Free Blog Website Kaise Banaye 2023 Step By Step Guide

Free ब्लॉग website कैसे बनाये 

हेल्लो दोस्तो अगर आप अपनी एक ब्लॉग वेबसाइट फ्री मे बनाना चाहते हो तो इस पोस्ट मे आपको ब्लॉग कैसे बनाना है और उसका पूरा सेटअप कैसे करना है ये पूरी जानकारी मिलने वाली है तो चलिए आप को बताते है की Free Blog Website Kaise Banaye

Free Blog Website Kaise Banaye, Blog Website बनाने के क्या फायदे होते है,  Free Blog Website Kaise Banaye Blogger मे,Professional Free Blog Website कैसे  Banaye ब्लॉगर मे


दोस्तो ब्लॉग दो तरह से बनाया जाता है एक होता है Personal Blog और दूसरा होता है Professional Blog इसके बारेमे जान लेते है की इन दोनो मे क्या अंतर होता है

Personal Blog क्या होता है / Personal Blog Meaning In Hindi 

पर्सनल ब्लॉग वो लोग करते है जिनको अपना knowledge दुनिया के साथ शेयर करना होता है एक तो वो अपने बारेमे कुछ शेयर करना चाहते है या फिर उनके पास कोई महत्वपूर्ण जानकारी होती है जो वो लोगो को बताना चाहते है|

Professional Blog क्या होता है / Professional Blogging Kya Hai 

प्रोफेशनल ब्लॉग वो होता है जिसे लोग बिजिनेस समझकर करते है वो लोग उनके पास का Knowledge दुनिया के साथ शेयर करके उससे पैसे भी कमाते है जो लोग अपने ब्लॉग को ब्रांड बनाकर उसे प्रोफेशनल बनाते है दुनियामे वो अपने ब्लॉग को प्रमोट करके उससे अच्छा खासा पैसा कमाते है|

 

आप ने Personal Blog और Professional Blog के बारेमे समझा की क्या होता है दोस्तो अगर आप एक प्रोफेशनल ब्लॉग वेबसाइट बनाते हो तो आप इंटरनेट के माध्यम से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हो आप ये काम घर बैठकर कर सकते है 


Blog Website बनाने के क्या फायदे होते है

  1. सबसे पहली बात आप ब्लॉग बनाकर लोगो के नजर मे आते हो लोग आप को जानने लगते है
  2. ब्लॉग के माध्यम से आप अपने Product को बेच सकते है
  3. ब्लॉग वेबसाइट के माध्यम से आपका दुनियामे बडा नाम होता है
  4. ब्लॉग के माध्यम से बडे-बडे लोग आपके संपर्क मे आते है
  5. वेबसाइट ब्लॉग बनाकर आप जो चाहते हो खरीद सकते हो
  6. ब्लॉग बनाकर आप सबसे जरुरी बात की आप इससे पैसे कमा सकते हो और इसकी कोई लिमिट नही है निर्भर करता है की आप कैसे काम करते हो किस तरह से काम करते हो और कितना काम करते हो क्यों की इसमे मेहनत बहोत होती है इसलिए आप जितनी लगन और मेहनत से इसपे काम करते हो आप को एक दिन बहोत सफल ब्लॉगर बन सकते है|

 

ब्लॉग वेबसाइट बनाने के लिए google हमेशा Blogger और Wordpress को Recommend  करता है इसलिए जादा से जादा लोग इसी पर अपनी वेबसाइट बनाते है लेकिन फ्री मे आप को वेबसाइट बनाना है तो आप के ब्लॉगर हमेशा अच्छा होता है इसमे आप को एक भी रूपया नही लगाना पडता है लेकिन इस पोस्ट मे हम आप को Blogger और Wordpress दोनोमे Free Blog Website Kaise Banaye ये जानते है|

वेबसाइट बनाने से पहले ध्यान रखे की सबसे पहले आप जिस नाम से ब्लॉग बनाना चाहते है आप को अपने ब्लॉग का नाम सोच समझकर रखना चाहिए क्यों की आगे चलकर आपके ब्लॉग का नाम ही आप की पहचान बनाता है|

 

अपने ब्लॉग के लिए बेस्ट डोमेन नाम कैसे चुने   

आपको देखा होगा की बडे बडे कंपनियो को अपने नाम से जाना जाता है जैसे Amazon, Apple, Samsung जैसे कंपनिया अभी ब्रांड बन चुकी है इन कंपनियो को लोग नामसे जानते है वैसेही आप का नाम आपकी पहचान रहता है

