Mulank 7 Ka Bhavishya 2023/मूलांक 7 का भविष्य 2023

साल 2023 मे हम सभी अपना-अपना भविष्य जानना चाहते है आज बात करेंगे 7 Number Numerology Prediction याने Mulank 7 ka Bhavishya के बारेमे कैसा रहेगा अंक 7 के लिए 2023 जानने के लिए article को पूरा पढ़ते रहिये

Mulank 7 ka Bhavishya,7 Number Numerology Prediction,कैसे होते है मूलांक 7 वाले लोग
www.saaysparag.com


7 Number Numerology Prediction

 

साल 2023 का अगर टोटल किया जाये तो वो आता है 2+0+2+3=7 नंबर पर 7 नंबर के लिए ये वर्ष बेहद खास रहने वाला है क्यो की ये वर्ष भी 7 नंबर का है इस वर्ष आप का प्रभाव देखा जा सकता है आप लोगो के चर्चा मे रहेंगे लोग आप से बात करना चाहेंगे लोगो की निगाहे आप पर रहेंगी आप को यश मिलने के पुरे पुरे चांसेस बने रहेंगे इस वर्ष आप को आर्थिक लाभ होनेके योग बने हुए है


7 Number Numerology Carrier


इस वर्ष आप जिस फील्ड मे रहेंगे आप का carrier बहोत उचाईया छु सकता है नौकरी मे आप को प्रमोशन मिलने के चांसेस बने हुए रहेंगे नई-नई Opportunities आप को इस वर्ष मिल सकती है अगर आप क्रिएटिव फिल्ड से है तो ऐसे लोगो के लिए भी ये वर्ष बहोत ऊचाईया छू सकता है फिल्म स्टार या फिर कला के क्षेत्र से जो भी लोग जुडे हुए है उनके लिए ये वर्ष बहोत अच्छा रहने वाला है

 

7 Number Numerology Love Life


मूलांक 7 के लिए ये वर्ष प्रेम के लये भी खास रहने वाला है अगर आप पहले से किसी रिलेशनशिप मे है तो आप का रिलेशन बहोत strong होने वाला है या आप शादी के बारेमे सोच रहे है तो आप शादी भी कर सकते है

अगर आप सिंगल है तो इस वर्ष आप के लाइफ मे किसी ना किसी व्यक्ति की एंट्री होने वाली है आप के प्रति उस व्यक्ति का काफी झुकाव रहेगाऔर आप उस व्यक्ति को डेट कर सकते है

 

7 Number Numerology Remedies

 

इस वर्ष आप को जादा से जादा ग्रीन कलर का उपयोग करना चाहिए ये आप के लिए बेहद शुभ होगा उसके बाद आप सफेद और नारंगी और निले रंग का भी इस्तेमाल कर सकते है  

इस वर्ष आप को अपने important काम 7,16,25,1,10,19,28,2,11,20,29 ये तारीख को करना चाहिए ये सभी तारीखे आप के लिए लकी है इस दिन आप कोई भी महत्वपूर्ण काम करेंगे तो उसमे यश मिलने के पुरे आसार बने रहेंगे

इस वर्ष आप को शिव जी के मंदिर मे जरुर जाना चाहिए और किसी तीर्थक्षेत्र या धार्मिक स्थान पर जरुर जाना चाहिए ये भी आप के लिए बहोत बेहतरीन होने वाला है

नंबर 7 को इस वर्ष मेडिटेशन जरुर करना चाहिए अगर हो सके तो आप को योगा जरुर करना चाहिए इससे आप का माईड भी अच्छा रहेगा

 

कैसे होते है मूलांक 7 वाले लोग
ये लोग Imaginative होते है पर कभी कभी ये लोग किसी भी निर्णय को अपने दिल से सोचते है जिसका इन लोगो को खामियाजा भुगतना पड सकता है मूलांक 7 वाले लोग जल्दी किसी पर भी विश्वास कर लेते है इससे इन्हे जिंदगीमे धोके मिलते रहते है और इनका वैवाहिक जीवन भी उतना अच्छा नही होता है|
वैवाहिक जीवन मे इनको समस्या आती है या बहोत अच्छा नही होता है कई बार तो इनकी शादी भी टूट जाती है दोस्तो से भी इन लोगो को धोका मिलता है इन लोगो की Imagination की पॉवर इतनी Strong होती है की ये लोग भविष्य मे होने वाली घटनाओ को Imagine कर सकते है इन लोगो की तार्किक शक्ति बहोत अच्छी होती है
अगर ये लोग एक बार गलत काम मे करने लगे तो उसके अधीन हो जाते है बुरी संगत मे फस जाते है ये लोग स्वभाव से थोडे मुडी होते है ये लोग कठिन से कठिन परिस्थिति मे भी अपना काम शांति से करते है ये लोग आर्थिक मामलो मे लकी होते है इनको आर्थिक फयदा बहोत मिलता है ये लोग जिंदगीमे जल्दी ही तरक्की करते है ये लोग किसी भी क्षेत्र मे जाये वह इनका नाम जरुर होता है
 

 

Leave a comment