You Tube Shorts Video Kaise Banate Hai 2023
दोस्तो आज के समय मे Shorts Video का बहोत जादा Trend बना हुआ है और जब India मे TikTok बंद हो गया तो काफी जादा टिकटोकर्स You Tube पे आ गए जो विडियो बनाना चाहते थे लेकिन You Tube मे Shorts Video नही बना सकते थे लेकिन अब जबसे You Tube ने You Tube शॉर्ट्स लॉन्च किया तबसे सभी creaters Shorts विडियो बनाना चाहते है आज के पोस्ट मे हम जानेंगे की You Tube Shorts मे Video कैसे बनाये तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ते रहिये|
You Tube Shorts क्या है
You Tube Shorts ये एक ऐसा प्लेटफार्म है जहा आप TikTok की तरह Shorts Video बना सकते है इसमे भी आप को बहोत से अलग अलग Feature मिल जाते है जो आप को एक अच्छा विडियो बनाने मे मदत कर सकते है इसमे आप को विडियो बनाने के लिए 2 आप्शन मिल जाते है जिसमे आप 15 सेकंड की विडियो बना सकते है और एक 60 सेकंड की विडियो बना सकते है
You Tube Shorts पर Professional Video कैसे बनाये
- सबसे पहले आप को अपने You Tube app को Open कर लेना है
- अब आप को निचे + का आइकॉन दिख रहा होगा उसपर Click करे
- अब आप को सबसे पहले वाला Option Create a Shorts पर Click करना है
- जैसेही आप उसपर Click करते है आप के सामने Shorts विडियो बनाने के आप्शन खुल जायेंगे अब आप Video बना सकते है
- आप के सामने जो रेड कलर का बडा बिंदु दिखाई दे रहा है इसपर आप को Click करके Video शुरू करना होता है
- ऊपर का जो आप्शन है Add sound इसपर Click करे जैसेही आप इसपर Click करते है आप के सामने Top sounds की Playlist आ जाएगी आप इसमे से शॉर्ट्स विडियो बनाने के लिए अपने विडियो के हिसाब से Background music के लिए Choose कर सकते है|
- Music ऐड करने के बाद आपके सामने ऊपर मे right साइड मे 4 आप्शन दिखाई देंगे इसमे आप अपने मन मुताबिक आप के video के हिसाब से Adjustment कर सकते है आप चाहे तो music की speed बदल सकते है या music का टायमिंग भी अपने हिसाब से रख सकते हो ये आप के विडियो बनाने के ऊपर निर्भर करेगा की आप कब क्या करना है इसमे आप चाहे तो कुछ Parts को Cut भी कर सकते है
- जब आप का विडियो पूरा हो जायेगा तो निचे आप को right का आइकॉन दिखाई दे रहा होगा उसपर आप को click कर देना है
- अब निचे आप के सामने कुछ Option शो रहे होंगे जिसमे आप Sound बदल सकते है और उसको adjust कर सकते है अगर आप चाहे तो आप विडियो मे Text भी लिख सकते है और Timeline भी सिलेक्ट कर सकते है और सबसे last मे Filter भी लगा सकते है
- अब आप को next के Button पे click करना है Add डिटेल्स मे आप को सबसे पहले Title डाल देना है
- video को Public ही रहने दे
- Select audience मे आप को Made for Kids का आप्शन चुन लेना है
- अब आप को सबसे आखिर मे Upload के option पर click कर देना है
- अब आप का You Tube Shorts का Video बन चूका है
निचे आप को You Tube Shorts विडियो बनाने के सभी Option के बारेमे डिटेल मे बताया गया है
You Tube Shorts के Features
Add Sound
इसमे आप अपने पसंद का कोई भी गाना सिलेक्ट कर सकते है इसमे Bollywood के सभी तरह के song मिल जाते है आप इसमे जो आप को अच्छा लगे वो गाना चुन सकते हो और आप के विडियो मे इसे लगा सकते है|
Video Speed
इसके माध्यम से आप अपने विडियो के speed को कम जादा कर सकते है ये भी option काफी बढ़िया आप्शन है जिसे आप अपने विडियो मे इस्तेमाल कर सकते है ये आप्शन आप को speed या slow विडियो बनाने वक़्त काफी usefull हो सकता है|
Timer
Timer मे आपको 3-10-20 सेकंड का टाइमर मिल जाता है इससे आप को ये फायदा होता है की आप Timer set करके एक अच्छा शॉट अपने Video के लिए दे सकते है क्यों की आप जब अपने हिसाब से टाइम सिलेक्ट कर लेते हो तो उस दरमियान थोडा वक़्त भी मिल जाता है जो आप विडियो मे बोलना या करना चाहते हो इसलिए ये शॉर्ट्स विडियो का एक अच्छा आप्शन है|
You Tube Shorts पर View कैसे लाये
आप You Tube Shorts पर View लानेके लिए अलग अलग तरीके अपना सकते है
एक Niche सिलेक्ट करे
दोस्तो अगर आप You Tube शॉर्ट्स पर बहोत जादा मात्रा मे View लाना चाहते है तो आप को एक ही Category पे विडियो बनाना चाहिए इससे Audience Build होनेमे काफी मदत मिलेगी आप अपने चैनल को जल्दी Grow कर सकते है|
Make Video Trending Topic
आप ने जो भी कैटेगरी सिलेक्ट की हो लेकिन अगर आप को अपने You Tube Shorts के चैनल मे लाखो मे View चाहिए तो अपने niche मे आप को Trending Topic पर विडियो बनाना चाहिए इससे विडियो वायरल होनेके जादा चांसेस बन जाते है|
Share Social Media Platform
आप को अपना विडियो बनाने के बाद अपने विडियो को सोशल मिडिया प्लेटफार्म मे जरुर शेयर करना चाहिए आप शेयर करेंगे तो जो बंदा intrested रहेगा वो आप के विडियो पर क्लिक जरुर करेगा और वो उस विडियो को शेयर जरुर करेगा
Conclusion
आज आपने You Tube Shorts पर एक प्रोफेशनल video कैसे बनाये ये जाना You Tube Shorts के क्या क्या Features होते है ये भी जाना अगर आप इसमे जल्दी काम करते है तो आप के चांसेस बढ सकते है की आप जल्दी grow कर सकते है क्यों की लोग आज कल शॉर्ट्स विडियो देखना काफी जादा पसंद करते है उनको shorts video मे काफी मजा आता है क्यों की ये जादा टाइम का होता नही है इसलिए कम समय मे लोगो को ऐसी चीजे देखना पसंद होता है|
आज के पोस्ट मे हमने जाना की You Tube Shorts पर Video कैसे बनाये और साथ-साथ ये भी जाना की You Tube Shorts क्या है और You Tube Shorts पर View कैसे लाये उम्मीद है की इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप You Tube Shorts पर Video बनाना सिख गए होंगे अगर आप को ये article हेल्पफुल लगा होगा तो आप इसे शेयर जरुर करे दाकि दूसरो की भी मदत हो सके धन्यवाद
पोस्ट को शेयर करे
इसे भी पढे :- Apple I phone की खासियत क्या है 2021