Free ब्लॉग website कैसे बनाये
हेल्लो दोस्तो अगर आप अपनी एक ब्लॉग वेबसाइट फ्री मे बनाना चाहते हो तो इस पोस्ट मे आपको ब्लॉग कैसे बनाना है और उसका पूरा सेटअप कैसे करना है ये पूरी जानकारी मिलने वाली है तो चलिए आप को बताते है की Free Blog Website Kaise Banaye
दोस्तो ब्लॉग दो तरह से बनाया जाता है एक होता है Personal Blog और दूसरा होता है Professional Blog इसके बारेमे जान लेते है की इन दोनो मे क्या अंतर होता है
Personal Blog क्या होता है / Personal Blog Meaning In Hindi
पर्सनल ब्लॉग वो लोग करते है जिनको अपना knowledge दुनिया के साथ शेयर करना होता है एक तो वो अपने बारेमे कुछ शेयर करना चाहते है या फिर उनके पास कोई महत्वपूर्ण जानकारी होती है जो वो लोगो को बताना चाहते है|
Professional Blog क्या होता है / Professional Blogging Kya Hai
प्रोफेशनल ब्लॉग वो होता है जिसे लोग बिजिनेस समझकर करते है वो लोग उनके पास का Knowledge दुनिया के साथ शेयर करके उससे पैसे भी कमाते है जो लोग अपने ब्लॉग को ब्रांड बनाकर उसे प्रोफेशनल बनाते है दुनियामे वो अपने ब्लॉग को प्रमोट करके उससे अच्छा खासा पैसा कमाते है|
आप ने Personal Blog और Professional Blog के बारेमे समझा की क्या होता है दोस्तो अगर आप एक प्रोफेशनल ब्लॉग वेबसाइट बनाते हो तो आप इंटरनेट के माध्यम से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हो आप ये काम घर बैठकर कर सकते है
Blog Website बनाने के क्या फायदे होते है