Harnaaz Sandhu Biography In Hindi / Harnaaz Sandhu Wikipedia
हरनाज़ कौर संधू का जन्म 2000 में चंडीगढ़, भारत में हुआ था। पेशे से वह एक भारतीय अभिनेत्री, मॉडल और ब्यूटी क्वीन हैं। उसका उपनाम कैंडी है। चंडीगढ़ की मॉडल हरनाज़ संधू LIVA मिस दिवा यूनिवर्स 2021 की विजेता के रूप में उभरी हैं और दिसंबर में इज़राइल में होने वाले मिस यूनिवर्स 2021 के वैश्विक पेजेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।
वह मिस मैक्स इमर्जिंग स्टार 2018 इंडिया हैं। 4 जुलाई, 2018 को, उन्होंने चंडीगढ़ में आर्यमन भाटिया द्वारा हसल स्टूडियो का दौरा किया। 2021 में, उन्होंने पंजाबी फिल्मों “यारा दिया पू बरन” और “बाई जी कुट्टंगे” में अभिनय किया। 30 सितंबर, 2021 को, उन्होंने मुंबई के हयात रीजेंसी होटल में मिस दिवा 2021 में चंडीगढ़ का प्रतिनिधित्व किया और 19 अन्य फाइनलिस्ट के खिलाफ प्रतिस्पर्धा की।
हरनाज़ संधू जब किशोरावस्था में थी तब से ही उन्होंने मॉडलिंग पर काम चालू कर दिया था । वो फैशन शो में भी हिस्सा लेने लगी पर कुछ समय बाद उन्होंने पेजेंट पर ध्यान देने लगी । पेजेंट एक ऐसा प्रोग्राम है जिसपे मॉडल पुराने समय के कपड़े पहन कर लोगो को उनके पुराने समय की झलक दिखाते है। इसके हरनाज़ संधू ने 2017 में मिस चंडीगढ़ और 2018 में मिस मैक्स इमर्जिंग स्टार इंडिया और टाइम्सफ्रेशफेस मिस चंडीगढ़ जैसे खिताब अपने नाम किये।
- उन्होंने ‘मिस चंडीगढ़ 2017’ का ख़िताब जीता ।
- उन्होने ‘मिस मैक्स इमर्जिंग स्टार इंडिया 2018’ का भी उन्होंने ख़िताब अपने नाम किया।
- 2019 में हरनाज ने ‘फेमिना मिस इंडिया पंजाब 2019’ का ख़िताब जीता।
- इस वर्ष मे अब 2021 में ‘मिस दिवा यूनिवर्स’ भी बन चुकी है ।
Sushant Singh Rajput Analysis By Numerology
Harnaaz sandhu Analysis By Numerology
हरनाज़ संधू का जन्म 3 मार्च 2000 को हुआ है अगर Numerology अंक ज्योतिष से देखा जाये तो 3 मार्च के अनुसार उनका मूलांक 3 होता है और भाग्यांक 8 होता है निचे आप को मूलांक और भाग्यांक दोनो निकालके बताये गए है
मूलांक निकालने के लिए हमे किसी भी व्यक्ति का जन्म दिनांक देखना होता है जैसे हरनाज़ संधू का जन्म 3 मार्च को हुआ है इसलिए उनका मूलांक 3 होता है|
भाग्यांक निकालने के लिए आप को पुरे जन्मतारीख को जोड़ना होता है जैसे हरनाज़ संधू का जन्म 3 मार्च 2000 को हुआ है तो हमे पुरे जन्मतारीख को जोड देना होता है जैसे 3+3+2+0+0+0= 8 होता है तो उनका भाग्यांक 8 होता है
हरनाज़ संधू क्यों इतनी चर्चा मे है जानते है Numerology से
Harnaaz Sandhu मूलांक 3 होनेसे उनके ऊपर गुरु ग्रह का प्रभाव है और उनकी सूर्य राशी मीन है मीन राशी का भी स्वामिग्रह गुरु आता है और अभी जो सूर्य राशी का पिरेड चल रहा है वो धनु राशी का है धनु राशी का स्वमिग्रह है गुरु अगर इस साल की बात करे तो वो है 2021 इसको जोड़ने से हमे मिलता है 2+0+2+1= 5 और अगर साल की बात करे तो ये साल 21 व चल रहा है 2+1 = 3 होता है इसका मतलब ये होता है की ये साल 5 और 3 मूलांक वालो के लिए अच्छा है|
अगर बात करे हरनाज संधू की तो वो मूलांक 3 व्यक्ति है उनके लिए ये साल काफी महत्वपूर्ण और सफलता पूर्ण साबित हो सकता है और इसी साल उनको मिस यूनिवर्स के नाम से नवाजा गया है उनके जन्मतारीख के अनुसार ये सारे योग उनके लिए बहोत लकी साबित हुए और उनको अपने मेहनत के नतीजो का फल मिला है
दोस्तो आज हमने हरनाज संधू ( Harnaaz Sandhu ) के बारेमे जाना ऐसेही Numerology अंक ज्योतिष से related पोस्ट पढ़ने के लिए नोटिफिकेशन को allow कर दीजिये अगर आप को ये article पसंद आया है तो इसे शेयर जरुर करिए हम मिलेंगे आप को नए पोस्ट मे तब तक के लिए जय हिन्द जय भारत
पोस्ट को शेयर करे