Google Adsense Account Approve Kaise Kare ये समस्या आज हर किसी के लिए बनी हुई है फिर आपकी वेबसाइट Blogger मे हो या WordPress मे हो समस्या दोनो मे भी आती है इस पोस्ट का उद्देश यही है की जिन लोगो को adsense का अप्रूवल नही मिलता उनको मदत हो सके आजके पोस्ट मे हम बतायेंगे की Google Adsense का approval जल्दी कैसे ले इसमे आप को परफेक्ट Solution बताया जायेगा जिस्से आप 100% Google Adsense का aproval मिल जायेगा|
इस पोस्ट को पढने के बाद आप की सारी परेशानी दूर होने वाली है जिससे आप को कही और जानकारी लेनेकी आवश्यकता नही पडने वाली है इसलिए इस पोस्ट को आप ध्यानपूर्वक जरुर पढे और पोस्ट अच्छा लगने पर शेयर जरुर कीजियेगा तो चलिए बताते है की Google Adsense Account Kaise Approve Kare
दोस्तो मैंने अपना ब्लॉग ब्लॉगर मे शुरू किया है मुझे भी का गूगल adsense अप्रूवल लेने के लिए काफी मेहनत करनी पडी थी और मैंने 5 बार अप्लाई किया था अप्रूवल के लिए लेकिन वो भी रिजेक्ट हो गया|
तब जाके मुझे main कारन समझ आया था की आखिर और क्या-क्या मुझे चेंज करना पडेगा जिससे मुझे अप्रूवल मिलेगा और वो कुछ उतनि बडी चीज भी नही थी मैने वो चीजे दुरुस्त की और जब मैने 6 वी बार Google Adsense के लिए अप्लाई किया|
तो मुझे मात्र 14 घंटे मे adsense की तरफ से mail आ गया की आप की site अब ऐड दिखाने के लिए तैयार हो चुकी है तब मेरी ख़ुशी का ठिकाना नही था क्यों की किसी भी ब्लॉगर के लिए पहली बार गूगल एडसेंस का अप्रूवल मिलना उसका पहला सपना होता है|
इस ब्लॉग पोस्ट मे मै आप को एक-एक पॉइंट के बारेमे बताऊंगा जिसे आप करते हो तो आप को 100% गारंटी से aproval मिल जायेगा आप की website ब्लॉगर मे हो या WordPress पे हो ये article दोनोके लिए है तो ब्लॉग को अच्छेसे पढते रहिये|
Google Adsense Account Approved Kaise Kare Step by Step Guide/
Google Adsense Account Approval Trick 2023
Use Custom Domain
जब मैंने saaysparag.com वेबसाइट बनाई थी तो मैने उसी दिन go daddy से इस नाम का Domain खरीद लिया था लेकिन आप को ये भी ध्यान रखना होगा की आप को Domain टॉप लेवल वाला ही खरीदना चाहिए जैसे .com, .in, .org आप ऐसे domain खरीद सकते हो इससे आप को Google Adsense का aproval जल्दी मिल जाता है और ये रैंक भी बडे जल्दी हो जाते है
WordPress मे तो आप को लेना ही पडेगा पर ब्लॉगर मे आप को इस चीज का खयाल रखना होगा और उसे आप को Custom Domain को अपने ब्लॉग पर add भी करना होगा इससे आप को फायदा ही होता है और आप को ये ध्यान देना होगा की आप को अप्लाई जल्दी नही करना है कमसे कम 25-30 दिन के बाद ही आप को अप्लाई करना चाहिए
अपने ब्लॉग website का पूरा सेटअप करिए
अगर दोस्तो आप wordpress मे अपनी website को चला रहे है तो सबसे पहले अपने ब्लॉग का पूरा अच्छेसे सेटअप करिए wordpress पे बहोत सारे प्लगइन होनेके वजह से वह कुछ डिफिकल्ट नही होता है आप easily सेट अप कर सकते हो
लेकिन ब्लॉगर मे आप को खुद से सारा सेटअप करना पडता है ब्लॉगर के लिए आप गूगल मे सर्च कर सकते है की अपने blog website को SEO Friendly कैसे बनाये इसकी मदत से आप वो कर सकते है
