Mulank 8 Ka Bhavishya 2022 मूलांक 8 का भविष्य 2022
हेल्लो दोस्तो स्वागत है आपका आज के ब्लॉग मे हम मूलांक 8 का भविष्य 2022 मे कैसा होगा उनके लिए ये साल कैसे रहेगा और 2022 उनके लिए कैसे जायेगा Mulank 8 Ka Bhavishya इस वर्ष कैसा रहेगा ये हम इस पोस्ट के माध्यम से डिटेल मे समझते है|
मूलांक 8 Mulank 8 का स्वामी ग्रह शनि (Saturn) होता है अगर आप किसी भी महिनेके 8,17,26 तारीख को जन्मे है तो आप मूलांक 8 के है शनि के कारन इन लोगो को जिवन मे बहोत संघर्ष करना पडता है
इन लोगो का स्वभाव शांत होता है लेकिन ये लोग थोडेसे क्रोधी स्वभाव के होते है इनका स्वभाव धीरगंभीर होता है मतलब ये अगर 4 लोगो मे भी रहेंगे तो मजाकिया स्वभाव वाले ये लोग रहेंगे तो भी इनके स्वभाव मे गंभीरता नजर आएगी ये लोग न्यायप्रिय होते है किसी भी बातो मे न्याय करना इन लोगो को बहोत अच्छा लगता है इन लोगो का मन सेवाभावी होता है
अगर हम मूलांक 8 के बारेमे और समझे तो ये बहोत कम बोलने वाले और काम से मतलब रखने वाले व्यावहारिक स्वभाव वाले होते है इनको टाइम पास करना अच्छा नही लगता है अगर ये कही काम करते है तो वह उन्हे काम करना पसंद होता है बल्कि बाते करना इनको कम ही पसंद होता है Mulank 8 वाले लोग किसी भी व्यक्ति को बहोत अच्छा जज कर सकते है कोनसा व्यक्ति कैसा होता है ये इन लोगो को पहचानना बहोत खूब आता है
मूलांक 8 वाले लोग बहोत जिद्दी स्वभाव के होते है और ये सुनते सबकी है पर करते अपने मन की है ये ये लोग बहोत महत्वकांशी होते है और बहोत जादा मेहनती स्वभाव के होते है ये लोग बडे-बडे काम करने मे सक्षम होते है और इनके विचार भी उच्च होते है जिवन मे इनको बहोत मुसीबतो का सामना करना पडता है पर ये उतनेही सक्षम होते है आइये जानते है की 2022 मूलांक 8 वाले लोगो के लिए कैसा होगा
मूलांक 8 का भविष्य 2022 / Mulank 8 In Hindi
Mulank 8 Ke Liye 2022 कैसा जायेगा ये जानने के लिए हमे साल के टोटल को देखना होता है जैसे 2022 का जोड़ आता है 2+0+2+2= 6 आता है 6 नंबर शुक्र का है जो प्यार को दर्शता है 8 अंक के लिए नंबर 6 बहोत अच्छा होता है और मूलांक 8 के लकी नंबर मे आता है
अंक 8 के लिए 6 अंक बहोत लकी और अत्यंत शुभ होता है इसलिए मूलांक 8 के लिए ये वर्ष सफलता से पूर्ण वर्ष हो सकता है मूलांक 8 के लिए इस साल अच्छी नौकरी या फिर goverment जॉब या फिर जॉब मे प्रमोशन के योग बन सकते है| मूलांक 8 के लिए इस वर्ष कोई नए काम की शुरुवात कर सकते है|
मूलांक 8 का करियर 2022 Mulank 8 Career
इस वर्ष आप का करियर बहोत अच्छा रहेगा अगर आप कही जॉब कर रहे है तो इस वर्ष उसी जॉब मे आप का प्रमोशन हो सकता है या आप जॉब की तलाश कर रहे थे तो आप को जल्द ही कोई अच्छा जॉब मिलने के योग बन रहे है
अगर आप कोई बिजिनेस कर रहे है तो बिजिनेस मे आप बहोत अच्छा कर सकते हो आप जो भी बिजिनेस करोगे उसमे आप को इस वर्ष काफी फायदा होगा और आप दिन दूगनी और रात चौगनी तर्रकी कर सकते है बस आप को अपनी मेहनत बरकरार रखनी है क्यों की आप लोगो को आसानीसे कुछ भी नही मिलता है मेहनत के बाद ही आप को सफलता मिलती है|
Mulank 8 Love Life
अगर बात करे मूलांक 8 Love Life के बारेमे तो इस वर्ष आप एक अच्छे रिलेशनशिप मे आओगे जो आप के लिए बेहतर साबित हो सकती है और हो सकता है की इसी वर्ष आप की शादी भी हो जाये कई लोग जो already रिलेशनशिप मे है वो इस वर्ष शादी कर सकते है अपनी लव रिलेशनशिप को बेहतर बनाने के लिए आप को शक या फिर अपने साथी के भरोसा करने की जरुरत होगी जिससे आप का लव रिलेशनशिप और बेहतर हो सकता है|
Mulank 8 Marriage Life
अगर आप की शादी हो चुकी है तो आप की इस वर्ष शादी शुदा जिंदगी काफी बेहतर होगी अगर आप को लंबे समय से शादी शुदा जिंदगीमे मे समस्या आ रही थी तो इस वर्ष वो दूर हो जाएगी और बच्चो का प्यार आप को मिलेगा जो बच्चे के चाह रखे हुए थे उनको बच्चे का प्यार नसीब हो सकता है इस वर्ष आप कही घुमने का प्लान अपनी फॅमिली के साथ बना सकते है|
- मूलांक 8 के लोगो को अपने नामांक को सही करना होगा जिससे उन्हे फायदा हो सके
- इस वर्ष आपको जादा से जादा नीले रंग का सफेद रंग का इस्तेमाल करना चाहिए बेहतर होगा की नील रंग के जादा से जादा कपडे पहनने की कोशिश करे
- इस वर्ष मूलांक 8 वाले लोगो को 6 नंबर का जादा से जादा इस्तेमाल करना चाहिए जैसे 6,15,24 तारीख को अपने महत्वपूर्ण काम करना चाहिए
- मूलांक 8 वाले लोग इस वर्ष 24 अंक को जरुर प्रयोग मे लाना चाहिए क्यों की इससे आपका कॉन्फिडेंस और उचा होगा और ये साल आपके लिए बहोत ही बेहतरीन जायेगा अगर आप को 24 नंबर के बारेमे डिटेल मे पढना है तो आप निचे दिए हुए पोस्ट को पढे
इसे पढे :- 24 अंक का महत्व जाने Numerology से
दोस्तो आजके article मे हमने मूलांक 8 का भविष्य 2022 Mulank 8 ka Bhavishya कैसा होगा ये जाना अगर आप को ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे अपने मित्रो और परिवार के लोगो के साथ जरुर शेयर करे और ऐसेही Numerology अंक शास्त्र के संबंधित पोस्ट पढने के लिए हमारे नोटिफिकेशन को allow कर सकते है|
पोस्ट को शेयर करे
मूलांक 8 के उपाय/Mulank 8 Ke Upay