Blog के लिए Image कैसे बनाये
हेल्लो दोस्तो स्वागत है आपका इस ब्लॉग पर अगर आप ब्लॉगिंग करते है और आप Blogger इस्तेमाल करे या WordPress आपको अपने ब्लॉग पर Unique Images बनाना बहोत जरुरी होता है और Copyright Free Image बनाना बहोत जरुरी होता है आजके ब्लॉग पोस्ट मे हम अपने Blog Post के लिए Unique Image कैसे बनाये और Copy Right Free Images कहासे Download करे ये जानेंगे तो ब्लॉग को पूरा पढते रहिये|
दोस्तो अगर आप को Google Adsense का Aproval नही मिला है तो आप को अपने पोस्ट के लिए Unique Images बनाना बहोत जरुरी होता है क्यों की जब आप adsense aproval के लिए अप्लाई करते हो और आप के Site पर Unique या फिर Copy Right Free Images नही है तो आप को Google Adsense का Aproval कभी नही मिलेगा इसलिए आप को अपने वेबसाइट के लिए Unique इमेज बनाना चाहिए
दोस्तो Quality Images बनाने के लिए वैसे तो 2 Platform बहोत अच्छे होते है एक है Pixell Lab और दूसरी साइट है Canva ये दोनो जगह से आप को हमेशा अपने वेबसाइट के लिए इमेज बनाना चाहिए मै हमेशा canva.com इस्तेमाल करता हूँ इसलिए आप को बहोत सरल तरीके से बताऊंगा Image कैसे बनाये|
इसे भी पढे :- 1 दिन मे Google Adsense Account Approve Kaise Kare 2021 Complete Guide
Canva से Image कैसे बनाये
सबसे पहले Google मे canva.com सर्च करे फिर open करने के बाद आप को कुछ ऐसा Interface नजर आएगा आपको + के आइकॉन पे क्लिक करना है
अब आप को Custom Size पे क्लिक करना है आप इसमे अपने हिसाब से width और height चुन सकते हो पर आप को ध्यान रखना है की इमेज 100 mb से जादा ना हो वरना आपके साइट पर इमेज की वजह से लोडिंग स्पीड मे समस्या आ सकती है
मै यहाँ पर width 200 और hight 100 कर देता हूँ इसके बाद आप को create new design के ऊपर प्रेस करना है उसके बाद आप को + के ऑप्शन पर क्लिक करना है और Elements के पर क्लिक करके आप को अलग-अलग शेप दिखाई दे रहे होंगे
आप को अपने हिसाब से मतलब जैसे आप को कोई भी पिक्चर बनवाना है उस डिजाइन के हिसाब से शेप को चुन लेना है लेकिन ये ध्यान रहे की सिर्फ free वाले लेना है जिस पर pro लिखा होगा उसको unlock करने के लिए आपको पैसे देना पडेगा वो आप पर निर्भर करेगा की आप को उनका premium प्लान लेना है की नही
इसके बाद आप को अपने डिजाईन कर रहे फोटो पर एक साइड मे सेट कर लेना है और निचे आप को कलर का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा उसपर क्लिक करके अपने मन पसंद का कलर चुन लेना है
इमेज को Atractive बनाने के लिए दुसरे साइड मे भी आपको elements मे जाकर rectangle शेप चुन लेना है और सेट कर लेना है और उसका कलर अलग रखना है अगर आप को ये सब नही रखना तो elements मे आपको और भी ऑप्शन मिल जाते है background, border etc.