ब्लॉगर Template सही चुने
अगर आप wordpress मे काम करते है तो आप को उसमे adsense friendly template रखना पडेगा जिस्से आपको aproval मिलने के बाद भी अपने साइट को grow होनेमे फायदा मिले मै आप को suggest करूँगा की आप Generate Press और Newspaper थीम का इस्तेमाल करे ये 2 थीम काफी अछि होती है
अगर आप ब्लॉगर इस्तेमाल करते है तो आप को Responsive Blogger Template ही जरुर से जरुर use करना ही होगा वरना आगे चलकर आप को बहोत समस्या हो सकती है Blogger के लिए मै आप को सलाह दूंगा की आप seo friendly theme ही इस्तेमाल करे वैसे आप Newspaper theme इस्तेमाल कर सकते हो
Website User Interface
आप को अपने template को अच्छेसे customize करके theme का जो डिजाईन है उसको एक ही अच्छा दिखाने के चक्कर मे खराब ना करे website का डिजाईन आप को बिलकुल सिंपल रखना होगा जैसे Menu, Label, Category, Recent Post, Updated Post ये सब आप को simple तरीके से लगाकर अपने वेबसाइट को simple ही रखना होगा दाकि कोई भी यूजर आये तो वो आपके बाकि पोस्ट को भी पढे
Create Important Pages
आज के टाइम मे गूगल ने भी ये बोल दिया है की आपके site पर कुछ important Pages रहने ही चाहिए जैसे की About Us, Contact Us, Privacy Policy, Disclaimer, Terms & Conditions, Site Map ये कुछ महत्वपूर्ण page रहते है जीने आपको रखना ही पडता है|
लेकिन जरुरी नही की ये सारे page आप लगाओ आप अगर About Us, Contact Us, Privacy Policy ये 3 पेज भी लगाते हो तो आप को aproval मिल जायेगा लेकिन आप पहली बार adsense अप्लाई कर रहे है तो मै आप को Suggestion दूंगा की आप ये सारे Pages को रखो मैने भी अपने Website पर रखे हुए है|
आप अपने आर्टिकल को खुद हमेशा खुद से लिखा करे क्यों की अगर आप ऐसा नही करते है तो जब आप adsense अप्लाई करने जाओगे तो वो आप को कभी भी अप्प्रुवल नही देगा अब गूगल बहोत स्ट्रिक्ट हो चूका है वो कोई भी कॉपीराइट कंटेंट को अप्प्रुवल नही देता है आप को क्या-क्या खयाल रखना है ये जान लीजिये
आप को किसी भी और साइट मे उसका पूरा का पूरा content उठाके अपने site पर पेस्ट नही करना है
आप को किसी और site पर जाके थोडा थोडा content उठाके फिर अपने वेबसाइट मे पेस्ट नही करना है
आप को किसी English या हिंदी site का content आर्टिकल स्पिनर टूल की मदत से मदत से उसको ट्रांसलेट करके इस्तेमाल नही करना है
आप को कोई भी Free Article Generator Tool का इस्तेमाल करके पुरे के पुरे पोस्ट उसमे नही डाल देना है और नही उसको थोडा बहोत चेंज करके भी अपने वेबसाइट पर डाल देना है गूगल का अल्गोरिदम बहोत हुशार होता है वो ऐसा करने पर भी पहचान लेगा की आपका article यूनिक है कॉपी किया हुआ कंटेंट है|
ऊपर दिये हुए सभी पॉइंट अगर आप करते हो तो आप को किसी केस मे अप्रूवल मिल जायेगा लेकिन इससे आपका आगे चलकर नुकसान होगा आपकी पोस्ट और वेबसाइट गूगल मे रैंक नही होगी आप का स्पैम स्कोर बढ सकता है और अप्रूवल मिलने के बाद आप का adsense कभी भी disable हो सकता है अगर आप ब्लॉगिंग मे आगे जाना चाहते है तो ऐसा बिलकुल ना करे|