Domain Name चुनते वक़्त ये ध्यान रखे की आप के वेबसाइट का टॉपिक क्या है और आपका डोमेन सिंपल रहना चाहिए जो बोलने मे आसन हो और वो हर किसी को याद रह सके जो google सर्च मे आता हो वो एक अच्छा डोमेन नाम माना जायेगा

डोमेन नाम 2-3 word का होना चाहिए ऐसा डोमेन अच्छा माना जाता है और दूसरी बात ये है की आप को टॉप लेवल का Domain Name रखना चाहिए अगर आप बिगिनर्स है तो मै राय दूंगा की आप कमसे कम डोमेन नेम Perchase कर लीजिये एक domain name 200-300 रुपये का मिल जाता है

अगर आप domain name खरीद रहे है तो आप को ध्यान रखना है की आप को टॉप लेवल का ही सिलेक्ट करना है इससे आप की वेबसाइट जल्दी रैंक हो सकती है आप को domain name . com , . in , . org ऐसा ही सिलेक्ट करना अच्छा होता है |


Free Blog Website Kaise Banaye Blogger मे 

  1. सबसे पहले आपको अपने Chrome ब्राउजर मे आ जाना है और आप को Blogger.com डालके क्लिक कर देना है|
  2. जिस email id से आपको ब्लॉग बनाना है उससे log in हो जाइये|
  3. अब आपके सामने कुछ इस तरह से Interface आएगा जो ऊपर पिक मे दिख रहा है|
  4. आप को अपने ब्लॉग का नाम Title मे डाल देना है|
  5. उसके बाद आप को Next के Button पे क्लिक कर देना है|                                                              अब वो आप को अपने ब्लॉग का URL Address पूछेगा  आप इसमे वही URL डाल सकते हो जो आपने अपने  Title मे रखा हुआ था

अब आप का ब्लॉग बन चूका है लेकिन ब्लॉग बनने के बाद डिफाल्ट template मिल जाता है इसलिए आप को उसे अपने हिसाब से एक अच्छा template चुनना चाहिए जिससे ये फायदा होगा की आप की वेबसाइट का डिजाईन देखने मे प्रोफेशनल लगे और जादातर लोग वेबसाइट ब्लॉग बनाकर पैसे कमाना चाहते है इसीलिए आप को ध्यान रखना है की आप का template adsense Friendly और SEO Friendly   होना चाहिए तो आप सबसे पहले अपना थीम सिलेक्ट कर लीजिये और दिए हुए प्रोसेस को फॉलो करे

 

  1.  सबसे पहले आप के जो left साइड मे जो थ्री डॉट दिखाई दे रहा है उसपर क्लिक करे
  2.  अब आप के सामने ऐसा  Interface दिखाई दे रहा होगा
  3.  अब आप को Costomise निचे जो बडा डॉट दिख रहा है उसपर क्लिक करना है
  4.  उसके बाद आप को Restore के ऑप्शन पे क्लिक कर देना है
  5.  अब वो आप को आपको अपने कंप्यूटर या फोन की फाइल अपलोड करने के लिए कहेगा आप को वो अपलोड कर देना है

 

इस तरह से आपका एक Complete ब्लॉग तयार हो चूका है अगर आप Google Adsense का Approval लेना चाहते है तो हमारे दिए हुए पोस्ट को पढे इसमे मैने पूरा एक-एक पॉइंट cover किया हुआ है की कैसे आप google adsense का अप्रूवल आसानी से ले सकते है|

इस पोस्ट को पढे :- Google Adsense Account Approval Kaise Kare 2022 Complete Guide


इस तरह आप ब्लॉगर मे अपना ब्लॉग वेबसाइट बना सकते है लेकिन इतने तक ही आप का काम पूरा नही होता है आप को अपने ब्लॉग को प्रोफेशनल बनाना होगा निचे हमने कुछ पॉइंट दिए हुए जिसकी मदत से आप अपने ब्लॉग वेबसाइट को प्रोफेशनल बना सकते है| 

 

Professional Free Blog Website कैसे  Banaye ब्लॉगर मे 

 

