HindiMe.Net-Review 2023 {हिंदी मे जानकारी|कमाई|फाउंडर}

हेल्लो दोस्तो स्वागत है आप का इस शानदार article मे आज के समय मे  Internet पर बहोत सी हिंदी वेबसाइट अग्रेसर हो चुकी है जब पहले ब्लॉगिंग सिर्फ इंग्लिश मे हुआ करती थी तब हिंदी वेबसाइट के बारेमे Google मे जादा ब्लॉग नही हुआ करते थे क्यो की हिंदी वेबसाइट के बारेमे लोगोका जादा झुकाव नही था लेकिन जब 2016 मे इंटरनेट सस्ता हो गया तो बहोत से लोगो ने हिंदी वेबसाइट बनाना शुरू कर दिया आज हम बात करेंगे Number 1 हिंदी वेबसाइट HindiMe.Net के बारेमे 

Hindi Me. Net अभी हिंदी की Best वेबसाइट है जिसके Founder है Chandan Prasad Sahoo है इन्होने इस वेबसाइट को 2016 मे शुरू किया था और धीरे-धीरे इन्होने इंटरनेट मे अपने मेहनत के बलबुतेपर वेबसाइट को शिखर पर पंहुचा दिया 

ऐसा नही है की उन्होने सिर्फ अपने अकेले के दमपर ये काम किया है क्यो की उनके साथ-साथ उनके सहकर्मी और दोस्त सबीना और प्रभंजन जिनका काफी बडा योगदान है ये सभी इस वेबसाइट पर regular काम करते है|

Hindi Me. Net बेसिकली एक Technology ब्लॉग है इसमे जो भी ब्लॉग लिखा जाता है वो काफी सरल शब्दो मे जैसे की लोग आसानीसे समझ पाए उसी तरह लिखा जाता है अभी वेबसाइट Multi niche  ब्लॉग लिखती है और उसपर रोज का 20,000 का ट्रैफिक आता है| 

Hindi Me. Net के Founder कोन है 
इस वेबसाइट के फाउंडर है चंदन प्रसाद साहू जो Basically संबलपुर Odisha से है इस वेबसाइट की स्थापना उन्होने फेब्रुआरी 2016 मे की थी इस वेबसाइट पर अभी फिलहाल 4-5 लोग काम कर रहे है चंदन साहू का Hindi Me. Net बनाने का उद्देश था की वो लोगो को सभी जानकारी pure हिंदी मे दे सके
  

Hindi Me.Net की जानकारी 

ये एक Technology ब्लॉग है और इसपर Multi Niche Content प्रस्तुत किया जाता है इसमे सभी लिखे हुए ब्लॉग पूरी डिटेल्स के साथ होते है और proper रिसर्च करके वेबसाइट पर ब्लॉग डाले जाते है ये सभी ब्लॉग बहोत ही सरल भाषा मे होते है उजर को जिस भी टॉपिक के बारे मे जानना होता है उसे यहासे पूरी जानकारी मिल जाती है|  

HindiMe. Net Blog की Traffic 

अभी वेबसाइट पर एक अच्छा खासा ट्रैफिक आ रहा है जो काफी बेहतर है बात करे इसके दिन के ट्रैफिक के बारे मे तो रोज इसपर 20,000 का ट्रैफिक आता है और महीनेका इसपर 30 लाख से जादा का ट्रैफिक आता है| 

hindime.net

HindiMe. Net ब्लॉग की कमाई 

हिंदी मे. नेट ब्लॉग पर एक अच्छा खासा ट्रैफिक आता है इस पर रोज 20,000 विजिटर्स आते है जैसे की ब्लॉग technology के साथ-साथ अलग-अलग niche मे article लिखते है जिस कारन महिनेके इस वेबसाइट पर 30 लाख से जादा लोग विजिट करते है ये एक बहोत ही पॉपुलर ब्लॉग है जिस कारन इस वेबसाइट पर इतना जादा ट्रैफिक आता है 

अगर बात करे इसके कमाई की तो ट्रैफिक के अनुसार ये ब्लॉग 6000 डॉलर्स से जादा की कमाई कर रहा है अगर रुपये मे बात करे तो 5 लाख के तकरीबन होता है|

HindiMe. Net ब्लॉग Full Information 

Website Name HindiMe. Net
Founder Chandan Sahoo Prasad
Founded Year  2016
Employees  4-5
Industry  Technology & Computers
Global Rank 29,372
Country Rank   2,224
Category Rank 46
Total Visits  3.0 m 
Bounce Rate  74.29%
Income 5 Lakh      

दोस्तो आप ने आज HindiMe. Net के वेबसाइट ओनर कमाई इन सभी चीजो के बारे मे विस्तार से जाना अगर आप को ये article अच्छा लगा हो तो आप अपनी राय निचे comment मे जरुर रखे हम आप के कमेंट का रिप्लाई जरुर देंगे धन्यवाद  


Leave a comment