Create Unique Content & Adsense Friendly
आज के समय मे गूगल ऐसे website को जल्दी अप्रूव करा देता है जिस साइट पर नए content हो ऐसा नही है की आप कोई नया topic ही लिखे पर जो भी topic हो आप अपने तरीके से उसको थोडा Unique बनाइये या फिर आप Google Trend का इस्तेमाल कर भी कर सकते है पर आप को दोनो केस मे adsense अप्रूव दे देता है|
आप को ऐसे content बिलकुल नही लिखना है जो adsense के policy के खिलाफ हो वो कोनसे topic होते है इसके लिए आप गूगल मे सर्च करके पढ सकते हो और उसीके हिसाब से आप को अपना topic चुनना चाहिए|
High Quality Content मतलब ऐसा नही है की आप को हर पोस्ट को 1000-1500 या 2000 का ही रखना होगा अगर मान लीजिये की आप किसी topic के बारेमे लोगो को बता रहे है और वो पोस्ट आप जादा से जादा 700-800 word तक ही लिख दे रहे है क्यों की उसको जबरदस्ती बढाने से कोई फायदा नही होगा यूजर का काम कुछ ही मिनट का है तो आप क्यों उस पोस्ट को बडा बनाएंगे
इसलिए अगर आप जिस पोस्ट को 1000 या 1500 word का लिखना चाहते है उसे जरुर लिखियेगा लेकिन मै आप को पर्सनली राय दूंगा की कोशिश करे की जादा से जादा content 1000 word का लिखे
अगर आप 1000 या उससे ऊपर लिखते है तो आप की पोस्ट रैंक होनेके आसार बन जाते है क्यों की उसी topic पर बहोत से लोग वर्क कर रहे होते है या वो already गूगल मे मौजूद होता है अगर आप अपने मन से और उनसे थोडा अच्छा लिखेंगे तो आप की पोस्ट गूगल के 1st page पे आ सकती है और google adsense 1000 word के पोस्ट को जल्दी अप्रूव कर देता है|
Brocken Link को ठीक करे
दोस्तो सबसे पहले ये जान ले Broken Link क्या है (Broken Link In Hindi) आप की वेबसाइट ब्लॉगर मे हो या WordPress पे हो आप के साइट मे कुछ Brocken Link जरुर होती ही है जिसे आप को ठीक जरुर करना चाहिए
Brocken Link बनने की वजह होती है ब्लॉग पोस्ट मे कोई भी पोस्ट आप डिलीट कर देते हो तो फिर वो लिंक आपके वेबसाइट पर मौजूद होती है और फिर जब कोई यूजर गूगल मे उसे देखता है और क्लिक करता है तो उसे 404 का error आता है जिसकी वजह से गूगल आपके वेबसाइट को डाउन कर देता है
दूसरी बात आप अपने पोस्ट मे कोई भी interlink करते हो तो उस वजह से भी बन सकते है ये SEO की दृष्टिकोण से बहोत जरुरी होता है अगर आप इसे ठीक नही करते हो तो आप के वेबसाइट की रैंकिंग भी डाउन हो सकती है को नही पता की Brocken Link को कैसे ठीक करते है तो निचे मई कुछ website के नाम दे रहा हूँ वहा पर जाकर आप ब्रोकन लिंक को ठीक कर सकते है
अगर आप WordPress इस्तेमाल करते है तो आप को Broken Link Checker Plugin को Install करना पडेगा उसका इस्तेमाल करके आप अपने ब्लॉग वेबसाइट के ब्रोकन लिंक ठीक कर सकते हो
अगर आप ब्लॉगर इस्तेमाल कर रहे हो तो आप Brokenlinkscheck.com पर जा सकते है और अपने ब्रोकन लिंक को ठीक कर सकते है
Blog Post के Url से M=1 हटाये