ये सब होनेके बाद आप ने अगर गूगल से कोई इमेज लिया है उसको आप को एडिट करना है तो upload पर क्लिक करे और upload media अब आप के कंप्यूटर या मोबाइल मे जो फोटो है उसको सेलेक्ट कर के अपलोड कर देना है
अब उसको एक साइड मे सेट करने के बाद निचे filter का ऑप्शन नजर आ रहा होगा उस पर जेक अपने हिसाब से कोई भी filter आप दे सकते हो अगर और उसमे इफेक्ट डालना है
निचे कई सारे ऑप्शन दिये गए है उसमे से एक option बहोत काम का है और वो है Transparency का जिसमे आप अपने image की transparency कम जादा कर सकते हो मई आप को सलाह दूंगा की आप को अगर करना है तो हमेशा 75 ही रखिये
इसके बाद साइड मे जो जगह खाली है वहा आप को कुछ text लिखने होंगे उसके लिए आपको – के आइकॉन पर जेक text को दबा देना है और ऊपर मे जो add a heading लिखा हुआ है वो choose कर लेना है
text को आप को ऐसे रखना है की आप जिस टॉपिक पर अपना ब्लॉग लिख रहे है उस बात को ध्यान मे रखते हुए उसको लिखना है जैसे मेरे केस मे मै यहाँ Virat Kohli की इनकम बताना चाहा रहा हूँ तो मैने यही लिख दिया है लेकिन आप को text को भी एकदम attractive दिखाने के लिए उसको अलग-अलग कर लिखना होगा
मैंने विराट कोहली पहले heading मे लिखा है अब निचे भी वैसेही heading के ऊपर क्लिक करना है यहाँ मै लिख देता हूँ total income 2021 अब आप text का font अपने पिक के हिसाब से सेट करना होगा निचे font size का ऑप्शन होगा उस पर प्रेस कीजिये और सेट कर लीजिये
आप font को बदल भी सकते है font पर क्लिक करके अब बादमे कलर के ऑप्शन पर प्रेस करना है जो भी आप को कलर अच्छे लगे text मे वो कलर सेलेक्ट कर लेने है text को और अच्छा बनाने के लिए निचे और भी ऑप्शन दिये हुए है आप चाहे तो एक-एक ऑप्शन पर क्लिक करके उसे आजमा सकते है
अब आपकी Unique Image तयार हो चुकी है ऊपर दिया हुआ डाउनलोड के option पर प्रेस करे डाउनलोड करे अब आपकी इमेज PNG फॉरमेट मे डाउनलोड होगी इसी तरह डाउनलोड कर ले इसीके साथ आपकी Unique इमेज तयार हो चुकी है
इसे आप अपने ब्लॉग के पोस्ट मे डाल सकते है जब ये इमेज सेव हो जाएगी तो उसको rename जरुर कर लेना है|
Pixell Lab से आप खुदसे पिक तयार कर सकते हो यहाँ भी आप canva.com जैसे पिक बना सकते हो इसमे भी कुछ इसी तरह के ऑप्शन दिये गए है जिसे इस्तेमाल करके आप सुंदर पिक बना सकते है|
Blog Post के लिए Free Image कहासे Download करे
इसके अलावा आप अपने ब्लॉग वेबसाइट के लिए अलग-अलग apps और site का इस्तेमाल कर सकते हो आप को निचे लिस्ट देखने को मिल जाएगी
Pixabay
Pexels
Flickr
ये सब Popular वेबसाइट है जिसका उपयोग कर आप अपने ब्लॉग website के लिए unique इमेज बना सकते है
Pixabay
Pixabay से आप को Photos और Music फ्री मे उपलब्ध हो जाता है बस आपको जो भी इमेज चाहिए उसको सर्च करना होता है
Pexels
Pexels मे आपको High Quality फोटो मिल जाते है यहाँ आप जब कोई भी फोटो डाउनलोड करते है तो Attribution नही देना पडता है
Flickr
Flickr इस वेबसाइट पर आप को सबसे पहले sign up करना पडता है फिर आप किसी भी फोटो को डाउनलोड कर सकते है इसमे जितने चाहे उतने फ्री के फोटो आप को मिल जायेंगे|
दोस्तो उम्मीद है इस article से आप आप को काफी मदत मिली होगी और आप अपने वेबसाइट के लिए Unique Image कैसे बनाये ये सिख गए होंगे काफी लोग परेशान होते है की Copyright free images कैसे डाउनलोड करे
पर हमे गूगल से डाउनलोड करके उसमे कुछ बदलाव करने होते है तभी वो हमारे ब्लॉग पर इस्तेमाल करने होते है जो हमने आपको ऊपर दिये हुए Article के माध्यम से complete knowledge दिया हुआ है अगर आप को ब्लॉग पसंद आया है तो इसे शेयर जरुर कीजियेगा जय हिंद जय भारत
पोस्ट को शेयर करे