाग्यांक 7 का है

भाग्यांक एक ऐसा अंक है जो व्यक्ति के भाग्य को निर्धारित करता है मूलांक जैसे व्यक्ति का स्वभाव बताता है वैसे ही किसी भी व्यक्ति के स्वभाव मे भाग्यांक का भी रोल होता है उसीके आधार पर हमे किसी को भी समझने मे आसानी हो सकती है

ये व्यक्ति के करियर को निर्धारित नही करता है क्यो की करियर को देखने के लिए मूलांक का अहम रोल होता है लेकिन मूलांक के साथ अगर भाग्यांक सही से बैठ जाये तो उस व्यक्ति के लिए जीवन बहोत सरल बन जाता है और वो अपने जीवन मे निरंतर आगे बढता रहता है

 

मूलांक और भाग्यांक मे अंतर क्या होता है


दोस्तो इसे सही तरीके से समझने के लिए आप को एक उदहारण के तौर पर समझाते है की जैसे किसी भी बस को चलाने के लिए एक ड्रायवर की जरुरत पडती है उतनी ही जरुरत बस चलाने के लिए कंडक्टर की भी जरुरत पडती है तभी वो बस चलने योग्य होती है

वैसे ही मूलांक व्यक्ति की दिशा निर्धारित करती है और उसे जीवन मे निरंतर भाग्यांक उसे सपोर्ट करता रहता है वो जिस फिल्ड मे जीवन मे जाता है भाग्यांक उसे सहारा देता है लेकिन अगर किसी भी व्यक्ति का मूलांक और भाग्यांक उल्टा बैठ जाये तो उसे जीवन मे हमेशा परेशानी आती ही है

ये भी एक जानकारी Numerology के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है इसके लिए ये कॉम्बिनेशन सही बैठना अत्यंत शुभ होता है अगर सही नही बैठा तो जीवन मे परेशानी आती रहती है आपको बताते है की Numerology अंक शास्त्र मे कोनसे वो कॉम्बिनेशन होते है जो हमे परेशानी दे सकते है|


Numerology Combination 

इसमे सबसे पहले आता है 1-8 का कॉम्बिनेशन अगर आपके भी जन्मतारीख का जोड इस तरह से आता है तो ये आपको जीवन मे सफलता देगा पर थोडा संघर्ष भी करवाएगा और आपको थोडा रुक रुक कर सफलता देगा क्यो की 1 नंबर सूर्य का होता है और 8 नंबर शनि का होता है और 1 नंबर के लिए 8 नंबर लकी नही होता है पर इस कॉम्बिनेशन को बुरा नही कहा जा सकता है ये आप को यश जरुर देता है

दुसरे जोड की बात करे तो वो है 2-8 का जोड ये एंटी नंबर तो है साथ मे इसे विश योग भी कहा जाता है इन दोनो मूलांक की आपस मे नही बनती है अगर ये साथ मे आ जाये तो इनकी अच्छेसे नही पटती है ये दोनो भी अंक एक दुसरे से दुश्मनी रखते है अगर आपके जन्मतारीख का जोड यह आ रहा है तो आपको जीवन मे बहोत जादा संघर्ष करना पड सकता है

बात करते है अगले जोड की 4-8 ये एक ऐसा कॉम्बिनेशन है जो व्यक्ति को जीवन मे एक तो बहोत सफलता देगा या उसे एकदम से संघर्ष करवायेगा क्यो की ये दोनो भी मूलांक संघर्ष वाले है 4 नंबर राहू का है अंक शास्त्र के मुताबिक ये संघर्ष करवाने वाला नंबर है और दूसरा अंक 8 है जो शनि का है शनि व्यक्ति को किसी भी चीज को आसानीसे नही देता है और उसे जीवन मे बहोत जादा संघर्ष करवाता है जिस वजह से ये जोड संघर्षपूर्ण होता है|

दोस्तो ऐसा नही है की अगर आपके मूलांक और भाग्यांक आपस मे मैच ना करते हो तो आपके लिए ये अच्छा नही होगा इसमे Numerology के हिसाब से उपाय भी कर सकते है आप अपने नाम को सही अंक पर लाकर बैलेंस करवा सकते है जो अंक आपके लिए शुभ होता है उस नंबर पर आप अपना नामांक लाकर उसे अच्छा बना सकते है|

दोस्तो आपको आजका ब्लॉग कैसा लगा अगर आपके मनमे किसी भी तरह का कोई सवाल है या फिर आपको हमसे कुछ पूछना है तो आप निचे दिये हुए Comment बॉक्स मे आप कमेंट करके हमसे सवाल पूछ सकते है अगर आप को ये ब्लॉग पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे शेयर कर सकते है

पोस्ट को शेयर करे

Leave a comment