अगर आपकी वेबसाइट ब्लॉगर पर है तो आप के पोस्ट के यूआरएल मे M=1 ये आता होगा ये WordPress मे नही आता है पर ब्लॉगर मे आता है आपको बता दे की ये मोबाइल पर जब कोई आप की पोस्ट को ओपन करता है तब ही ये समस्या दिखाई देती है Pc मे ये नही दिखाई देता है
लेकिन आज कल जादा से जादा लोग तो मोबाइल का ही इस्तेमाल करते है इसके नुकसान भी जान लीजिये इससे आप की पोस्ट रैंक नही होती है और पोस्ट इंडेक्स मे भी समस्या आती है इस वजह से आप को इसे जरुर से ब्लॉगर ब्लॉग से हटाना होगा इसे हटाने के लिए आप गूगल मे सर्च करके इस समस्या को फिक्स कर सकते है|
Blogger Website के URL से M=1 हटाये
Blogger के Url से M=1 कैसे remove करे ये जानने से पहले समझ ले की ये समस्या WordPress यूजर को नही आती है सिर्फ blogger मे होती है अगर ये समस्या आपके वेबसाइट मे है तो आप के वेबसाइट इसके कारन डाउन भी हो सकती है और गूगल उसको रैंक नही कराएगा और main चीज ये है की अगर आप इसको फिक्स नही करते है तो Google Adsense आप को अप्रूवल नही देगा
इसलिए इसे फिक्स जरुर से जरुर कर लीजिये आप गूगल मे सर्च करके इसे भी फिक्स कर सकते हो मैंने ये जो 2 ऑप्शन बताये है पोस्ट और ब्लॉग के यूआरएल से m=1 Fix करे ये आप जरुर कराले क्यों की Google Adsense इसे जरुर चेक करता है मैंने भी इसे फिक्स कराया तब जाके मुझे अप्रूवल मिला था|
Create Unique Images
आप को अपने वेबसाइट के लिए unique इमेज जरुर बनाना चाहिए क्यों की अगर आप कॉपीराइट images अपने blog मे इस्तेमाल करते हो तो adsense आप को कभी भी अप्रूवल नही देगा इसलिए आपको खुद से इमेज जरुर बनाना चाहिए
अगर आप गूगल नॉन कॉपीराइट इमेज डाउनलोड करते हो तो उसमे आप को थोडा बहोत इफेक्ट देके उपलोड करना चाहिए अपने ब्लॉग वेबसाइट के लिए unique इमेज कैसे बनाये अगर आप को डिटेल मे जानना है तो आप निचे दिया हुआ article पढ सकते है उसमे मैने बहोत अच्छेसे बताया हुआ है|
इसे पढे :- Blog Post के लिए Unique Image कैसे बनाये Complete Guide 2021
Remove Other Ad Network
अगर आप अपने Website मे other add network इस्तेमाल कर रहे है तो उन्हे आप को हटा देना चाहिए इसके कुछ रीजन होते है जब किसी को adsense से अप्रूवल नही मिलता है तो वो दुसरे ऐड नेटवर्क अपने साईट मे लगाते है जैसे Pop Ads, Bidvertiser, Infolinks जैसे कई अन्य प्रकारके add network लगा लेते है रिजन ये होता है की adsense का अप्रूवल नही मिलता है इसलिए मजबुरिसे उन्हे दुसरे add network का इस्तेमाल करना पडता है पर google adsense इन सबको allow या support नही करता है इसलिए आप जब भी adsense के लिए अप्लाई करे तो आप को इनके ads हटा देने है और जब adsense अप्रूवल मिल जायेगा तो फिरसे आप इसे यूज कर सकते हो और हा आप को एक बात का और ख्याल रखना है की अगर आप Amazon Affiliate के लिंक अपने पोस्ट मे लगाते हो तो adsense को प्रॉब्लम हो सकता है इसलिए better यही है की आप उन्हे हटा दे और फिर एक बार अप्रूवल मिल जायेगा तो आप इसे भी इस्तेमाल कर सकते है|
Blog Website Traffic
ये बहोत जरुरी चीज है जरुरी इसलिए की adsense की policy मे ट्रैफिक का महत्व नही है पर ये आप किए लिए जरुरी है अगर आपके website पर कुछ भी ट्रैफिक नही आ रहा है तो आप रुक जाइये आप content को और लिखिए और थोडा ट्रैफिक आने दे