  1. सबसे पहले आप को go daddy.com मे जाकर अपने वेबसाइट के नाम का domain खरीद लेना है 
  2. फिर आपको अपने ब्लॉगर के डैशबोर्ड मे आ जाना है 
  3. right साइड मे थ्री डॉट पर क्लिक कर के सेटिंग मे जाये 
  4. अब थोडा स्क्रॉल करके निचे आ जाइये और आप को निचे एक आप्शन मिलेगा Custom Domain के नाम से इसमे आप को वो डोमेन add कर लेना है 
  5. आप google मे जाके सर्च करले की Custom Domain को कैसे add करते है और आप easily add कर सकते है
  6. कस्टम डोमेन को add करने के बाद आप को https को on कर देना है 
  7. कस्टम डोमेन को add करने से आप के वेबसाइट का यूआरएल एक प्रोफेशनल वेबसाइट की तरह लगेगा 
  8. इसके बाद आप को थीम के आप्शन पे आ जाना है 
  9. आप को अपने वेबसाइट का Look प्रोफेशनल बनाने के लिए थीम को एडिट करे उसमे मेनू बार लगाये उसमे category add करे  थीम का कलर बदले 

 

इतना काम करने के बाद आप को एक बहोत जरुरी चीज करना है और वो है आप को अपने वेबसाइट मे पेजेज add करना है निचे हमने बताये है आप को कोनसे पेज create करना है

 

  1. About Us 
  2. Contact Us 
  3. Privacy Policy
  4. Terms & Conditions
  5. Disclaimer 

 

  • ये सारे पेज को बनाके आप को अपने menu bar मे टॉप मे लगाने  है 

 

  • आप को ऊपर जितने भी पॉइंट दिए गए है उस सभी को फॉलो करना है

 

  • और इस तरह आप ब्लॉगर पे एक प्रोफेशनल ब्लॉग वेबसाइट बना सकते है

 

 WordPress मे Blog Website कैसे बनाये 

   

  1. सबसे पहले आप को Chrome ब्राउजर से wordpress.com सर्च कर लेना है
  2. अब वो आप को sign up करने के लिए बोलेगा तो आप को ऊपर दिए हुए step को फॉलो करे
  3. आप को email id, user name, password डाल देना है और create new account पे क्लिक कर देना है  अब आपका account wordpress पे बन गया है|
  4. अब वो आप को अपने साईट का नाम डालने के लिए बोलेगा इसमे वही नाम डाले जो आपका डोमेन होगा|
  5. डोमेन डालके Continue पे क्लिक कर देना है|
  6.  इसके बाद आप के सामने इस तरह से interface आ जायेगा
  7. अब आप को अपने मन के मुताबिक कोई भी थीम को सिलेक्ट कर लेना है|
  8. आप को ये ध्यान रखना है की आप को adsense friendly थीम को ही सिलेक्ट करना है भले ही आप फ्री मे  wordpress पे भी क्यों ना अपना account बना रहे है|
  9.  इसके बाद अप को सिलेक्ट प्लान पर जाना है|
  10.   अब आप को जो फ्री प्लान दिख रहा है उसको सिलेक्ट कर लेना है अब आपका wordpress पर ब्लॉग बन चूका है आप पोस्ट लिखना शुरू कर सकते है| 

 

दोस्तो wordpress पर अगर आप फ्री मे ब्लॉग वेबसाइट बना रहे हो तो ध्यान रखना है की आप को इसमे प्रोफेशनली वर्क करना चाहिए क्यो की तभी आप को google adsense का अप्रूवल मिलेगा और आप की साईट grow होगी  अगर आप इसमे फ्री का डोमेन नेम और फ्री की hosting इस्तेमाल करोगे तो आप की वेबसाइट डाउन हो जाएगी आप का server भी अच्छेसे काम नही करेगा इसलिए मेरी सलाह यही रहेगी की आप एक अच्छा डोमेन ले और एक अच्छी hosting ले तभी आप wordpress पे अच्छेसे  काम कर सकते है||

दोस्तो आप ने आज जाना की Free Blog Website कैसे बनाये आप ने आज Blogger और wordpress दोनो के बारेमे डिटेल्स मे जाना उम्मीद करता हूँ की आप सिख गए होंगे की Professional Free Blog Website Kaise Banaye अगर आप को ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो आप के लिए मदतगार साबित हुई हो तो आप इस पोस्ट को शेयर कर सकते है|

पोस्ट को शेयर करे

 

  

Leave a comment