अगर आप के ब्लॉग पर 50-100-200 का रोज का ट्रैफिक आता है तो आप aaply कर दीजिये क्यों की आप को एक बार अप्रूवल मिल जाये तो आप multi niche डालके अपना ट्रैफिक बढ़ा सकते हो और earning कर सकते हो बस अप्लाई करने से पहले ये ध्यान रखे की जादा से जादा ट्रैफिक गूगल से हो सोशल मिडिया से ना हो वरना आप को दिक्कत आ सकती है|
Check Website Traffic
अगर आप की वेबसाइट पर थोडा बहोत ट्रैफिक आ रहा है और आप adsense के लिए जाते हो तो वो आप के ट्रैफिक को चेक करेगा अगर आप का पूरा का पूरा ट्रैफिक सोशल मिडिया प्लेटफार्म से आ रहा है तो वो आप को अप्रूवल नही देगा इसलिए आप को organic व्यू को आने देना है कोशिश करना होगा की जादा से जादा व्यू organic हो भले ही व्यू आप के वेबसाइट पर डेली के जादा ना आते हो और जब आप अप्लाई करते हो तो उस दरमियान आप को सोशल मिडिया पर अपने पोस्ट को शेयर करने से बचना चाहिए अगर आप इन सारी चीजो को फॉलो करते हो तो आप को Google Adsense का Approval जरुर मिलेगा|
Number Of Post
Google Adsense के Aproval को जानेसे पहले आप को कितने पोस्ट लिखना होगा ये जान ले की आप को पोस्ट कितनी रखनी होगी अगर आप आप 1500 या 2000 के article लिखते हो तो आप को 25 पोस्ट मे अप्लाई करना चाहिए|
अगर आप 1000 word की एवरेज पोस्ट लिखते हो तो आप को 30 पोस्ट होनेके बाद aaply करना चाहिए मैने 31 पोस्ट पे अप्लाई किया था मुझे मिल गया था|
अगर आप 700 word की पोस्ट लिखते हो तो आप को 33-35 पोस्ट मे अप्लाई करना चाहिए|
अगर आप 300 word के पोस्ट लिखते हो तो आप को 40 पोस्ट के बाद अप्लाई करना चाहिए 300 word के पोस्ट जादा करके न्यूज़ वेबसाइट के होते है आज के डेट मे ये काफी दिक्कत पैदा करते है इसलिए 50-60 पोस्ट पे अप्लाई करना बहोत बढिया रहता है|
Google Search Console मे Sitemap और ब्लॉग के सारे पोस्ट सबमिट करे
दोस्तो ये आखिर का पॉइंट है और बेहद ही काम का पॉइंट है आप अपने वेबसाइट का Sitemap Google Search Console मे जरुर से जरुर Submit करना है इसके बाद आप के पोस्ट का एक भी पोस्ट Google Search Console मे सबमिट नही है तो adsense आप को कभी भी अप्रूवल नही देगा आप को एक-एक पोस्ट को चेक करना होगा और देखना होगा की कोनसे पोस्ट का यूआरएल गूगल मे सबमिट नही है आज कल तो बहोत समस्या आ रही है की जल्दी Google Search Console मे पोस्ट सबमिट नही होते है इसलिए ध्यान से चेक करने के बाद ही अप्लाई करे|
दोस्तो हमने इस पोस्ट मे जाना की Adsense Account Approval Tricks In Hindi मैने इस पोस्ट मे सारे पॉइंट और डाउट क्लिअर कर दिये है अगर आप ये सारे पॉइंट को फॉलो करते हो तो आप को 100% Google Adsense का अप्रूवल मिलेगा इसलिए आप पुरे पॉइंट को cover करके ही aaply करे
आज के पोस्ट मे हमने जाना की Blog Website मे Google Adsense का Aproval कैसे ले अगर आप को ये पोस्ट आप के काम की लगी हो तो इसे दुसरे लोगो के साथ भी शेयर जरुर करे ऐसेही ब्लॉग पढने के लिए Notification को allow कर दीजिये धन्यवाद